• 28 Apr, 2025

इजराइली स्ट्राइक से गाजापट्टी में तबाही 23 लाख नागरिक खाने को मोहताज...

इजराइली स्ट्राइक से गाजापट्टी में तबाही 23 लाख नागरिक खाने को मोहताज...

• बंधकों के कत्लेआम करने की हमास की धमकी से भी नहीं झुका मोसाद

तेल अवीव। इजराइल के सुरक्षा दस्ते या खुफिया संगठन मोसाद के कारनामे दुनियाभर में चर्चित रहे हैं। उसे दुनिया का सबसे निर्मम सरकारी सुरक्षा दस्ता कहा जाता है। इधर इजराइल और फिलस्तीन की लड़ाई में फिलस्तीन के संगठन हमास ने इजराइल को एक तरह से उऩके नागरिकों और कुछ इजराइल में आये सैलानियों को बंधक बनाकर हमला करने की चेतावनी दी थी। इस पर इजराइली डिफेंस फोर्स मोसाद ने कहा है कि फिल्स्तीन के गाजा पट्टी पर अब उसके हमले पहले से भी बड़े और गंभीर होंगे। कहा कि हम हमास के आतंकियों को कुचलने के लिए तैयार हैं। इस संकट से निबटने के लिए इजराइल में यूनिटी सरकार बनेगी जिसमें सभी दल होंगे। 
    दूसरी ओर इजराइल ने गाजा की सीमाएं सील कर दी हैं।  इससे दुनियाभर की मदद पर निर्भर यहां के 23 लाख लोगों को बिजली, पानी, राशन, ईंधन और दवाइयों के संकट से जूझना पड़ेगा। गाजा की हवाई और जमीनी सीमाएं इजराइल के नियंत्रण में हैं। गाजा को किसी भी तरह की मदद इसी रास्ते से जाती है। इजराइल ने मिस्र से कहा है कि यदि मदद भेजी तो उसके ट्रकों को उड़ा देंगे।  गाजा की 80 फीसदी आबादी मानवीय मदद पर निर्भर है। गाजा की सप्लाई काटे जाने पर संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई है। दुनिया से संपर्क कटने से यहां के लोग दूसरे देश भाग भी नहीं सकते हैं।  
इस बीच इजराइल ने दुनियाभर में तैनात अपने जवानों को बुला लिया। देश के कोने-कोने में 3.60  लाख की फोर्स तैनात की गई है। इजराइली सेना ने बताया कि गाजा में एयर स्ट्राइक  कर सौ से अधिक ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसमें आतंकियों की पनाहगाह गाजा की अल फुलकान मस्ज़िद भी है। वायुसेना हर चार घंटे में बड़े घातक हमले कर रही है। उल्लेखनीय है कि आतंकियों ने इजराइल में घुसकर कत्लेआम मचाया था। इसमें 900 से ज्यादा लोग मारे गए थे। 

  • इजराइली प्रतिहमले में 830 फिलिस्तीनी मारे गए, 4230 घायल 
  • गाजा में 100 से अधिक ठिकानों पर इजराइली एयर स्ट्राइक में 790 घर मलबे में बदल गए। वहीं 5330 घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
  • इस प्रतिहमले में 630 फिलिस्तीनी मारे गए। 4250 लोग जख्मी हुए हैं। हमास के दो कमांडर जकारिया अबु और जवाद अबु ढेर हो गए।
  • इजराइल ने गाजा से 190 किमी दूर लेबनान से आर रहे लड़ाकों की घुसपैठ नाकाम कर दी है। 
  • सेना ने चार दिन बाद गाजा से लगे शहरों को छड़ाया। इजराइली सीमा में 1500 आतंकियों के शव मिले। 
  • इजराइल 100 परिवार को यह सूचित करने की तैयारी कर ली है कि उनके प्रियजनों को हमासे ने गाजा में बंधक बना रखा है।
  • इदर गाजापट्टी के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इजराइल अब अस्पतालों को निशाना बना रहा है। हजारों लोग इलाज के लिए भर्ती हैं। हमलों में पांच 5 स्वास्थ्य कर्मी भी मारे गए। 

नेतन्याहू ने पीएम मोदी को मौजूदा स्थिति की जानकारी दी...
इजराइली पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने पीएम नरेन्द्र मोदी को फोन कर स्थिति बतायी। पीएम मोदी ने कहा कि भारत के लोग इजराइल के साथ खड़े हैं। इस बीच भारत में फिलिस्तीनी राजदूत अदनान अबु ने कहा कि इस मुद्दे को हल करने के लिए भारत दखल दे क्योंकि भारत के फिलिस्तीन और इजराइल दोनों से ही अच्छे रिश्ते हैं।