झारखंड के इंजीनियर ने जलकुम्भी से बनाई ‘फ्यूजन साड़ी’
■ करीब 25 किलो जलकुम्भी से एक साड़ी तैयार होती है। ■ फ्यूजन साड़ी की कीमत दो से साढ़े तीन हजार रुपये के बीच रखी गई है। ■ इससे ‘बंगाल का आतंक’ मानी जाने वाली जलकुम्भी से तो निजात मिल ही रही है, साथ ही सस्टेनेबल फैशन को भी बढ़ावा मिल रहा है। ■ आज उनके साथ गांव की करीब 450 महिलाएं काम कर रही हैं। आमतौर पर तीन से चार दिन में ये विशेष साड़ी तैयार कर ली जाती है।