(1) लद्दाख को मिले राज्य का दर्जा,माइनस 15 डिग्री में वांगचुक उपवास पर बैठे...
लद्दाख। जम्मू-कश्मीर के साये में सांस लेते लद्दाख को मुक्ति तो मिली है पर वहां अलग राज्य की मांग जोर पकड़ रही है। इसको लेकर मशहूर इन्नोवेटर सोनम वांगचुक माइनस 15 डिग्री तापमान में जो हाड़ कपा दे रही है खुले आसमान के नीचे 21 दिनों के उपवास पर बैठ गए हैं।
उनकी मांग है कि केन्द्र जल्द से जल्द लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा दे या उसे विधानसभा के साथ केन्द्र शासित प्रदेश बनाए। इसके अलावा यहां छठी अनुसूची लागू करने की भी मांग हो रही है। पत्रकारों से बातचीत में सोनम वांगचुक ने बताया कि यदि केन्द्र सरकार लद्दाख के लोगों से किये गए वादे पूरे नहीं करती तो आंदोलन बेमियाद चलेगा। सब जानते हैं कि लद्दाख पहले जम्मू-कश्मीर राज्य का हिस्सा रहा है। पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के बाद लद्दाख बिना विधानसभा वाला केन्द्र शासित प्रदेश बन गया है।
- कहा लोगों के अधिकारों के लिए संविधान की छठी अनुसूची लागू हो--
अनुच्छेद 370 हटने के बाद राज्य का दर्जा मिलने के अलावा राज्य के तीन लाख लोगों की अन्य मांगें भी हैं।
- इको -सेंसिटिव क्षेत्र और आदिवासी लोगों की सुरक्षा के लिए अनुच्छेद 244 की छठी अनुसूची लागू हो। इससे स्थानीय लोगों के अधिकार सुरक्षित होंगे।
- छठी अनुसूची से विधायी, न्यायिक और प्रशासनिक अधिकार मिलते हैं।
- अनुच्छेद 371 में राज्य को विशेष सुविधाएं मिलती हैं। लद्दाख के लोग इसकी भी मांग कर रहे हैं।
(2) अगले सत्र से उच्च शिक्षा संस्थानों का ग्रेडिंग सिस्टम खत्म होगाः प्रो. सहस्रबुध्दे
नई दिल्ली। देश के उच्च शिक्षण संस्थानों को नैक की ओर से मिलने वाला ग्रेडिंग सिस्टम अगले सत्र 2024 -25 से खत्म हो जाएगा। इसके स्थान पर केवल दो किस्म के संस्थान होंगे, मान्यता प्राप्त और गैरमान्यता प्राप्त। नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रेडिशन काउंसिल ( नैक ) की कार्यकारी परिषद और नेशनल बोर्ड एक्रेडिशन के चेयरमैन प्रो अनिल सहस्रबुद्धे ने एक अखबार के एजुकेशन कान्क्लेव में यह जानकारी दी।
एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट सिस्टम पर उन्होंने कहा कि जिस तरह सामान्य बैंक लक्ष्मी (धन) का बैंक है वैसे ही एकेडमिक बैंक सरस्वती( विद्या ) का बैंक है। हम अपने जीवन में जो भी विद्या हासिल करते जाएंगे उसका क्रेडिट वहां जमा होता जाएगा और इसका अकाउंट नंबर अपार आईडी के रुप में होगा।
- आईआईटी में दाखिला नहीं मिला तो आप लूजर नहीं है- प्रो. बैनर्जी
आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बैनर्जी ने कहा कि कोई छात्र जेईई के जरिए आईआईटी में दाखिला हासिल नहीं कर पाता तो वह लूजर नहीं है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी चयन प्रक्रिया लाखों मे से शीर्ष के कुछ हजार छात्रों को ही आईआईटी में दाखिला दे पाती है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि जो दाखिला हासिल नहीं कर पाए वे कम प्रतिभाशाली हैं।
(3) ऋषि सुनक ने खालिस्तान समर्थकों के 300 खाते सीज किए , 100 करोड़ जब्त...
लंदन। ब्रिटेन में ऋषि सुनक सरकार ने भारत विरोधी खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। खालिस्तान फंडिंग नेटवर्क की कमर तोड़ने के लिए बनाई गई विशेष टास्क फोर्स ने खालिस्तान समर्थकों के 300 से ज्यादा बैंक अकाउंट सीज कर लगभग 100 करोड़ रुपये की रकम जब्त की है। टास्क फोर्स ने इन सभी बैंक अकाउंट से कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड को हुए संदिग्ध ट्रांस्जेक्शन को ट्रैक किया था। सूत्रों के अनुसार खालिस्तान समर्थक सिख फॉर जस्टिस ( एसएफजे) के अकाउंट में 20 करोड़ रुपये सीज किए गए हैं। एसएफजे ने स्कॉटलैंड में खालिस्तान के समर्थन में रेफरेंडम के लिए रकम जमा की थी।
- ब्रिटिश टास्क फोर्स की वॉच लिस्ट में पांच हजार से ज्यादा अकाउंट्स
सूत्रों के अनुसार पिछले साल गठित ब्रिटिश टास्क फोर्स की वॉच लिस्ट में पांच हजार से ज्यादा बैंक अकाउंट हैं। टास्क फोर्स ने इन अकाउंट्स को दो तरह से बांटा है। पहला वह अकाउंट जो घोषित तौर पर खालिस्तानी नेताओं के हैं और
दूसर वह अकाउंट्स जो खालिस्तान समर्थकों के हैं। बैंक अकाउंट्स में एक बार में पचास हजार से ज्यादा का ट्रांजेक्शन होने पर डिटेल निकलवाई जाती है।
- असमः खालिस्तानी अमृतपाल सिंह की जेल में मोबाइल मिले , अफसर अरेस्ट ...
गुवाहाटी। खालिस्तान समर्थक और वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की जेल से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, ब्लू टुथ, सिमकॉर्ड, स्पाई कैमरे और पेन ड्राइव्स जब्त किये गए हैं। इस सिलसिले में डिब्रूगढ़ जेल में एक अफसर को गिरफ्तार किया गया है। अमृतपाल सिंह डिब्रूगढ़ जेल में बंद है।
(4) महिला दिवस पर गैस सिलिंडर 100 रुपये सस्ता
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की आधी आबादी को महंगाई को राहत देते हुए घरेलू एलपीजी के सिलिंडर की कीमत में 100 सो रुपये की कटौती की घोषणा की है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये इस फैसले की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा है कि महिला दिवस पर हमारी सरकार ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में सौ रुपये की छूट देने का फैसला किया है। कहा कि इससे देशभर के लाखों परिवारों का वित्तीय बोझ कुछ कम हो जाएगा। विशेष रुप से नारी शक्ति को इसका लाभ होगा। रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर , हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई व एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी सोशल मीडिया पोस्ट में महिलाओं को बधाई दी है।
- उज्ज्वला लाभार्थियों को अब चार सौ रुपये की सब्सिडी-
पीएम मोदी की घोषणा के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को 300 रुपये की जगह अब चार 400 रुपये प्रति सिलिंडर की छूट मिलेगी। इस घोषणा से एक दिन पहले ही केन्द्रीय मंत्रीमंडल ने उज्ज्वला योजना के तहत मिलने वाली प्रति सिलिंडर 300 रुपये की सब्सिडी को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने की मंजूरी दी थी। सरकार के आंकड़ों के मुताबिक देशभर में इस योजना के 10.27 करोड़ लाभार्थी हैं।
(5) गढ़चिरौली में 36 लाख के ईनामी चार नक्सली ढेर
राजनांदगांव। गढ़चिरौली पुलिस ने मंगलवार 19 मार्च को मुठभेड़ में 36 लाख के चार ईनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बताया गया है कि इनमें 2 तो डीवीसी सदस्य और 2 प्लाटून सदस्य थे। मुठभेड़ के बाद फोर्स ने मौके से एक एके -47 और एक कार्बाइन सहित 2 पिस्टल और बड़ी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किये हैं।
गढ़चिरौली एसएसपी यतीश देशमुख ने बताया कि रेपनपल्ली के कोलामरका पहाड़ी में नक्सलियों के एकत्र होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद 19 मार्च की सुबह सी-60 फोर्स को इलाके में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया। नक्सली इलाके में बड़ी वारदात के इरादे से घुसे थे जिन्होंने जवानों को देखते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फोर्स की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई और घंटे भर चली जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से भाग निकले। हालांकि पुलिस ने बाद में आसपास के इलाके का सर्च किया जिसमें चार नक्सलियों के शव बरामद किये गए। मारे गए नक्सलियों की पहचान डीवीसी मेंबर वर्गीस, पोडियम पांडु उर्फ मंगलू सहित प्लाटून सदस्य कुरसांग राजू और कुमेट्टा वेंकटेश के रूप मे की गई है। बताया गया कि ये सभी नक्सली तेलंगाना कमेटी के हैं जो तेलंगाना से गढ़चिरौली किसी वारदात की योजना के लिए पहुंचे थे। फोर्स आसपास के हिस्से में सर्च ऑपरेशन चला रही है।
बताया गया है कि नक्सलियों की संख्या 15 के आसपास थी। जिमलगट्टा अनुमंडल के अंतर्गत आने वाले रेपनपल्ली से 5 किमी दूर दक्षिण -पूर्व में स्थित कोलामर्का पहाड़ के वनक्षेत्र इलाके में माओवादी विरोधी अभियान शुरु किया गया है। पुलिस के अनुसार इस क्षेत्र में में 19 मार्च की सुबह नक्सली घात लगाकर बैठे थे। करीब एक घंटे तक चले मुठभेड़ में पुलिस का बढ़ता दबाव देखकर नक्सली जंगल का लाभ उठाकर भाग निकले । बाद में इलाके से चार नक्सलियों के शव भी बरामद हुए , पुलिस के अनुसार वहां मुठभेड़ के समय नक्सलियों की संख्या 15 के आसपास रही होगी।
(6) सीबीएसईः तीसरी से छठी कक्षा के लिए नया कोर्स
- अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों में इस बार कोई बदलाव नहीं --
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी) एक अप्रैल से शुरू हो रहे शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए तीसरी से छठी कक्षा को लेकर नया पाठ्यक्रम और पुस्तकें जारी करेगी। अन्य कक्षाओं के पाठ्यक्रम और पाठ्य पुस्तकों में कोई बदलाव नहीं होगा। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड( सीबीएसई) ने संबध्द स्कूलों में भेजे एक पत्र में कहा है कि एनसीईआरटी के निदेशक (शैक्षणिक) जोसेफ इमेनुएल ने सूचित किया है कि तीसरी से छठीं कक्षा तक के लिए नए पाठ्यक्रम और पाठ्यपुस्तकों का काम हो रहा है और जल्द ही ये जारी की जाएंगी। छठीं कक्षा के लिए ब्रिज कोर्स और तीसरी कक्षा के लिए संक्षिप्त दिशानिर्देश एनसीईआरटी द्वारा तैयार की ही जा रही है ताकि छात्रों को नई शैक्षणिक व्यवस्था और नए पाठ्यक्रण ढांचे 2023 के अनुरूप आगे के अध्ययन में सुगमता हो। एनसीईआरटी से सामग्री प्राप्त हो जाने के बाद ये सभी स्कूलों को ऑनलाइन भेजी जाएंगी।
( 7) पढ़े -लिखे बेरोजगार युवा 22 साल में 12.5 फीसदी बढ़े-
नई दिल्ली। भारत में तेजी से बढ़ती कामकाजी आबादी के लिए टेक्नॉलॉजी के बजाय अगले दस साल तक श्रम आधारित रोजगार का इंतजाम जरूरी है। इंटरनेशनल लेबर ऑर्गेनाइजेशन (आईएलओ) और इंस्टीट्यूट ऑफ ह्यमुन डेवलपमेंट की इंडिया एम्प्लायमेंट रिपोर्ट 2024- यूथ एजुकेशन, एम्प्लायमेंट एंड स्किल्स के मुताबिक भारत के वर्क फोर्स में सालाना 70 स 80 लाख युवा जुड़ रहे हैं। इसके बाद भी कुल बेरोजगारों में अब भी युवाओं की हिस्सेदारी अब भी 83 प्रतिशत है। इसके अलावा बीते 22 साल में पढ़े-लिखे बेरोजगार युवा 12 फीसदी बढ़े हैं।
- देश की कामकाजी आबादी अब 63 फीसदी -
आईएलओ के मुताबिक साल 2011 में भारत में कामकाजी आबादी 59 फीसदी थी, जो 2021 में 63 फीसदी हो गई। अध्ययन के बाद कहा गया है कि अगले 15 बरसो तक कमोबेश यही स्थिति बने रहने के आसार हैं। भारतीय लेबर मार्केट में जेंडर गैप ज्यादा है। कुल कामकाजी आबादी में महिलाओं की हिस्सेदारी 2022 में सिर्फ 32.8 फीसदी थी और जो पुरुषों की तुलना में करीब दो से तीन गुना कम है।
(8) केन्द्रीय विद्यालय में एक अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया...
रायपुर। नया शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केन्द्रीय विद्यालय में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक 1 अप्रैल से शुरू होने वाली है। कक्षा एक में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन किये जाएंगे। कक्षा से 2 से 12 ( ग्यारहवीं ) को छोड़कर के लिए प्रवेश फार्म ऑफ लाइन मोड में भरे जाएंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में कुल 37 केन्द्रीय विद्यालय हैं। इनमें कक्षा पहली में प्रवेश के लिए बढ़ी संख्या में आवेदन किये जाते हैं।
रायपुर में तीन केन्द्रीय विद्यालय यानी केवी हैं। डब्ल्यूआरएस स्थित केवी -1 की सीटों में कक्षा एक की सीटों की संख्या अधिक है। इसलिए इसकी डिमांड भी ज्यादा रहती है। यहां दो शिफ्टों में कक्षाएं लगती हैं। दोनों शिफ्टों में कक्षा पहली में 160-160 यानी कुल 320 सीटें हैं। डीडी नगर स्थित केन्द्रीय विद्यालय में कक्षा पहली में 160 सीटें हैं। ऑन लाइन आवेदन वेबसाइट -kvsonlineadmissiom.kvs.gov.in से किये जा सकते हैं।
कक्षा एक के लिए 15 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन प्रवेश के संबंध में जारी की गई सूचना के मुताबिक केवीएस में कक्षा एक मे प्रवेश के लिए एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन किये जा सकेंगे। कहा गया है कि पहली चयन सूची 19 , दूसरी 29 अप्रैल और तीसरी लिस्ट 8 मई को जारी की जाएगी। |