• 28 Apr, 2025

युवाओ को मिला बड़ा अवसर ...

युवाओ को मिला बड़ा अवसर ...

● छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के शपथ के सात दिन बाद हुआ विभागों का बटवारा ... ● सीएम साय के पास परिवहन - आबकारी, साव को लोकनिर्माण, शर्मा को गृह, बृजमोहन को शिश्रा और ओपी चौधरी को वित्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंत्रियों के शपथ ग्रहण तो पहले  ही हो गया था पर विभागों को बटवारा नहीं हो पाया था। शपथ लेने के सात दिन बाद शुक्रवार 29 दिसंबर को सभी के विभाग भी तय कर दिये गए। इस बार खास बात यह रही कि एक तो शपथ के हफ्तेभर बाद तक मंत्रियों को  कामकाज के अपने विभागों का इंतजार करना पड़ा वहीं युवा चेहरों को मंत्रिमंडल में ज्यादा बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। 

      मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने परिवहन और आबकारी जैसे विभाग अपने पास ही रखे हैं। वहीं उपमुख्यमंत्री अरुण साव को लोकनिर्माण विभाव तो दूसरे उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा को गृह जैसे महत्वपूर्ण विभागों के जिम्मेदारियां सौंपी गईं हैं। इस तरह के विभाग बटवारे से यह  संकेत भी देने की कोशिश की गई है कि इन दोनों की ही भूमिका सरकार मेंबहुत महत्वपूर्ण होने वाली है। 

      इस वक्त सीएम साय की टीम में उनके स्वंय को मिला कर 12 मंत्री हैं। कहा गया है कि एक और मंत्री जरूरत पड़ी तो बनाए जाने की गुंजाइश बाकी रखी गई है।  कहा जा रहा के लोक सभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री अपने साथ एक और मंत्री को शामिल कर सकते हैं। सूत्रों के अनुसार तेरहवें मंत्री के लिए मई तक इंतजार करना पड़ सकता है। मंत्रियों के विभाग तय हो जाने के बाद अब उम्मीद की जा रही है नए सरकार के कामकाज में तेजी आएगी। 

विष्णुदेव साय- मुख्यमंत्री 
विभाग- सामान्य प्रशासन, खनिज साधन, ऊर्जा , जनसंपर्क, वाणिज्य ( आबकारी)  परिवहन विभाग

  • मोदी की गारंटी- भ्रष्टाचार विरोधी जीरो टालरेंस पालिसी के तहत एक सेल गठित किया जाएगा। मासिक ट्रेवलएलाउंस में कालेज-आने जाने के लिए राशि देंगे। 

अरुण साव- उपमुख्यमंत्री 
विभाग- लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विधि और विधायी कार्य, नगरीय प्रशासन

मोदी की गारंटी- दो साल के भीतर हर घर को पीने का पानी उपलब्ध कराएंगे, दिल्ली एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग-भिलाई का विकास होगा। 

विजय शर्मा- उपमुख्यमंत्री
विभाग- गृह एव जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी

मोदी की गारंटी -पीएम आवास योजना के लंबित 18 लाख घरों का निर्माण पूरा किया जाएगा। पीएससी घोटाले की जांच करवाई जाएगी। हर जिले में महिला थाने  बनेंगे।

बृजमोहन अग्रवाल
विभाग- स्कूल शिक्षा , उच्च शिक्षा, संसदीय कार्य धार्मिक न्यास एवं धर्मसव, पर्यटन एवं संस्कृति

  • मोदी की गारंटी- 57 हजार शिक्षकों की भर्ती, हर लोकसभा क्षेत्र में छग इंस्टीट्यूट बनेगा, पांच शक्तिपीठों को जोड़ेंगे।

रामविचार नेताम
विभाग- आदिम जाति, अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक विकास, कृषि विकास एवं किसान कल्याण।

  • मोदी की गारंटी- कृषक उन्नत योजना में 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी. 

दयाल दास बघेल
विभाग- खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग

  • मोदी की गारंटी- गरीब परिवार की महिलाओं को 500 रुपये में गैस सिलिंडर देंगे। धान उपार्जन केन्द्र बनाएंगे। 

केदार कश्यप
विभाग- वन जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास और सहकारिता विभाग

  • मोदी की गारंटी - तेन्दूपत्ता संग्रहण 5500 रुपये प्रति मानक बोरा करेंगे। 5 लाख वनाधिकार पट्टे देंगे। 

लखनलाल देवांगन
विभाग- वाणिज्य और उद्योग के अलावा श्रम विभाग

  • मोदी की गारंटी-  उद्यम क्रांति योजना में युवाओं को 50 फीसदी सब्सिडी के अलावा ब्याजमुक्त ऋण दिया जाएगा।

श्याम बिहारी जायसवाल
विभाग- लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा और बीस सूत्रीय कार्यक्रम

  • मोदी की गारंटी- आयुष्मान योजना में सालाना प्रति परिवार को दस लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देंगे।
     

ओपी चौधरी
विभाग- वित्त, वाणिज्य कर आवास एवं पर्यावरण, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी

  • मोदी की गारंटी- प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के समान डीए। चिटफंड में फंसी निवेशकों की राशि वापस दिलवाएंगे। 

लक्ष्मी रजवाड़े
विभाग- महिला एवं बाल विकास , समाज कल्याण विभाग

  • मोदी की गारंटी- महतारी वंदन योजना में विवाहित महिलाओं को 12 हजार सालाना देंगे। नमो पोषण भी शुरु होगा।

टंगराम वर्मा
विभाग- खेल कूद एवं युवा कल्याण , राजस्व एवं आपदा प्रबंधन

  • मोदी की गारंटी- जिला स्तरीय खेल अकादमियों की स्थापना, पांचों संभागों में बहु्द्देशीय स्टेडियम का निर्माण कराना। 

पहली बार हुआ जब जीतने के 26 दिन बाद मिले विभाग

इससे पहले भूपेश सरकार या रमन सरकार के कार्यकाल में सभी को जीतने के 6 से 10 दिनों के भीतर मंत्रिपद मिलते ही विभाग आवंटित कर दिये जाते थे। प्रदेश में पहली ही बार ऐसा हुआ कि विधायकों को जीत के बाद 26 दिनों तक लंबा इंतजार करना पड़ा था। 

  • एक नज़र में -
    • 03 दिसंबर - चुनाव परिणाम  आए और भाजपा में 54 सीटों पर जीत  हासिल किया
    • 10 दिसंबर- सात दिन बाद विधायक दल का नेता विष्णुदेव साय को चुना गया
    • 13 दिसंबर - सीएम विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव और विजय शर्मा को शपथ दिलाई गई। 
    • 22 दिसंबर- मंत्रिमंडल के 9 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई। एक मंत्री को रोका गया।
    • 29 दिसंबर- साय सरकार के मंत्रियों में विभाग का बटवारा किया गया  । 

नये चेहरों पर विश्वास

साय मंत्रिमंडल में पहली बार विधायक बने नेताओं पर अधिक विश्वास जाहिर करते हुए उन्हें महत्वपूर्ण पोर्टफोलियों दिये गए हैं। अरुण साव, विजय शर्मा, ओपी चौधरी, लक्ष्मी रजवाड़े, टंक राम वर्मा को पहली ही  बार में बड़े पद दिये गए हैं। वहीं दूसरी बार विधायक बने लोगों में से पहली बार मंत्री बने श्याम बिहारी को स्वास्थ्य और लखनलाल को उद्योग देकर पार्टी ने सीधा संकेत दिया है कि यह पीढ़ी परिवर्तन का दौर है।