• 28 Apr, 2025

पंछियों के रिश्ते भी इंसानी रिश्तों की तरह नाजुक ...

पंछियों के रिश्ते भी इंसानी रिश्तों की तरह नाजुक ...

• इनके जोड़ों में भी होने लगा है ब्रेकअप, पहले 90 फीसदी जोड़े ताउम्र साथ साथ रहते थे...| • जर्मनी और तीन के शोधार्थियों ने एक जर्नल में प्रकाशित किए शोध के नतीजे |

लंदन।  इंसानी रिश्तों में विश्वास की कमी, असहमति आदि रिश्तों में दरार की वजह बनती है पर क्या आप को पता है कि पंछियों के जोड़ों के रिश्तों में भी ठीक यही बातें अहम होती है जो तय करती हैं कि वे ताउम्र साथ रहेंगे या कि नहीं। पंछियों में भी ब्रेकअप की कुछ ऐसी ही वजहें सामने आईं हैं जैसे इंसानी जोड़ों में देखने मिलती हैं। पक्षियों के व्यवहार पर किए ताजा शोध में सामने आया है कि ये भी इंसानों की तरह ही रिश्ते निभाते हैं।