• 28 Apr, 2025

आई फोन में पेगासस जैसे हमले का अलर्ट जारी

आई फोन में पेगासस जैसे हमले का अलर्ट जारी

● सावधान- भारत जैसे 92 देशों में साइबर हमले का खतरा | ● इसे गंभीरता से लेने की सलाह यह बैंक एकाउंट तक खाली कर सकता है |

नई दिल्ली। दुनिया की विशाल टेक कम्पनी एपल ने भारत समेत 92 देशों में पेगासस सरीखे साइबर हमले की आशंका जताते हुए आईफोन का उपयोग करने वालों को खबरदार किया है। कंपनी ने अलर्ट जारी कर बताया कि पेगासस जैसा ही टूल इस्तेमाल कर आई फोन को निशाना बनाया जा सकता है। इसमें यह भी संभव है कि आई फोन को दूर से नियंत्रित किया जा सकता है। कहा गया है कि इन दिनों दुनिया के कई बड़े देशों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव होने हैं और ऐसे में कुछ शातिर दिमाग साइबर हमलावरों ने पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को निशाना बनाने के लिए इसे खास तौर से तैयार किया है। अमरीकी कंपनी एपल ने गुरुवार 11 अप्रैल को जारी अलर्ट में कहा कि एपल ने अपनी जांच में पाया कि आप एक मर्सिनरी साफ्टवेयर अटैक का शिकार हो रहे हैं। यह आपके  एपल आई डी-एक्स एक्स एक्स से जुड़े एपल आई डी को दूर से ही हैक करने की कोशिशें कर रहा है। इसे गंभीरता से लें यह आपका बैंक एकाउंट तक खाली कर सकता है।

  •   लाकडाउन मोड सक्रिय करें-

एपल ने ऐसी स्थिति में साइबर हमलों से बचने के लिए आईफोन में मौजूद लॉकडाउन मोड को सक्रिय करने का सुझाव दिया है। कंपनी ने आईफोन हैक होने के बाद जरूरी डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कडाउन मोड डिजाइन कि या है। सक्रिय होने के बाद यह संभावित जोखिम वाले एपस, वेबसाइट और दूसरे फीचर्स को सीमित कर देता है जिससे सुरक्षा पहले से मजबूत हो जाती है।

  • अलर्ट अहम - इस साल 60 देशों में हो रहे हैं चुनाव -

साइबर हमले को लेकर एपल की ओर से जारी अलर्ट इसलिए अहम है क्योंकि इस वर्ष भारत समेत 60 देशों मे चुनाव होने वाले हैं। पिछली कई रिपोर्टों के आधार पर ऐसे हमलों का ताल्लुक सरकार से जुड़े पक्षों से ही रहा  है। 
. एपल ने कहा यह हमला साइबर हमलों से अलग बहुत जटिल है।

  • साफ्टवेयर चुराता है जरूरी डाटा-

स्पाईवेयर एक तरह का वाइरस ही होता है। इसे किसी खास मकसद के लिए बनाया जाता है। यह असुरक्षित वेबसाइट व एप इंस्टाल करने से फोन या लैपटॉप में सेंध लगाकर जरूरी डाटा चुराता है। एपल ने कहा कि  आम तौर पर इसका इस्तेमाल जासूसी में ही किया जाता है।