• 28 Apr, 2025

चुनावी जांच, 41 करोड़ की रिकार्ड जब्ती , व्यापारी ज्यादा फंसे...

चुनावी जांच, 41 करोड़ की रिकार्ड जब्ती , व्यापारी ज्यादा फंसे...

• विधानसभा चुनाव- नवंबर की शुरूआत तक 10 करोड़ से ज्यादा कैश जब्त • त्यौहारी सीजन में इस तरह की जांच से व्यापारी भी परेशान.. • 2018 में दोनो चरणों के मतदान खत्म होने तक हुई थी कुल 15 करोड़ की जब्ती

रायपुर। चुनाव के पहले निगरानी दलों ने एक नवंबर बुधवार को दुर्ग रेलवे स्टेशन पर एक किलो सोना बरामद किया। इससे ठीक पहले दुर्ग से ही 33 लाख रुपये से ज्यादा केश की जब्ती हुई थी।  आंकड़ों की जुबानी इसे देखें तो निगरानी दलों की कार्रवाइयों से व्यापारी वर्ग ही सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। 
    राज्य में विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आदर्श आचार संहिता के प्रभावित होने के बाद से 30 अक्टूबर तक की स्थिति में 41 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध धनराशि और वस्तुएं जब्त की गई हैं। कहा गया है कि इसमें दस करोड़ 41 लाख रुपये की नगद राशि भी शामिल है।  जबकि इससे पहले के चुनाव 2018 के समय इलेक्शन के दौरान ही 15 करोड़  रुपये की ज्वेलरी, शराब और अन्य वस्तुएं जब्त की गई थीं। उस समय बताया गया कि उसमें कैश सिर्फ 4. 47 करोड़ रुपये था।  
   इधर चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद से नवंबर की पहली तारीख तक प्रवर्तन एजेंसियों ( इनफोर्समेंट एजेंसीज-ईडी ) द्वारा निगरानी के दौरान 33534 लीटर अवैध शराब जब्त की गई। बताया गया है कि इसकी कुल कीमत एक करोड़ रुपये है। सघन जांच अभियान के दौरान 14 करोड़ 82 लाख 76 हजार रुपये कीमत के 184 किलोग्राम से अधिक कीमती आभूषण तथा रत्न भी जब्त किये गए हैं। 

  • त्योहार के सीजन में ऐसी जांच से व्यापारी परेशान