• 28 Apr, 2025

सार समाचार

सार समाचार

  • पति को काला कहना भी क्रूरता, तलाक का ठोस आधारः कोर्ट 

बेंगलूरु। कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि किसी की पत्नी उसे उसके काले रंग की वजह से अपमानित करती है तो इसे क्रूरता माना जाएगा और यह तलाक की अपील का मजबूत आधोर है। हाई कोर्ट ने ऐसे ही एक मामले में तलाक की मंजूरी देते हुए यह टिप्पणी की। कोर्ट ने यह भी कहा कि रिकॉर्ड में जो सबूत हैं उससे भी पता चलता है कि पत्नी पति को काली त्वचा के कारण अपमानित करती थी। सिर्फ इसी वजह से बिना किसी अन्य कारण के पति से अलग रहने लगी। कोर्ट ने यह भी कहा कि इस पहलू को छिपाने के मकसद से उन्होने ( पत्नी) ने पति पर दूसरी औरत ले अवैध संबंध रखने के फर्जी लांछन लगाए।  कोर्ट ने कहा कि ये तथ्य क्रूरता का कारण है। इस जोड़े ने 2007 में शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है। 2012 में पति ने बेंगलूरु की फैमली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी थी। महिला ने आरोप लगाया था कि उसके पति और ससुराल वाले दहेज मांगते हैं और उसे और बेटी को घर छोड़  कर नहीं जाने देते हैं।  पत्नी ने यह झूठा लांछन भी लगाया था कि  उसके पति का दूसरी महिला से अवैध संबंध है और दोनो का एक अवैध बच्चा भी है। 

  • डे भवन में स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान बनाने का रास्ता साफ
da-bhavana-ma-savama-vavakanatha-samata-2.jpg

रायपुर। राजधानी रायपुर के बूढापारा स्थित स्वामी विवेकानंद भवन (डे भवन) को मूल स्वूरूप में जीर्णोध्दार कर स्वामी विवेकानंद के रायपुर आने की स्मृतियों को संरक्षित किये  जाने के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान बनने का रास्ता साफ हो गया है। डे भवन परिसर में संचालित तीन दूकानों को भी हटाने की कार्रवाई जिला प्रशासन ने मंगलवार को की। इन विस्थापित दुकानदारो को निगम गार्डन के समीप नवनिर्मित भवन में दूकानें आबंटित की गई है। डे भवन परिसर में कब्जा कर दुकानें संचालित दूकानों की वजह से स्वामी विवेकानंद स्मृति संस्थान के निर्माण में अड़चने आ रही थीं।  संस्कृति विभाग ने जिसे उक्त जमीन आवंटित की गई है इन दुकानों को हटाने के लिए रायपुर जिला कलेक्टर को पत्र लिखा था ताकि निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाया जा सके। निर्माण कार्य के भूमिपूजन के साथ ही यहां के संचालित स्कूल की शिफ्टिंग पहले ही की जा चुकी है। 

  • डे भवन में रहते थे स्वामी विवेकानंद

 उल्लेखनीय है कि बालक नरेन्द्र नाथ को स्वामी विवेकानंद बनाने में बड़ा योगदान रायपुर और छत्तीसगढ़ का भी रहा है। स्वामी विवेकानंद ने अपने बालपन 12 से 14 वर्ष किशोरावस्था का समय रायपुर के इसी डे भवन में बिताया। उन्होंने कोलकाता के बाद अपने जीवन का सर्वाधिक समय रायपुर शहर में ही बिताया। रायपुर प्रवास के दौरान वे अपनी माता- पिता के साथ डे भवन में रहे थे। 

  • भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब राहुल बाइक से पहुंचे लद्दाख

नई दिल्ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी 19 अगस्त शनिवार को लद्दाख की पेंगोंग झील तक गए। जहां उन्होंने 20 अगस्त को अपने पिता और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया।  राहुल गांधी ने अपने आफिशियल इंस्टाग्राम हेंडल पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों मे कांग्रेस नेता राहुल गांधी केटीएम 390 एडवेंचर की सवारी करते दिख रहे हैं। उन्हें हेलमेट, दास्तानों, राइडिंग बूट और जैकेट में देखा गया। इसी में संकेत दिए गए हैं कि राहुल गांधी अगले हफ्ते कारगिल की यात्रा कर सकते हैं।  

  • राहुल ने कहा पिता राजीव गांधी को पसंद थी यह जगह 
    राहुल गांधी ने पैंगोंग झील पहुंचने से पहले वहां की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि  पैंगोंग झील के रास्ते से- जिसके बारे में मेरे पिता कहा करते थे यह दुनिया की सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। राहुल गांधी लद्दाख दौरे पर रहे जिसके बारे में शनिवार को इतना ही कहा गया था कि वे 25 अगस्त तक इस क्षेत्र में रह सकते हैं।

 

  • अब प्याज की महंगाई के आसार डरी हुई है केन्द्र सरकार 
ab-payaja-ka-mahagaii-ka-aasara-1.jpeg

नई दिल्ली । लगातार सब्जियों के दाम ने लोगों को देशभर में रुलया है। राशन की महंगाई जो है सो तो है ही। अब अगस्त के जाते जाते और सितबंर की शुरुआत में ही प्याज की कीमतों में वृध्दि की बात सामने आ रही है।  फसल कमजोर होने के आशंका इसकी मुख्य वजह है।  इसी बीच कीमतों में बढ़ोतरी की  आशंका को देखते हुए केन्द्र सरकार ने घरूलू उत्पादकता बढ़ाने के लिए प्याज पर 40 प्रतिशत निर्यात शुल्क लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक ऐसा पहली बार हुआ है कि प्याज जैसे उत्पाद पर निर्यात शुल्क लगाया गया है। बताते चलें कि प्याज का खुदरा बिक्री भाव दिल्ली में  19  अगस्त शनिवार को 37 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया। वित्त मंत्रालय ने एक सीमा शुल्क अधिसूचना के जरिए 31 दिसंबर 2023 तक प्याज पर 40 फीसदी निर्यात शुल्क लगाया है। प्याज की कीमत हमेशा से ही राजनीतिक रूप से संवेदनशील रही है। इधर साल के अंत में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र यह आदेश अधिसूचना महत्वपूर्ण है। निर्यात शुल्क इन खबरों के बीच लगाया गया कि महाराष्ट्र में जो कि प्याज का बड़ा  उत्पादक राज्य है वहां पर्याप्त से कम उत्पादन होने की आशंका जताई गई थी। चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से चार अगस्त के बीच देश से 9.75 लाख टन प्याज का निर्यात किया गया।  मूल्य के लिहाज से प्याज के तीन प्रमुख आयातक देश बांग्लादेश, मलेशिया और संयुक्त अरब अमीरात ही हैं। उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार ने बताया कि आगामी त्योहारी सत्र को देखते हुए घरेलू बाज़ार में प्याज की उपलब्धता बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार ने प्याज निर्यात पर 40 फीसदी शुल्क लगाने का फैसला किया है। इसके ठीक पहले यह भी देखा गया है कि इन दिनों प्याज के निर्यात में भी लगातार बढ़ोतरी भी हो रही है। 

  • सीबीआई और ईडी के तालमेल के लिए बनेगा सीआईओ का नया पद सीधे पीएमओ को रिपोर्ट

नई दिल्ली। केन्द्र सरकार भारत के मुख्य जांच अधिकारी (सीआईओ) का पद बनाने पर विचार कर रही है। जिस तरह सेना के तालमेल के लिए सीडीएस और खुफिया एंजेसियों के तालमेल के लिए एनएसए बने हुए हैं। इसी तरह इस नए पद का काम केन्द्रीय जांच ब्यूरो ( सीबीआई) और प्रवर्तन निदेशालय इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट (ईडी) के बीच तालमेल रखना होगा। सीबीआई कार्मिक और जनशिकायत मंत्रालय तथा ईडी वित्त मंत्रालय के तहत काम करते रहेंगे लेकिन इसकी देखरेख का जिम्मा सीआईओ पर होगा। सीआईओ सीधे प्रधानमंत्री कार्यालय को रिपोर्ट करेगा। 

  • एक जैसे मामले इसलिए ऐसा
    सीबीआई व ईडी के काफी मामले एक दूसरे से जुड़े हैं इसलिए सरकार ऐसा पद बनाने के बारे में सोच रही है  जो दोनों का नेतृत्व कर सके। संजय मिश्रा को पहला सीआईओ बनाया जा सकता है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने संजय मिश्रा को कार्यकाल विस्तार दिए जाने पर आपत्ति जताई थी।