नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सियासी उथल-पुथल हो या समलैंगिक विवाह से जुड़ा मामला, ताबड़तोड़ फैसले देने वाले भारत के मुख्यन्यायधीश सीजेआई धनंजय यशवंत चन्द्रचूड़ तो सुप्रीम कोर्ट के आसन पर नज़र आते ही हैं पर भारत के मु्ख्य न्यायाधीश का दफ्तर कैसा है और वह कैसे काम करते हैं यह उत्सुकता बरकरार है। सीजेआई डिजिटल वर्किंक के बड़े समर्थक बताये जाते हैं जो उनके दफ्तर और काम काज के तरीकों से समझ में आता है। एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के अनुसार सीजेआई ने अपने दफ्तर को भी पेपर लेस बना रखा है। उनकी मेज के एक कोने में अन्य गजेट के साथ एक डेस्क टॉप भी मौजूद है। चैनल से बातचीत में उन्होंने बताया- हमारी सभी फाइल्स ई फाइल्स हैं। लैपटॉप और कम्प्यूटर का इस्तेमाल बहुत आसान है। वे कहते हैं कि वे खुद ही अपने ई-मेल्स के जवाब देते हैं और केस फाइल्स पर काम करते हैं। |
- यौन उत्पीड़न से बचाने इंस्टाग्राम ने की नई शुरुआत
- अंतरंग तस्वीरें स्वतः ही धुंधली हो जाएंगी
लंदन। सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम ने युवाओं की सुरक्षा के लिए नई पेशकश की है। इंस्टाग्राम ने कहा है कि वह युवा लोगों की सुरक्षा और यौन उत्पीड़न से निबटने के लिए नये उपाय कर रहा है। जिसमें एक ऐसी सुविधा भी शामिल है जो सीधे संदेशों ( डीएम ) में नग्नता को स्वतः ही धुंधला कर देगी। सोशल मीडिया मंच ने गुरुवार 11 अप्रैल को एक ब्लाग पोस्ट में कहा कि यौन घोटालों और छवि दुरुपयोग के विभिन्न रूपों से लड़ने और अपराधियों किशोरों से संपर्क करना कठिन बनाने के लिए अपने अभियान के तहत इन सुविधाओं का परीक्षण कर रहा है। यौन उत्पीड़न या सेक्सटॉर्शन में किसी व्यक्ति को स्पष्ट तस्वीरें ऑन लाइन भेजने के लिए राजी करना और फिर पीड़ित को पैसों के लिए या यौन संबंधों में शामिल नहीं होने पर तस्वीरों को सार्वजनिक करने की धमकी देना शामिल है।
आलोचना का भी सामना करना पड़ा थाः- इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया कंपनियों को युवाओं की सुरक्षा के लिए पर्याप्त कदम नहीं उठाने को लेकर आलोचना का भी सामना करना पड़ा था।
भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ सुनील कुमार को वित्तीय अनियमितताओं में कथित संलिप्तता के आरोप में गुरुवार 11 अप्रैल को रायपुर छ्त्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अफसर ने यह जानकारी दी। भोपाल के पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा ने बताया कि डॉ सुनील कुमार को रायपुर से गिरफ्तार किया गया । मप्र के मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा जांच के आदेश दिये जाने के बाद तीन मार्च को डॉ. कुमार और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। विश्व विद्यालय के रजिस्ट्रार मोहन सेन की शिकायत के आधार पर गांधी नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी का कथित लाभार्थी मयंक कुमार था उसने नर्मदापुरम जिले के सोहागपुर स्थित एक दलित संघ भी शामिल था। प्राथमिकी के अनुसार आरोपी कथित तौर पर 19.48 करोड़ रुपये निजी खातों में स्तांतरित करने और धोखाधड़ी से 25 करोड़ रुपये की चार सावधि जमा सर्टिफिकेट ( एफडी)बनाने में शाामिल थे। अधिकारी ने बताया धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश के लिए भारतीय दंड संहिता की धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। |
- 1993 मुंबई बम धमाकों के आरोपी छोटा शकील की गोली मार कर हत्या
कराची। 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी और भारत के मोस्ट वांटेड छोटा शकील कराची में मारा गया। उसे अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की गई है। छाटा शकील अंडर वर्ल्ड डॉन दाउद ब्राहम का दाहिना हाथ माना जाता था। बताते चलें कि पिछले लगभग एक साल में पाकिस्तान में 21 से ज्यादा भारत विरोधी मारे गए हैं। छोटा शकील पर मुंबई बम कांड में साजिश को अंजाम देने और अभिनेता संजय दत्त को सबसे घातक हथियार एके-47 उपलब्ध कराने के संगीन आरोप लगे थे। कहते हैं कि छोटा शकील ने ही एक अन्य दुर्दांत अंडर वर्ल्ड डॉन छोटा राजन पर जानलेवा हमला भी करवाया था जो कि दाउद का दुश्मन समझा जाता था। उस हमले में राजन बाल-बाल बच गया था।
- अमेरिकी एजेंसियों को भी थी तलाश-
छोटा शकील को अमेरिकी एजेंसियों ने भी प्रतिबंधित और आतंकी घोषित कर दिया था। दाउद अब्राहम यानी डी कंपनी का सारा काला कारोबार भी कहा जाता है कि छोटा शकील ही संभाल रहा था। राजन के अलग होने के बाद मैच फिक्सिंग, सट्टे बाजी और हवाला से लेकर आपराधिक समूह के रोजाना के काम यही देख रहा था। महाराष्ट्र पुलिस की तहकीकात की यदि मानें तो शकील का सीधा संबंध पाकिस्तान खुफिया एजेंसी - इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) से हो गया था। सबूत मिले थे कि वह उसी के इशारे पर काम किया करता था। 1993 में मुंबई में किए गए जबर्दस्त बम धमाकों के बाद से शकील ने पाकिस्तान में आईएसआई के संरक्षण में शरण ले रखी थी।
कोलकाता।बांग्लादेश की सत्तारूढ़ पार्टी आवामी लीग के सांसद अनवारुल अजीम अनवर के अमरीकी दोस्त ने ही उसकी हत्या के लिए कथित रूप से पांच करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। प. बंगाल सीआईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुरुआती जांच के आधार पर गुरूवार 23 मई को यह खुलासा किया है । ज्ञात हो कि 13 मई को कोलकाता से लापता हुए अनवर की हत्या के मामले में बांग्लादेश की पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीआईडी के आई जी अखिलेश चतुर्वेदी ने बुधवार को बताया कि पुलिस के पास बांग्लादेशी सांसद अनवर की हत्या को लेकर विश्वसनीय इनपुट थे लेकिन उनका शव अब तक बरामद नहीं हुआ है। सांसद अनवर अपने इलाज के लिए 12 मई को कोलकाता पहुंचे थे। बांग्लादेश के गृहमंत्री असदुज्जमां ने बुधवार को सांसद अनवर की हत्या हो जाने की पुष्टि की थी। |
- महाराष्ट्र के रसायन कारखाने में बायलर फटा 8 लोगों की मौत, 62 घायल ..
मुंबई। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के डोम्बीवली में एक रसायन कारखाने में गुरुवार को विस्फोट हो गया जिससे वहां भीषण आग लग गई । इस दुर्घटना में दो महिलाओं सहित 8 लोगों की मौत हो गई। कुल 62 लोग घायल बताये गए हैं। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र के फेस-2 के एम्बर केमिकल फैक्ट्री के बायलर में विस्फोट होने से आग लगी जिससे मौके पर ही 2 लोगों की मौत हो गई। घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की घायलों का उपचार का खर्च सरकार वहन करेगी। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई गई है। वहीं ठाणे नगर निकाय के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने कहा है कि विस्फोट अमुदान रसायन कारखाने में दोपहर करीब 1.40 मिनट पर हुआ और इससे लगी आग आसपास के तीन चार कारखानों में फैल गई और दूर से ही गहरे काले धुंए का गुबार देखा जा सकता था। इससे बाद फौरन आठ दमकल गाड़ियां घटना स्थल के लिए रवाना किए गए। उधर एक चश्मदीद ने बताया कि घमाका इतने जोर का था कि उसकी आवाज़ एक किमी दूर तक सुनी गई। - आठ लोगों को बचाया गया-
उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और कहा कि यह बेहद दुखद घटना है। बताया कि परिसर में फंसे आठ 8 लोगों को बचा लिया गया है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है साथ ही और अधिक एम्बुलेंस तैयार रखे गए हैं। नेशनल डिसास्टर रिलीफ फोर्स (एनडीआरएफ) टीडी आर एफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है। घटना के कारणों की जांच की जाएगी।
बेंगलुरू। जद एस के संस्थापक और देश के पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा ने पोते प्रज्ज्वल रेवन्ना को चेतावनी दी कि वह फौरन देश लौटे और पुलिस के सामने सरेंडर कर यौन शोषण में उसके खिलाफ चल रही जांच का सामना करे।देवेगौड़ा ने जोर देकर कहा कि इस मामले में उनकी या उनके परिवार की ओर से कोई हस्तक्षेप नहीं किया जाएगा। 92 वर्षीय देवेगौड़ा ने कहा कि इस वक्त मैं सिर्फ एक ही काम कर सकता हूं कि मैं प्रज्ज्वल को कड़ी चेतावनी दे सकता हूँ और उससे कह सकता हूँ कि वह जहां भी है वहां से स्वदेश लौटकर पुलिस के सामने समर्पण कर दे। कहा कि उन्हें खुद के कानूनी प्रक्रिया के अधीन करना चाहिए यदि ऐसा नहीं किया गया तो प्रज्ज्वल को परिवार से अलग कर दिया जाएगा।
देवेगौड़ा ने कहा यह अपील नहीं है चेतावनी है- उन्होंने कहा कि यदि उसने इस चेतावनी पर ध्यान नहीं दिया तो उसे मेरे और परिवार के क्रोध का सामना करना पड़ेगा। कानून का काम है कि वह उन पर लगे आरोपों पर ध्यान देगा लेकिन परिवार की बात नहीं सुनने पर उसका सम्पूर्ण अलगाव सुनिश्चित किया जाएगा। यदि उसके मन में मेरे लिए कोई सम्मान बचा है तो उसे फौरन ही लौटना होगा। मेरे मन में सिर्फ पीड़ित के लिए न्याय की उम्मीद ही शेष है। |