सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
Mahtari Yojana : राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किया गया है। महतारी वंदन योजना से प्रदेश की महिलाओं कोे आर्थिक
रायपुर, 07 मार्च। (निरंतर पहल ) Mahtari Yojana : राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना लागू किया गया है। महतारी वंदन योजना से प्रदेश की महिलाओं कोे आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। साथ ही स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सुधार के साथ परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ होगी। योजनान्तर्गत स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पात्र विवाहित महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
जगदलपुर जिले के ग्राम आडावाल निवासी सुकान्ति सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना प्रारंभ करने की घोषणा के बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के कर्मचारियों द्वारा योजना के संबंध में मुहल्ले में जानकारी दी जा रही थी। सूचना मिलने के बाद इलाके के सामुदायिक केंद्र में लगे शिविर में महतारी वंदन योजना का आवेदन किया था। महतारी वंदन योजना के तहत चयनित होने से हितग्राही सुकांति सिंह बहुत उत्साहित हैं। दैनिक मजदूरी का कार्य करती हैै और अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही हैं। परिवार में दो बेटी एक पुत्र है, पति का देहांत कुछ वर्ष पूर्व हो गया है। आवेदन की जाँच उपरांत उसका महतारी वंदन योजना के पात्र हितग्राही में नाम आया है। सुकांति ने बताया कि मिलने वाली राशि का उपयोग बेटियों की शिक्षा और परिवार की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए करेगी।
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
● एक राष्ट्र एक छात्र- अपार आई डी योजना का जल्द क्रियान्वयन होगा ● आई डी आजीवन रहेगी और डीजी लॉकर के जरिए आसानी से उपलब्ध होगी ● कक्षा पहली से 12 वीं तक हर विद्यार्थी की बनेगी अपार आई डी ● सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का बनेगा ● बच्चों की शारीरिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी रहेगी इसमेंं ● स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359