अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
● कांग्रेस का सूत्र- झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार-बार बोलो ● मोदी जी के पास दस साल का ट्रैक रिकार्ड है और 25 साल का एजेंडा भी
कोरबा। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की चुनाव के दौरान कटघोरा में एक मई को हुई सभा में उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा) न तो अनुसूचित जाति( एसटी) अनसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग ( ओबीसी) के आरक्षण को हटाएगी और न ही कांग्रेस को ऐसा करने देगी। उन्होंने कहा कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद संसद में है तब तक एससी- एसटी और ओबीसी के आरक्षण को न तो हम हटाएंगे और न ही कांग्रेस को हटाने देंगे । ये मोदी की गारंटी है।
भाजपा नेता कोरबा लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी सरोज पाण्डेय को वोट देने का अनुरोध किया। इस सीट पर सात मई को मतदान होना था। अमित शाह ने कहा कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद संसद में हैं न तो हम आरक्षण हटाएंगे और न ही कांग्रेस को हटाने देंगे। कहा मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बना दीजिए दो साल में ही छत्तीसगढ़ से नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ कर फेंक देंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में भूपेश कका की सरकार नक्सलवाद को बढ़ावा ही देती रही लेकिन हमारे विष्णु देव साय जी की सरकार बनने के बाद चार महीने में 95 नक्सलियों को ढेर कर दिया इसके साथ ही 350 गिरफ्तार किये गए और कई ने तो सरेंडर कर दिया।
केन्द्रीय गृह मंत्री शाह ने कोरबा लोकसभा सीट के कटघोरा विधानसभा अंतर्गत मेला ग्राउंड में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस ने तो मेरा भी झूठा वीडियो बना कर वायरल कर दिया। देश में मोदी की दस साल से बहुमत की सरकार है लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नक्सलवाद, धारा 370,ट्रिपल तलाक हटाने, राम जन्म भूमि पर मंदिर बनाने और सीएए लागू करने के साथ ही आतंकवाद
मिटाने के लिए ही किया।
मंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड, ओडिशा, बिहार, तेलंगाना,आंध्रप्रदेश और मध्यप्रदेश में नक्सववाद को लगभग समाप्त ही कर दिया है। कहा कि इस प्रयास में छत्तीसगढ़ छूट गया था क्योंकि यहां भूपेश कका की सरकार थी। शाह ने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों ने पराक्रम दिखाया और 29 नक्सलियों को और 30 अप्रैल को 10 नक्सलियों को मार गिराया। इतना होने पर भूपेश जी इसे फेक इनकाउंटर कहते हैं जबकि सचाई यह है कि नक्सलियों ने स्वीकार कर लिया है कि इसमें उनका बड़ा ही नुकसान हुआ है।
मंत्री शाह ने कहा कि कांग्रेस वालों को शर्म नहीं आती कि चुनाव जीतने के लिए इस देश में कांग्रेस ने बरसों से आतंकवाद और नक्सलवाद का पोषण किया है। कहा कि कांग्रेस का तो बस एक ही सूत्र है झूठ बोलो, जोर से बोलो, सार्वजनिक रूप से बोलो और बार बार बोलो। मंत्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार के पास दस साल का गवर्नेंस का ट्रैक रिकार्ड भी है और 25 साल आगे का एजेंडा भी है। मोदी जी ने 2024 में कहा था हमारी जो सरकार बनेगी वह गरीबों, दलितों आदिवासियों और पिछड़ों की सरकार होगी। मोदी ने दस सालों में बहुत से काम किये हैं। घर में नल जल दिया, प्रति व्यक्ति पांच किलो चावल देने की व्यवस्था की, शौचालय बनवा कर दिये, कोरोना का टीका लगवाकर दिया और इतना कहते हुए मंत्री शाह ने पूछ लिया कि इसके लिए किसी को भी चार आना भी देना पड़ा क्या।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे कहते हैं कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान वालों को कश्मीर से क्या लेना देना है। कहा कि खरगे साहब आप 80 पार कर गए लेकिन देश को नहीं जान पाए। छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा कश्मीर के लिए जान देने को तैयार है। जब मैं संसद में 370 हटाने का बिल लेकर खड़ा हुआ तो राहुल गांधी कहते हैं कि मत हटाओ खून की नदियां बह जाएंगी चार साल हो गए किसी ने एक कंकर तक नहीं चलाया।
मंत्री शाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले दो चरण में प्रधानमंत्री मोदी सेंचुरी मार बहुत आगे निकल गए हैं। कहा कि अब तीसरे चरण में चार सौ पार की दिशा में आगे बढना है। कांग्रेस अध्यक्ष खरगे पर निशाना साधते हुए कहते हैं कि मोदी जी फिर आएंगे तो गरीबों का सत्यानाश हो जाएगा। शाह ने कहा कि 25 करोड़ गरीबों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने से गरीबों का फायदा हुआ या नहीं हुआ। कहा कि 80 करोड़ गरीबों का राशन देना गरीबों का फायदा है या नहीं। उन्होंने कहा कि ये रामलला का ननिहाल है। कहा कि रामलला के प्राणप्रतिष्ठा का आमंत्रण सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने अल्पसंख्यकों का वोट बैंक बिगड़ने के डर से ठुकरा दिया था। कहा कि जब कांग्रेसी आप से वोट मांगने आएं तो आप उनसे यह सवाल जरूर करें।
अमित शाह ने सांसद ज्योत्सना महंत पर निशाना साधते हुए कहा कि आपकी सांसद को तो लापता सांसद के नाम से जाना जाता है। आप लोग सोचते होंगे वह संसद में हैं लेकिन न तो वहां हैं और न ही आपके साथ, पता नहीं कहां हैं।
मंत्री शाह ने कहा कि मोदी ने मोदी ने मुफ्त में टीका लगवा कर देश को सुरक्षित रखने का काम किया पर राहुल गांधी उस समय भी कहते थे कि मोदी का टीका है इसे मत लगवाओ। ये तो अच्छा है कि आप लोग उनकी सुनते नहीं फिर कहा कि एक दिन रात के अंधेरे में राहुल बाबा भी अपनी बहन के साथ कोविड का टीका लगवा आए। कहा अरे राहुल बाबा शर्म करो ऐसी महामारी में भी राजनीति करते हो आप।
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359