सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
● सावधान- भारत जैसे 92 देशों में साइबर हमले का खतरा | ● इसे गंभीरता से लेने की सलाह यह बैंक एकाउंट तक खाली कर सकता है |
नई दिल्ली। दुनिया की विशाल टेक कम्पनी एपल ने भारत समेत 92 देशों में पेगासस सरीखे साइबर हमले की आशंका जताते हुए आईफोन का उपयोग करने वालों को खबरदार किया है। कंपनी ने अलर्ट जारी कर बताया कि पेगासस जैसा ही टूल इस्तेमाल कर आई फोन को निशाना बनाया जा सकता है। इसमें यह भी संभव है कि आई फोन को दूर से नियंत्रित किया जा सकता है। कहा गया है कि इन दिनों दुनिया के कई बड़े देशों में लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुनाव होने हैं और ऐसे में कुछ शातिर दिमाग साइबर हमलावरों ने पत्रकारों, कार्यकर्ताओं और नेताओं को निशाना बनाने के लिए इसे खास तौर से तैयार किया है। अमरीकी कंपनी एपल ने गुरुवार 11 अप्रैल को जारी अलर्ट में कहा कि एपल ने अपनी जांच में पाया कि आप एक मर्सिनरी साफ्टवेयर अटैक का शिकार हो रहे हैं। यह आपके एपल आई डी-एक्स एक्स एक्स से जुड़े एपल आई डी को दूर से ही हैक करने की कोशिशें कर रहा है। इसे गंभीरता से लें यह आपका बैंक एकाउंट तक खाली कर सकता है।
एपल ने ऐसी स्थिति में साइबर हमलों से बचने के लिए आईफोन में मौजूद लॉकडाउन मोड को सक्रिय करने का सुझाव दिया है। कंपनी ने आईफोन हैक होने के बाद जरूरी डाटा को सुरक्षित रखने के लिए कडाउन मोड डिजाइन कि या है। सक्रिय होने के बाद यह संभावित जोखिम वाले एपस, वेबसाइट और दूसरे फीचर्स को सीमित कर देता है जिससे सुरक्षा पहले से मजबूत हो जाती है।
साइबर हमले को लेकर एपल की ओर से जारी अलर्ट इसलिए अहम है क्योंकि इस वर्ष भारत समेत 60 देशों मे चुनाव होने वाले हैं। पिछली कई रिपोर्टों के आधार पर ऐसे हमलों का ताल्लुक सरकार से जुड़े पक्षों से ही रहा है।
. एपल ने कहा यह हमला साइबर हमलों से अलग बहुत जटिल है।
स्पाईवेयर एक तरह का वाइरस ही होता है। इसे किसी खास मकसद के लिए बनाया जाता है। यह असुरक्षित वेबसाइट व एप इंस्टाल करने से फोन या लैपटॉप में सेंध लगाकर जरूरी डाटा चुराता है। एपल ने कहा कि आम तौर पर इसका इस्तेमाल जासूसी में ही किया जाता है।
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
● एक राष्ट्र एक छात्र- अपार आई डी योजना का जल्द क्रियान्वयन होगा ● आई डी आजीवन रहेगी और डीजी लॉकर के जरिए आसानी से उपलब्ध होगी ● कक्षा पहली से 12 वीं तक हर विद्यार्थी की बनेगी अपार आई डी ● सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का बनेगा ● बच्चों की शारीरिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी रहेगी इसमेंं ● स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359