आतंकी मुठभेड़ में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मेडल
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
ऋ षभ पंत की कप्तानी में भारतीय टीम का क्रिकेट में निराशाजनक प्रदर्शन जारी है। टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में भी हार का सामना करना पड़ा। मेहमान टीम ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने 5 मैच की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। यह टीम इंडिया की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2022 में लगातार सातवीं हार है।
टीम ने दो टेस्ट और तीन वनडे भी हारे थे। भारत को दक्षिण अफ्रीका से आखिरी जीत दिसंबर 2021 में सेंचुरियन टेस्ट में मिली थी। भारत ने इस साल तीनों फॉर्मेट मिलाकर 18 मैच खेले हैं जिसमें से 11 जीते और 7 हारे हैं। वहीं अंत अपने शुरुआती दोनों टी -20 हारने वाले पहले भारतीय कप्तान है।
पहले टी-20 में 200+ बनाने वाली भारतीय टीम इस बार 150 के स्कोर तक नहीं पहुंच सकी। टीम में 148 / 8 का स्कोर किया। श्रेयस 40 ने सबसे बड़ा स्कोर बनाया उन्होंने लगातार पांचवें मैच में 30 + स्कोर किया। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 10 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल कर ली। चोटिल डिकॉक की जगह टीम में शामिल किए गए हेनरिक क्लासेन 81 ने अर्धशतक जड़ा।
ऋषभ पंत अपने शुरुआती दोनों टी -20 मैच हारने वाले पहले भारतीय कप्तान
11 वीं बार भुनेश्वर कुमार ने टी-20 इंटरनेशनल में पहले ओवर में विकेट लिया तो सबसे ज्यादा बार ऐसा करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं।
50 विकेट हो गए हैं कगिसो रबाडा की टी-20 इंटरनेशनल में वे 50 + विकेट लेने वाले दक्षिण अफ्रीका के चौथे गेंदबाज बने।
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ हरविंदर ने इतिहास रचा, भारत को पैरालिंपिक में चार गोल्ड
■ रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपये.. ■ राज्य खेल अलंकरण समारोह में 506 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ■ वर्ष 2021-22 और 23 के पदक विजेताओं कोे ईनाम ■ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती होगी
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359