• 28 Apr, 2025

एक दिन में ही बढ़ गई डेढ़ गुना संक्रमण दर दुर्ग-रायपुर में बढ़ता जा रहा खतरा

रायपुर. जैसा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोविड -19 कोरोना महामारी की तीसरी लहर के आने की चेतावनी दी थी अब  ठंड के मौसम में दुनिया के कुछ कोनों से उसकी आहट सुनाई देने लगी है। दो हफ्ते पहले रूस के सेंटपीटर्सबर्ग में अस्पतालों में जगह कम पड़ रही थी। देश में केरल की पहले मिसाल दी गई थी कि कैसे पहली लहर के समय चुस्त व्यवस्था से हालात पर काबू किया था वहीं तीसरी लहर में वहां स्थिति  खराब है। दुनिया के 54 देश अभी भी ऐसे  हैं जहां वैक्सीनेशन की दर 5 प्रतिशत से भी कम है। छत्तीसगढ़ में  कोरोना के मामले अब फिर से डराने लगे हैं। एक नवंबर को हालत यह थी कि जो संक्रमण एक दिन पहले 0.17 प्रतिशत थी वह बढ़ कर 0.27 प्रतिशत हो गई। 
नवंबर की शरूआत में ही स्थिति यह थी कि 11 जिलों में 32 कोरोना पॉजिटिव मिले वहीं कोरिया में एक की कोरोना से मौत हो गई। कुछ जिलों में तो हरदिन कोरोना संक्रमण में बढ़ोत्तरी हो रही है। अक्टूबर के आखिरी दिन तो रायपुर में 9 संक्रमित मिले वहीं कोरबा से 5, दुर्ग से 4, बीजापुर से 3 और रायगढ़, जांजगीर, चांपा, बस्तर से 2-2 और बेमेतरा, बिलासपुर, गौरेला -पेंड्रा- मरवाही से एक-एक पॉजिटिव की पहचना हुई बाकी 17 जिलों से एक भी केस नहीं मिले। रिकवर होने वाले भी इसी दिन 32 रहे। ऐसे में सक्रिय मरीज 316  पर ही स्थिर है।

असम बंगाल में मामले बढ़े केन्द्र की चेतावनी
असम और प.बंगाल में नवंबर की शुरुआत से पहले ही कोरोना का साप्ताहिक संक्रमण के मामले और धीमेवैक्सिनेशन दर को लेकर दोनो ही प्रदेशों को केन्द्र सरकार ने चेतावनी दी है। केन्द्र ने राज्यों से इन हालात की समीक्षा करने को कहा है। केनद्र ने कहा है कि राज्यों को हर हाल मे इन हालात पर काबू पाना होगा। राज्यों को नसीहत दी गई है कि वे तेजी से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करें। देश में कोविड के एक दिन में 12830 नए मामले आने से संक्रमितो की संख्या तीन करोड़ ब्यालिस लाख ( 3,42, 73,300) हो गई जबकि उपचाराधीन लोगों की संख्या घटकर 1,15,272 हो गई है, हालांकि यह 247 दिनों में सबसे कम आंका गया था।
रायपुर में लगातार बढ़ रही है संक्रमण दर 
प्रदेश की राजधानी रायपुर और दुर्ग में अक्टूबर के अंत से लगातार वृध्दि हो रही है। आखिरी हफ्ते की शुरूआत में यहां 0.31 प्रतिशत संक्रमण दर में 8 संक्रमित मिले थे। वहीं आखिरी तारीख को 0.62 प्रतिशत संक्रमण दर से 9 पॉजिटिव की पहचान हुई है। यहां महीने के आखिर में केवल दो दिनों में ही 6 गुना से अधिक संक्रमण दर बढ़ गई । अक्टूबर के आखिरी दिन यहां केवल 3 मरीज ही रिकवर होकर लौटे । यहां इसी समय सक्रिय  मरीज बढ़ कर 44 हो गए हैं। वर्तमान में रायपुर और दुर्ग में ही कोरोना के सर्वाधिक मरीज मिल रहे हैं। दुर्ग में 54 और रायपुर में 44, कोरबा में 39,  बस्तर में 33 मरीज मिले।