सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
● भारत विश्व में बिना कीमो कैंसर का इलाज करने वाला पहला देश बना |
चंडीगढ़। चंडीगढ़ पीजीआई के विशेषज्ञों ने अब बिना कीमो दिये कैंसर का इलाज ढूंढ लिया है। 15 वर्षों तक संस्थान में चले शोध के बाद यह सफलता मिली है। हेमेटोलॉजी विभाग के विशेषज्ञों ने एक्यूट प्रोमाइलोसाइटिक ल्यूकेमिया के मरीजों को बिना कीमो दिए ही पूरी तरह से ठीक कर दिया है। दावा किया गया है कि पीजीआई की इस उपलब्धि से भारत विश्वभर में बिना कीमो इलाज करने वाला पहला देश बन गया है।
इस शोध को ब्रिटिश जनरल ऑफ हेमेटोलॉजी में प्रकाशित किया गया है। पीजीआी हेमेटोलॉजी विभाग के प्रमुख व शोध के सीनियर ऑथर प्रो. पंकज मल्होत्रा ने बताया कि इस मर्ज में मरीज की स्थिति तेजी से बिगड़ती है। यदि मरीज ने दो हफ्तों तक खुद को किसी तरह सम्हाल लिया तो उस पर इलाज का सकारात्मक प्रभाव तेजी से सामने आने लगता है लेकिन इन दो हफ्तों तक सर्वाइव करना बेहद मुश्किल हो जाता है। विश्व में अब तक तो कैंसर के
मरीजों का इलाज तो कीमो से ही हो रहा है लेकिन पीजीआई ने पहली बार मरीजों को कीमों की जगह दवाओं की खुराक दी है। इसमें विटामिन ए और आर्सेनिक ट्राइआक्साइड शामिल है।
कीमों एक ओर जहां कैंसर कोशिकाओं को समाप्त करता है वहीं उसका दुष्प्रभाव शरीर के अन्य अंगों पर भी पड़ता है जबकि विटामिन ए और मेटल की डोज कैंसर सेल बनाने की स्थिति को पूरी तरह खत्म कर देता है। यह कैंसर उत्पन्न करने वाले ट्रेस्ड लोकेशन पर वार करता है। इस तरीका का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता और संक्रमण प्रारंभ में ही रुक जाता है। एक्यूट प्रोमाइलोसाइटिक ल्यूकेमिया एक्यूट मायलाइड ल्यूकेमिया का ही एक रूप है जो मरीजों की अस्थि मज्जा को प्रभावित करता है। अस्थि मज्जा में स्टेम सेल होती हैं जो लाल रक्त कोशिकाओं और श्वेत रक्त कोशिकाओं को विकसित करती हैं।
एपीएल से ग्रसित मरीज की अस्थि मज्जा श्वेत रक्त कोशिकाओं के अविकसित रूप का अधिक उत्पादन करती हैं जिन्हें प्रोमोलोसाइट्स कहा जाता है। ये अस्थि मज्जा के अंदर बनते हैं जिससे से स्वस्थ सफेद रक्त कोशिकाओं का उत्पादन कम होता है।
कीमो की तुलना में मिला बेहतर परिणाम इस शोध के फर्स्ट ऑथर डॉ चरनप्रीत सिंह ने बताया कि 15 वर्षों तक संस्थान में चले इस शोध में 250 मरीजों को शामिल किया गया था। इन मरीजों को कीमो की जगह विटामिन ए और आर्सेनिक ट्राइआक्साइड दिया गया। गंभीर मरीजों को दो साल तक और कम गंभीर मरीजों को चार महीने तक दवाइयां दी गईं और लगातार फालोअप के साथ टेस्ट किये गए। इन सभी 250 मरीजों की जब कीमो वाले मरीजों से तुलना की गई तो परिणाम काफी बेहतर मिले। कीमो की तुलना में शोध में शामिल मरीजों पर इलाज की सफलता 90 प्रतिशत रही। जो मरीज दो हफ्ते तक सर्वाइव नही कर पाए केवल उन मरीजों का ही परिणाम नकारात्मक रहा। 90 फीसदी मरीज पूरी तरह स्वस्थ हैं और सामान्य जीवन जी रहे हैं। |
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट - डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद खाली
■ चिंता का कारण - चार गुना ज्यादा हानिकारक हैं टायरों से निकलने वाले जहरीले उत्सर्जन
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359