• 28 Apr, 2025

रायपुर
छ त्तीसगढ़ की वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव (19 साल) ने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता। ग्रीस में चल रहे जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने 49 किलोग्राम वजन वर्ग में खेलते हुए 73 किलोग्राम स्नैच और 83 किलोग्राम क्लीन एंड जर्क के साथ कुल 156 किलोग्राम वजन उठाकर रजत पदक अपने नाम किया। 
राजनांदगांव की रहने वाली ज्ञानेश्वरी छत्तीसगढ़ की पहली महिला वेटलिफ्टर खिलाड़ी है जिन्होंने इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मेडल हासिल किया । यह उनका इस साल का दूसरा मेडल है। इसके पहले खिलाड़ी ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता । छत्तीसगढ़ के वेटलिफ्टर अजयदीप सारंग अनीता शिंदे और किशोर साहू भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग ले चुके हैं लेकिन मेडल जीतने वाली ज्ञानेश्वरी पहली प्लेयर हैं।
कोच अजय लोहार ने बताया कि ज्ञानेश्वरी के पिता दीपक यादव एक इलेक्ट्रिशियन हैं। साथ ही वे खुद भी एक नेशनल लेवल प्लेयर रह चुके हैं । टूर्नामेंट के दौरान खिलाड़ियों की डाइट में लगभग ₹15000 तक खर्च हो जाते हैं। ऐसे में दीपक सुबह 8:00 बजे से रात 11:00 बजे तक मेहनत कर ज्ञानेश्वरी के डाइट के लिए रुपए जोड़ते थे ।

7 साल में 7 मेडल

{ 2018 स्कूल गेम्स सिल्वर
{ 2019 खेलो इंडिया सिल्वर
{ 2020 ओपन यूथ नेशनल 2 सिल्वर
{ 2021 इंटर यूनिवर्सिटी सिल्वर
{ 2022 जूनियर नेशनल सिल्वर
{ 2022 जूनियर इंटरनेशनल सिल्वर