सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
● दूसरे शहरों के अपराधी छत्तीसगढ़ में नहीं ले सकेंगे पनाह
रायपुर। छत्तीसगढ़ में हो रही तरक्की के साथ ही यहां अपराधियों को भी हर तरह के अपराध के मौके मिल रहे हैं। इससे दूसरे शहरों के अपराधी यहां शरण लेते हैं। पुलिस इस समस्या से निजात पाने लिए एक एप विकसित करने जा रही है।इसकी मदद से दूसरे राज्यों से आकर यहां शरण लेने वाले अपराधियों पर नकेल कसी जा सकेगी। पुलिस के अनुसार इसमें हर मुसाफिर की पूरी जानकारी अपलोड की जा सकेगी। फिर चाहे वह किरायेदार हो या फिर होटल में ठहरा हुआ कोई यात्री।
पुलिस के पास एक-एक व्यक्ति की जानकारी होगी जो दूसरे राज्यों या शहर से यहां आएगा। बताया गया है कि इसके लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार कर लिया गया है। एप के नाम पर विचार किया जा रहा है। पुलिस विभाग के अनुसार इस एप का ट्रायल भी प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा ने किया है, जो सफल रहा। जल्द ही केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री से अनुमति मिलते ही इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ बिन्दुओं में यह बताया गया है कि यह एप किस प्रकार काम करेगा।
इस तरह काम करेगा एप...
|
|
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
● एक राष्ट्र एक छात्र- अपार आई डी योजना का जल्द क्रियान्वयन होगा ● आई डी आजीवन रहेगी और डीजी लॉकर के जरिए आसानी से उपलब्ध होगी ● कक्षा पहली से 12 वीं तक हर विद्यार्थी की बनेगी अपार आई डी ● सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का बनेगा ● बच्चों की शारीरिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी रहेगी इसमेंं ● स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359