एसआई और एएसआई के 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
• कोटक की रिपोर्टः- स्वरोजगार करने वालों में 5.01 फीसदी की वृध्दि • लेबर फोर्स में मुस्लिम युवाओं की भागीदारी 3 फीसदी घट गई
नई दिल्ली। पढ़े-लिखे लोगों में बेरोजगारी दर ज्यादा बनी हुई है। कोटक इंस्टीट्युशनल इक्विटीज की रिपोर्ट के मुताबिक जून 2023 तक डिप्लोमा पास लोगों की बेरोजगारी दर 12.1 फीसदी, ग्रेजुएट्स की 13.4 और पोस्ट ग्रेजुएट्स की 12.1 फीसदी थी।
इस रिपोर्ट के मुताबिक बेरोजगार और काम ढूंढ़ रहे लोगों की संख्या में बड़ा अंतर है और जिसे कि भरने में थोड़ा वक्त लगेगा। हाल में ही राष्ट्रीय सर्वेक्षण नमूना कार्यालय (एनएसएसओ) की ओर से जारी पीएलएसएफ की रिपोर्ट में बेरोजगारी में कमी की बात सामने आई। इसके अनुसार जुलाई 2022 से जून 2023 के बीच 15 वर्ष और उससे अधिक आयु की बेरोजगारी दर 6 साल के निचले स्तर पर 3.2 फीसदी रही । कोटक इंस्टीट्युशनल इक्विटीज के सर्वे के अनुसार, स्वरोजगार वालों की संख्या में 5.10 फीसदी की वृध्दि हुई है।
एक और सर्वे का कहना है कि देश में पढ़े लिखे बेरोजगारों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। हाल ही में सामने आयी एक रिपोर्ट से ये पता चलता है. ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन किए कैंडिडेट नौकरी की तलाश में हैं और उनकी डिग्रियां काम नहीं आ रही है। ये खुलासा कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज की रिपोर्ट में हुआ है। उन्होंने बताया कि अगर पिछले पांच सालों की बात करें तो स्थिति सुधरी है लेकिन अभी भी युवाओं का एक बड़ा वर्ग नौकरी से वंचित है। जानते हैं डिटेल में।
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
■ हरून इंडिया रिच लिस्ट – 1539 अमीरों में 205 की संपत्ति घटी, 45 सूची से बाहर हुए
■ असंतुलन- नीति आयोग के वर्किंग पेपर से चौकाने वाला खुलासा ■ वेतनभोगी कर्मियों की मांग घट गई, औपचारिक रोजगार दोगुना
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359