• 28 Apr, 2025

रावघाट -जगदलपुर 140 किमी रेल लाइन के लिए 500 करोड़ रु मंजूर

रावघाट -जगदलपुर 140 किमी रेल लाइन के लिए 500 करोड़ रु मंजूर

• दल्ली राजहरा रावघाट परियोजना, बीएसपी पहुंचेगा रावघाट से आयरन ओर

जगदलपुर।  रावघाट से जगदलपुर कोई डेढ़ सौ किमी रेल लाइन लौह अयस्क के परिवहन के लिए बनाई जानी है, इसके लिए केन्द्रीय रेल मंत्र अश्वनी वैष्णव से सहमति भी मिल गई है। इसके लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट ( डीपीआर ) बनेगी और फिर जुलाई से इस पोजेक्ट पर काम शुरू भी हो जाएगा। काम पूरा कराने पहले चरण के लिए 500 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है। 
   रेल लाइन बिछाने में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान लगाया गया है। अंतागढ़ से जगदलपुर तक 15 रेलवे स्टेशन, 32 बड़े और 172 छोटे पुलों का निर्माण किया जाना है।  
दल्ली के बाद गुदुम, भानुप्रतापपुर, केवटी, अंतागढ़ में रेलवे स्टेशन तैयार हो चुका है। वर्तमान में ट्रेन की सुविधा मिल रही है।  परियोजना के तहत काम पूरा होने से रावघाट से भिलाई स्टील प्लांट में आयरन ओर की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा रायपुर से जगदलपुर की दूरी कम हो जाएगी।  वर्तमान में जगदलपुर के लोगों को रेल से रायपुर पहुंचने के लिए ओडिशा के कोरापुट और रायगढ़ा होकर 622 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है।  यह दूरी 260 किमी कम होने का अनुमान किया गया है। 
  इसके अतिरिक्त बालोद जिले वालों को भी जगदलपुर पहुंचने में आसानी होगी।  रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया के पेज पर परियोजना के तहत नदी में चल रहे पुल निर्माण के काम की तस्वीर भी अपलोड की है।  

  • पहला चरणः- दल्लीराजहरा से गुदुम 17 किमी तक पटरी बिछी, जिसके बाद एक फरवरी 2016 से गुदुम तक ट्रेन का विस्तार हुआ। 
  • दूसरा चरणः- गुटम से भानुप्रतापपुर तक 17 किमी तक पटरी बिछी। जिसके बाद 14 अप्रैल 2018 से भानुप्रतापपुर तक ट्रेन का विस्तार हुआ। 
  • तीसरा चरणः- भानुप्रतापपुर से केवटी 8 किमी तक पटरी बिछी। जिसके बाद 30 मई 2019 को केवंटी तक ट्रेन का विस्तार हुआ। 
  • चौथा चरणः- केवटी से अंतागढ़ 17 किमी तक पटरी बिछी।  जिसके बाद 13 अगस्त 2022 को अंतागढ़ तक ट्रेन का विस्तार हुआ। 
परियोजना से जुड़ेंगे ये जिले-

 जगदलपुर – रावघाट रेल परियोजना से बालोद और कांकेर जिला जुड़ चुका है। भविष्य में बस्तर जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर भी जुड़ेंगे। जगदलपुर और रावघाट के बीच पल्ली गांव, कुड़कानार, बस्तर, सोनारपाल, भानपुरी, दहीकोंगा, बनियागांव, जुगानी, चांदगांव, नारायणपुर और भारंडा स्टेशन बनाने की योजना है।