• 28 Apr, 2025

मासूम से नजरें मिलीं और सब छोड़ दिया

मासूम से नजरें मिलीं और सब छोड़ दिया

● मैटडोर अलवारो मुनेरो स्पेनिश बुलफाइट के हीरो, चैम्पियन रहे थे।

एक बड़ी प्रदर्शनी के बीच में, वह अचानक अखाड़े के किनारे पर बैठ गये और  हाथ खड़े कर दिए। उन्होंने बुलफाइट पूरी तरह छोड़ दी। बाद में एक साक्षात्कार में अल्वारो ने खुलासा किया - "अचानक उस दिन क्या हुआ कि मैंने सीधे सींग की ओर नहीं देखा, उस विशालकाय बैल की आँखों में झांक लिया। वह मेरे सामने खड़ा था और उसने भी मुझे देखा। वह देखता ही रह गया, वह अब मुझ पर हमला नहीं करना चाहता था। वह कुछ कहना चाह रहा था। वह  मासूमियत जो सभी जानवरों की आँखों में होती है, उसी मासूमियत से वह मुझे देख रहा था, मदद की भीख मांग रहा था।  मैंने जैसे ही उसकी आँखों में इस गुहार को पढ़ा, मुझे लगा मैं दुनिया का सबसे खराब प्राणी हूं और मैंने लड़ाई रोक दी। उसके बाद मैं शाकाहारी बन गया और बुलफाइट के खिलाफ व्यवस्था से लड़ने लगा। "