• 28 Apr, 2025

पीईटी, पीएटी, बीएड और नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाएं मई-जून में

पीईटी, पीएटी, बीएड और नर्सिंग की प्रवेश परीक्षाएं मई-जून में

■ लोकसभा चुनाव के बाद परीक्षाएं, व्यापमं ने तिथियां घोषित की ■ फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी

रायपुर। आम चुनाव की तारीखें कभी भी घोषित की जा सकती हैं इसी बीच छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) ने विभिन्न पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओं की तिथियां घोषित कर दी हैं। पीईटी, पीएमटी और नर्सिंग के साथ ही बीएड और डीएलएड की प्रवेश परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के बाद मई-जून में आयोजित की जाएंगी।  परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया भी शीघ्र ही शुरू होगी। 

      व्यापमं ने प्री एमसीए, नर्सिंग, बीएड, डीएलएड, पीईटी, पीपीएचटी,पीएटी, पीव्हीपीटी, बीएबीएलएड, बीएससी बीएड तथा पीपीटी प्रवेश परीक्षा की तिथि आज घोषित कर दी।  इससे परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिलेगी। परीक्षाएं लोकसभा चुनाव के बाद यानी मई -जून में आयोजित की जाएंगी। पिछले साल आरक्षण के निर्धारण के चलते अप्रैल में प्रवेश परीक्षाओं की तारीखें घोषित की गई थीं और परीक्षाएं जून-जुलाई में आयोजित की गई थीं।

    इस बार प्रवेश परीक्षाओं की शुरुआत 30 मई से होगी। 30 मई को एमसीए और पोस्ट बेसिक नर्सिंग पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए परीक्षा होगी। इसके बाद जून में अन्य अनेक पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं होंगी।  परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक और अंतिम तिथि, त्रुटि सुधार की तिथि और परीक्षा का समय व्यापमं की वेबसाइट पर बाद में घोषित की जाएगी।

  पूर्व में राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार छत्तीसगढ़ के स्थानीय निवासी प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का परीक्षा शुल्क नहीं लिया जाएगा। पिछले वर्ष पीईटी में 20 हजार और प्री बीएड और डीएलएड में चार लाख से अधिक प्रतिभागियों ने परीक्षा दी थीं। 

परीक्षा में देरी का सीधा असर प्रवेश और पढागई पर --

प्रवेश परीक्षाओं में देरी का सीधा असर संबंधित पाठ्यक्रमों में प्रवेश पर होता है। गत वर्ष आरक्षण की वजह से जुलाई में  परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसकी वजह से कॉलेजों में देर से काउंसिलिंग और प्रवेश किये जा सके। इस बार लोकसभा चुनाव  की वजह से परीक्षाओं में देर हो रही है। पिछली बार इंजीनियरिंग, कृषि, बीएड और नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश सितंबर -अक्टूबर तक चलता रहा। इस वजह से सेशन लंबा खिंच गया था। नर्सिंग और बीएड समेत कुछ पाठ्यक्रमों में प्रवेश चुनाव आचार संहिता के कारण अटक गया था। जिससे पिछली बार हजारों छात्र -छात्राओं सहित उनके अभिभावक भी परेशान हुए। चुनाव के बाद इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश की प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई थी। बीएससी नर्सिंग में अब भी कई सीटें खाली है जिसके लिए 29 फरवरी तक प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाई  गई है।

परीक्षा का नामतिथि
प्री एमसीए 30 मई
पोस्ट बेसिक नर्सिंग 30 मई
एमसीए नर्सिंग 30 मई
प्री बीएड 2 जून
प्री डीएलएड  2 जून
पीईटी 6 जून
प्रीपीएचटी6 जून
बीएससी नर्सिंग 13 जून
प्री बीएबीएड, बीएससीबीएड  13 जून
पीएटी, पीव्हीपीटी16 जून
पीपीटी 23 जून