कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
• बंधकों के कत्लेआम करने की हमास की धमकी से भी नहीं झुका मोसाद
तेल अवीव। इजराइल के सुरक्षा दस्ते या खुफिया संगठन मोसाद के कारनामे दुनियाभर में चर्चित रहे हैं। उसे दुनिया का सबसे निर्मम सरकारी सुरक्षा दस्ता कहा जाता है। इधर इजराइल और फिलस्तीन की लड़ाई में फिलस्तीन के संगठन हमास ने इजराइल को एक तरह से उऩके नागरिकों और कुछ इजराइल में आये सैलानियों को बंधक बनाकर हमला करने की चेतावनी दी थी। इस पर इजराइली डिफेंस फोर्स मोसाद ने कहा है कि फिल्स्तीन के गाजा पट्टी पर अब उसके हमले पहले से भी बड़े और गंभीर होंगे। कहा कि हम हमास के आतंकियों को कुचलने के लिए तैयार हैं। इस संकट से निबटने के लिए इजराइल में यूनिटी सरकार बनेगी जिसमें सभी दल होंगे।
दूसरी ओर इजराइल ने गाजा की सीमाएं सील कर दी हैं। इससे दुनियाभर की मदद पर निर्भर यहां के 23 लाख लोगों को बिजली, पानी, राशन, ईंधन और दवाइयों के संकट से जूझना पड़ेगा। गाजा की हवाई और जमीनी सीमाएं इजराइल के नियंत्रण में हैं। गाजा को किसी भी तरह की मदद इसी रास्ते से जाती है। इजराइल ने मिस्र से कहा है कि यदि मदद भेजी तो उसके ट्रकों को उड़ा देंगे। गाजा की 80 फीसदी आबादी मानवीय मदद पर निर्भर है। गाजा की सप्लाई काटे जाने पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है। दुनिया से संपर्क कटने से यहां के लोग दूसरे देश भाग भी नहीं सकते हैं।
इस बीच इजराइल ने दुनियाभर में तैनात अपने जवानों को बुला लिया। देश के कोने-कोने में 3.60 लाख की फोर्स तैनात की गई है। इजराइली सेना ने बताया कि गाजा में एयर स्ट्राइक कर सौ से अधिक ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसमें आतंकियों की पनाहगाह गाजा की अल फुलकान मस्ज़िद भी है। वायुसेना हर चार घंटे में बड़े घातक हमले कर रही है। उल्लेखनीय है कि आतंकियों ने इजराइल में घुसकर कत्लेआम मचाया था। इसमें 900 से ज्यादा लोग मारे गए थे।
|
नेतन्याहू ने पीएम मोदी को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी...
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फोन कर स्थिति बतायी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग इजराइल के साथ खड़े हैं। इस बीच भारत में फिलिस्तीनी राजदूत अदनान अबु ने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए भारत दखल दे क्योंकि भारत के फिलिस्तीन और इजराइल दोनों से ही अच्छे रिश्ते हैं।
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
● सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में मूसलाधार बारिश ने बिगाड़े हालात ● कोसी-गंडक ने लिया रौद्र रूप, सुरक्षित जगहों में पहुंचाए जा रहे लोग
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359