• 28 Apr, 2025

रायपुर
छ त्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा श्रमिक दिवस एक मई को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में की गई। इस योजना के तहत लोगों को जाति और निवास प्रमाण पत्र की होम डिलीवरी की जाएगी। इसके अलावा सूचना और राशन कार्ड जैसी अन्य सेवाएं भी लोगों के घर-घर पहुंचाई जाएंगी। इस योजना के शुभारंभ के बाद अब लोग अपने घर पर इन सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना लागू होने से पूर्व लोगों को जाति / निवास प्रमाण पत्र के लिए अपने ब्लॉक, नगर निगमों / परिषदों, तहसीलों और अन्य सरकारी कार्यालयों में अनावश्यक चक्कर लगाने पड़ते थे। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य सरकार ने 10 करोड़ रुपये का प्रारंभिक प्रावधान किया है।
इस योजना के तहत सहायक मित्र तैनात किये जाएंगे। जो लोगों के दरवाजे पर आएंगे, औपचारिकताएं पूरी करेंगे सेवा शुल्क लेंगे और इन प्रमाणपत्रों को घर पहुंचाएंगे।
मुख्यमंत्री मितान योजना का उद्देश्य 
इस योजना का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ के लोगों को इस कोरोना वायरस महामारी के समय घर बैठे सरकारी सेवाए उपलब्ध करवाना और साथ ही इस संकट के समय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाना है। मुख्यमंत्री मितान योजना के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले नागरिको के लिए लगभग 100 सरकारी सेवाए सरकार द्वारा घर बैठे उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में लोगों को अपने जिलों में संबंधित ब्लॉक, नगर निगमों, नगर परिषदों, तहसीलों और अन्य सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। इससे मजदूर वर्ग, किसानों, दिहाड़ी मजदूरों और महिलाओं को सुविधा होगी जिससे लोगों का समय बचेगा उनको किसी प्रकार की कठिनाइयों का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।

 इस योजना का मुख्य उद्देश्य यह है कि योजना के तहत लोगों को उनके घरों पर राशन कार्ड और अन्य सेवाओं पर जाति और अधिवास प्रमाण पत्र, सूचना और इसकी प्रमाणित प्रतियां प्राप्त होंगी। 
 मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से लोगों को अपने जिलों में संबंधित ब्लॉक, नगर निगमों, नगर परिषदों, तहसीलों और अन्य सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।
छत्तीसगढ़ मितान योजना के तहत कार्यान्वयन
जैसा कि सब जानते हैं के जाति एवं अन्य प्रमाण पत्रों के लिए लोगों को काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं। जिससे कि मजदूरों किसानों और महिलाओं को बहुत दिक्कत होती है और उनका काफी समय भी व्यर्थ होता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए डोर स्टेप सर्विस डिलीवरी की योजना शुरू की गई है इससे बिना किसी परेशानी के उनके प्रमाण पत्रों को उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है।‌ छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत लोगों को इस नंबर पर कॉल करनी होगी। उसके बाद उसका दस्तावेज उसके घर तक एक सेवक द्वारा पहुंचा दिया जाएगा जो इस कार्य के सेवा शुल्क लेगा जो कि रु 100 से कम होगा।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया
राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी इस योजना के तहत सेवाएं प्राप्त करना चाहते हैं उन्हें कॉल सेंटर पर फोन करके ऑनलाइन आवेदन कर के दस्तावेज भेजने होंगे। इस प्रक्रिया के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन और एसएमएस के माध्यम से न्यूनतम खर्च पर घर बैठे ही कई तरह की सेवाएं दी जाएंगी। अभी इस योजना के तहत कॉल सेंटर नंबर किसी भी पोर्टल के बारे में कोई जानकारी स्पष्ट नहीं की गई है।

इस योजना के लाभ
 मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत 10000 बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा जिसमें उन्हें घर तक सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
 इस योजना में नागरिक क्षेत्र में रहने वालों के लिए 100 से अधिक सरकारी सुविधाएं घर तक मुहैया कराई जाएंगी।
 छत्तीसगढ़ सरकारी सुविधाएं जैसे कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्र, बिजली बिल, पानी बिल, राशन कार्ड ,जन जाति प्रमाण, पत्र देनी होंगी।
 सेवाओं की होम डिलीवरी में बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल जाएगी और लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का आनंद।
 इसमें आपको थोड़े से खर्चे में सभी सेवाओं का आनंद प्राप्त होगा।
 इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
मुख्यमंत्री मितान योजना की विशेषताएं 
राज्य सरकार द्वारा की गई इस योजना की विशेषताएं कुछ इस प्रकार हैं :-
 इस योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई।
 नगरीय क्षेत्र में रहने वालों के लिए 100 से अधिक सरकारी सेवाएं घर पर ही दी जाएँगी।
 इसके साथ ही करीब 10 हजार बेरोजगार युवाओं को होम डिलिवरी के लिए चुना गया है जो इन सभी सेवाओं को लोगों के घर तक पहुचायेंगे।
 योजना में बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिल जाएगी और लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का आनंद।
 यह सुविधा किसी भी प्रमाण पत्र को बनाने में कम समय लेगी और प्रमाण पत्र बनाने जो भ्रष्टाचार होता है उसे भी कम करेगी।
मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत पात्रता
वह सभी व्यक्ति को इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें नीचे दिए गए पात्रता मानदंड को पूरा करना होगा :-
 इच्छुक लाभार्थी को छत्तीसगढ़ का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।