एसआई और एएसआई के 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
• दल्ली राजहरा रावघाट परियोजना, बीएसपी पहुंचेगा रावघाट से आयरन ओर
जगदलपुर। रावघाट से जगदलपुर कोई डेढ़ सौ किमी रेल लाइन लौह अयस्क के परिवहन के लिए बनाई जानी है, इसके लिए केन्द्रीय रेल मंत्र अश्वनी वैष्णव से सहमति भी मिल गई है। इसके लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट ( डीपीआर ) बनेगी और फिर जुलाई से इस पोजेक्ट पर काम शुरू भी हो जाएगा। काम पूरा कराने पहले चरण के लिए 500 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है।
रेल लाइन बिछाने में लगभग 2 हजार करोड़ रुपये लागत आने का अनुमान लगाया गया है। अंतागढ़ से जगदलपुर तक 15 रेलवे स्टेशन, 32 बड़े और 172 छोटे पुलों का निर्माण किया जाना है।
दल्ली के बाद गुदुम, भानुप्रतापपुर, केवटी, अंतागढ़ में रेलवे स्टेशन तैयार हो चुका है। वर्तमान में ट्रेन की सुविधा मिल रही है। परियोजना के तहत काम पूरा होने से रावघाट से भिलाई स्टील प्लांट में आयरन ओर की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। इसके अलावा रायपुर से जगदलपुर की दूरी कम हो जाएगी। वर्तमान में जगदलपुर के लोगों को रेल से रायपुर पहुंचने के लिए ओडिशा के कोरापुट और रायगढ़ा होकर 622 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है। यह दूरी 260 किमी कम होने का अनुमान किया गया है।
इसके अतिरिक्त बालोद जिले वालों को भी जगदलपुर पहुंचने में आसानी होगी। रेल मंत्रालय ने सोशल मीडिया के पेज पर परियोजना के तहत नदी में चल रहे पुल निर्माण के काम की तस्वीर भी अपलोड की है।
परियोजना से जुड़ेंगे ये जिले- |
जगदलपुर – रावघाट रेल परियोजना से बालोद और कांकेर जिला जुड़ चुका है। भविष्य में बस्तर जगदलपुर, कोंडागांव, नारायणपुर भी जुड़ेंगे। जगदलपुर और रावघाट के बीच पल्ली गांव, कुड़कानार, बस्तर, सोनारपाल, भानपुरी, दहीकोंगा, बनियागांव, जुगानी, चांदगांव, नारायणपुर और भारंडा स्टेशन बनाने की योजना है। |
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359