• 28 Apr, 2025

बिलासपुर से दिल्ली, कोलकाता सीधी उड़ान शुरू

बिलासपुर से दिल्ली, कोलकाता सीधी उड़ान शुरू

● वाया जबलपुर,जगदलपुर से दिल्ली तक की उड़ान भी शुरू हुई

बिलासपुर। बिलासपुर से नई दिल्ली और कोलकाता के लिए सीधी उड़ान सेवा का मंगलवार 12 मार्च को उद्घाटन किया गया। एलायंस एयर के विमान ने बिलासपुर से सुबह करीब 10 बजे कोलकाता के लिए और करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह फ्लाइट 28 मार्च से लागू होने वाले समर शेड्यूल से नियमित रूप से सप्ताह में तीन दिन चला करेगी। इनका टाइम टेबल अभी नहीं आया है जिसके जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर से वर्चुअली और उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने चकरभाटा एयरपोर्ट पर अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ इस नई फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई यात्रा कर सकें। इस उद्देश्य से पूरे देश में हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। आज न्यायधानी बिलासपुर वासियों की लंबे समय से चली आ रही एक बड़ी मांग पूरी हो रही है। इस हवाई सेवा का लाभ बिलासपुर सहित पूरे छ्त्तीसगढ़ को मिलेगा। उन्होंने बताया कि बिलासपुर हवाई अड्डे को उन्नत बनाने का काम चल रहा है। जल्द ही यहां भी नाइट लैंडिंग की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

बिलासादेवी चकरभाठा बिलासपुर को 3 सीवीएफआर लाइसेंस प्राप्त हुआ है। यहां से 72 सीटर प्लेन का संचालन किया जाएगा। विमानन विभाग द्वारा बिलासपुर के इस हवाई अड्डे पर नाइट लैंडिंग की सुविधा के लिए 3 सीआईएफआर के लिए आवेदन किया गया है। कार्यक्रम को बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, तखतपुर विधायक धर्मजीत सिंह, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी संबोधित किया। कलेक्टर अवनीश शरण ने स्वागत भाषण दिया। दोनो उड़ाने सप्ताह में तीन तीन दिनों के लिए संचालित होंगी। 

एलायंस एयर की तीन उड़ाने शुरू हुईं

एलायंस एयर द्वारा मंगलवार 12 मार्च से तीन उड़ान सेवाएं शुरू की जा रही हैं। इमसें बिलासपुर से दो हवाई सेवाएं दिल्ली -बिलासपुर-दिल्ली और कोलकाता -बिलासपुर -कोलकाता तथा जबलपुर -जगदलपुर- जबलपुर शामिल हैं। जगदलपुर से दिल्ली तक वाया जबलपुर उड़ान 12 मार्च को ही शुरू हुई। जबलपुर होते हुए जगदलपुर पहुंचे विमान का सुबह साढ़े 11 बजे वाटर कैनन से स्वागत किया गया। यह उड़ान हफ्ते में दो दिन उपलब्ध होगी। 

जल्द शुरू होगी हैदराबाद फ्लाइट- साव

उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने इस अवसर पर कहा कि बिलासपुर से एक साथ नई दिल्ली और कोलकाता के लिए नियमित विमान सेवा शुरु होना बिलासपुर के विकास के लिए एक बड़ा पड़ाव है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि विमान सेवा को नियमित रूप से चलने में राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जायगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही बिलासपुर से हैदराबाद के लिए भी नियमित विमान सेवा शुरू हो जाएगी।