• 28 Apr, 2025

सार समाचार

सार समाचार

  • mn3.jpgबालको चिमनी हादसा, पांच आरोपियों पर केस चलेगा
  • इनमें तीन चीन के रहने वाले हैं, चालीस लोगों की हुई थी मौत

 

बिलासपुर।  चर्चित बालको चिमनी हादसे में तीन चीनी अफसरों समेत पांच लोगों की उन पर मुकदमा नहीं चलाने की याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी। पांचों ने निचली अदालत द्वारा विभिन्न धाराओं के तहत आरोप तय करने को चुनौती दी थी। 
चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सिंगल बेंच ने याचिकाएं खारिज करते हुए ट्रायल कोर्ट को सालभर के भीतर सुनवाई पूरी करने को कहा है। बालको में 1200 मेगावाट के पावर प्लांट की निर्माणाधीन चिमनी 23 सितंबर 2009 को ढह गई थी और उस हादसे में 40 कार्यरत मजदूरों की मौत हो गई थी। चिमनी हादसे में बालको पुलिस ने तब बालको, डीजीसीएल और सेपको कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजरों समेत 17 अफसरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। 12 आरोपियों की गिरफ्तारियां भी हुई थीं। बाद में उन्हें जमानत भी मिल गई।  
आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 304, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।  20 10 में चीनी कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर यू छुनान, इंजीनियर वांग क्यूंग और  इंजीनियर ल्यू जांगशन के अलावा एजीएम दीपक नारंग और इंजीनियर ट्रेन अनूप महापात्रे ने हाईकोर्ट में याचिका लगाकर आरोप तय करने को अनुचित बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की थी। 

सालभर में पूरा करें ट्रायल-चीफ जस्टिस

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा की सिंगल बेंच ने सुनवाई पूरी होने के कारण फैसला सुरक्षित रखा था। 15 सितंबर शुक्रवार को दिये गए फैसले में हाईकोर्ट ने पांचों अधिकारियों की याचिकाएं खारिज कर दी। कोर्ट ने फैसले में टिप्पणी की है कि यह 2009 की घटना है और वर्ष 2010 से ट्रायल लंबित है। इस तरह घटना को 13 वर्ष बीत चुके हैं। हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को आदेश की कॉपी पेश करने के सालभर के भीतर सुनवाई पूरी करने को कहा गया है। 

  • संयुक्त राष्ट्र से कनाडा को नसीहत

आतंकवाद मामला सियासी सहूलियत का नहीं - भारत
संयुक्त राष्ट्र। भारत ने संयुक्त राष्ट्र महासभा से कनाडा को नसीहत दी । विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि सियासी सहूलियत से आतंकवाद, उग्रवाद और हिंसा के खिलाफ कार्रवाई सही नहीं है। उन्होंने कहा कि अपने हिसाब से क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान और आंतरिक मामलों में  हस्तक्षेप नहीं हो सकता। मंत्री जयशंकर ने 26 सितंबर मंगलवार को सुयंक्त राष्ट्र महासभा के उच्चस्तरीय सत्र में 78 वें आम बहस को संबोधित करते हुए चीन जैसे देशों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा अब वो दिन बीत चुके हैं जब कुछ देश मिल कर एजेंडा  सेट करते थे और फिर दूसरे देशों से उसी पर चलने की उम्मीद करते थे। ये रवैया अनियतकाल तक नहीं चल सकता। उन्होंने कहा जब हम अग्रणी संस्था बनने का आकांक्षा करते हैं तो यह आत्म-प्रसंशा के लिए  नहीं बल्कि यह बड़ी जिम्मेदारी उठाने या और अधिक योगदान करने के लिए होती है। 

  • चीनी विदेश मंत्री के बाद अब रक्षा मंत्री का अता-पता नहीं
mn4.jpg

बीजिंग। चीन में हमेशा से ही उनकी आंतरिक खबरें गोपनीय रहती आई हैं।  वहां की सियासी गतिविधियां कभी भी सार्वजनिक डोमेन में खुले तौर पर नहीं आती थीं। अभी पिछले दिनों ही चीन के विदेश मंत्री किंग गैंग की कई दिनों से कोई खबर नहीं होने की सूचना आई थी।  चीन के रक्षा मंत्री ली शांगफू के बारे में अब कहा जा रहा है कि उनका भी पिछले कई दिनों से कोई अता-पता नहीं है।  जापान में अमेरिका के राजदूत रेहम इमेनुएल ने एक्स पर एक पोस्ट में दावा किया है। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि बीते दो सप्ताह से चीन के रक्षा मंत्री को नहीं देखा गया है। दावा किया जा रहा है कि उन्हें आखिरी बार आफ्रीका चाइना पीस एंड सिक्योरिटी फोरम  तीसरे दिन सार्वजनिक रूप से देखा गया था।  बीजिंग में हुए इस सम्मेलन में ली ने अपन  मुख्य भाषण भी दिया था। 

  • भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के बीच गायब हुए ली-
    ली शांगफू के इस तरह से गायब होने की खबर के बाद कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कहा जा रहा है कि चीन के रक्षा मंत्री ली तब गायब हुए जब पांच साल पहले की गई हार्डवेयर खरीदी से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों की जांच की जा रही है। 
     
  • कांग्रेस की 4 चुनावी कमेटियां घोषित महंत को चुनाव अभियान समिति की कमान
mn5.jpg

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 11 सितंबर  सोमवार को चार नई कमेटियों की घोषणा कर दी। प्रदेश चुनाव अभियान समिति की कमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत को सौंपी गई है। इस समिति में वही नाम शामिल हैं जिनके बारे में निरंतर पहल ने पहले ही प्रकाशित किया था। के सी वेणुगोपाल एआईसीसी के प्रभारी मंत्री द्वारा जारी सूचि में सात सदस्यीय कोर कमेटी की गठन भी किया गया है। जिसमें प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, सीएम भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ दीपक बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के नाम शामिल हैं। 
 इसी तरह चुनाव अभियान समिति में सीएम भूपेश बघेल, सिहंदेव और महंत के अतिरिक्त 74 नेताओं को शामिल किया गया है। प्रोटोकॉल कमेटी की कमान अमरजीत भगत को दी गई है। इनके साथ शिवसिंह ठाकुर, अजय साहू, विकास बजाज सहित 25 लोगों को शामिल किया गया है।  
  इसी के साथ संचार विभाग की जिम्मेदारी वरिष्ठ मंत्री रवीन्द्र चौबे को सौंपी गई है। इनके साथ राजेश तिवारी, सुशील आनंद शुक्ला समेत 15 लोगों को जगह दी गई है।

महंत स्क्रीनिंग कमेटी में भी –
महंत को चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन बनाये जाने के कुछ घंटों के भीतर ही एआईसीसी ने कुछ ही घंटों के भीतर दूसरी बड़ी जिम्मेदारी दी है। नेट्टा डिसूजा और एल हनुमंता के साथ स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाकर उनका कद बढ़ाया गया है। 

  • एयर इंडिया पायलट की थकान दूर करेगा खास टूल..
mn9.jpg

नई दिल्ली। एयर इंडिया ने हाल ही में अपने रोस्टर प्रणाली में एक ऐसे टूल की शुरूआत की है जो पायलट के बीच थकान को कम करने में मदद करेगा। साथ ही में स्थायित्व सुनिश्चित करने और व्यावधानों को कम करने के लिए विभिन्न पहल करेगा। टाटा समूह की स्वामित्व वाली एयर इंडिया ने द्वारा यह कदम ऐसे समय में उठाये गए हैं जब बढ़ते हवाई यातायात और उड़ानों के बीज पायलटों के बीच थकान और इससे निबटने के तरीकों को लेकर कुछ हलकों में चिंताएं लगातार बढ़ रही हैं। एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने 15 सितंबर शुक्रवार को कर्मचारियों को अपने सप्ताहिक संदेश में कहा कि एयरलाइंस ने नई पहल की है जिसका उद्देश्य मुद्रित रोस्टर में स्थायित्व बढ़ाना, व्यावधानों को कम करना  और कुशल संचार चैनल स्थापित करना है। 

एयरलाइंस के संचालन के सभी पहलुओं पर पेश किये जा रहे सुरक्षा प्रोटोकॉल के बारे में उल्लेख करते हुए विल्सन ने कहा -हमने कुछ सप्ताह पहले कोरुसन की शुरूआत की थी और इसके बाद बोइंग अलर्टनेस मॉडल बीएम 3 हमारे रोस्टरिंग प्रणाली में थकान को कम करने वाला उपकरण था। कोरुसन एक सुरक्षा डेटा सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। एयर इंडिया के पास करीब 2100 सौ पायलट हैं। इसके अलावा एयर इंडिया दो नए डिजिटल टूल -पायलट सेक्टर रिपोर्ट ( पीएसआर) ऐप और डाक्यूनेट की शुरूआत कर रही है। 

  • भारतीय अनुसंधानकर्ता सहित दल को आईजी नोबेल पुरस्कार 

नई दिल्ली। भारत, चीन, मलेशिया और अमेरिका के वैज्ञानिकों की टीम मृत मकड़ियों को औजारों के रूप में इस्तेमाल करने संबंधी अपने हास्यास्पद अध्ययन के लिए यांत्रिक अभियांत्रिक (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) श्रेणी में इस साल का आईजी नोबेल पुरुस्कार जीता है।  आईजी नोबेल पुरुस्कार हास्यपूर्ण वैज्ञानिक उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता है।  तैंतीसवे आईजी नोबेल पुरस्कार समारोह में जिन 10 उपलब्धियों के लिए विजेताओं को सम्मानित किया गया उनके बारे में सुनकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इसमें मृतकों के नाक के बाल गिनने, मरी हुई मकड़ी का पुनः उपयोग करने, शौचालय के बारे में अनोखी सोच जैसे विषय शामिल रहे। 
पत्रिका – एनल्स ऑफ इंप्रोबेबल रिसर्च  द्वारा निर्मित ऑन लाइन कार्यक्रम में 14 सितंबर गुरूवार को पुरुस्कारों की घोषणा की गई। नोबेल पुरुस्कार विज्ञान के क्षेत्र में दिया जाने वाला प्रतिष्ठित पुरस्कार है जो मानवता को लाभ पहुंचाने वाले अनुसंधानों के लिए दिया जाता है।  हालांकि आईजी नोबेल पुरस्कार बहुत ही हास्यास्पद उपलब्धियों के लिए दिया जाता है।