अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
इंफाल । लंबे समय से हिंसाग्रस्त और अशांत बने हुए मणिपुर में शांंति बहाल करना लगभग सपना सा ही हो गया है। उग्रवादियों का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि अब ड्रोन और बम से हमला करने के बाद संदिग्ध मैतेई और कुकी उग्रवादियों में आमने सामने की लड़ाई शुरू हो गई है। ताजा घटना शनिवार 7 सितंबर को जिरीबाम नामक जगह पर हुई । कुकी हथियारबंद लोगोंं ने जिरीबाम पुलिस स्टेशन से महज एक किमी दूर 63 वर्षीय एक बुजुर्ग को उनके घर में घुस कर गोली मार दी। उग्रवादी तीन दिन पहले पहाड़ी इलाकों में बने उनके एक बंकर को सुरक्षाबलों द्वारा नष्ट किये जाने से नाराज बताये जा रहे थे।
इस घटना के विरोध में बुजुर्ग की हत्या से गुस्साये मैतेई हथियारबंद लोगों ने कुकी आबादी वाले गावोंं में ताबड़तोड़ फायरिंग की और इसके जवाब में कुकी लोगों ने भी फायरिंग की । नतीजतन इस गोलीबारी चार और लोगों की मौत हो गई। इनमें से तीन मरने वालों की पहचान कुकी के रूप में हुई है। पिछले साल मई से शुरू हुई हिंसा के बाद संभवतः यह पहला मौका है जब उग्रवादियोंं ने मैतेई इलाकों में घुस कर किसी की हत्या कर दी हो।
मणिपुर में तनाव बढ़ता देख मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंन ने उसी शाम ही विधायक दल की बैठक बुलाई। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल एल. आचार्य को कानून व्यवस्था की जानकारी भी दी। वहीं आईजीपी के. कबीब के मुताबिक उग्रवादी पहाड़ों से लम्बी दूरी से रॉकेट दाग रहे हैं। रॉकेट दागने के वारदात इतने हो गए कि इनकी निगरानी के लिए सैन्य हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं। इन्होंने इंफाल में मणिपुर राइफल्स के मुख्यालय पर हमलाकर हथियार लूटने की भी कोशिश की पर वे सफल नहीं हुए।
प्रभावी एक्शन जल्दी ही – हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में एंटी ड्रोन सिस्टम तैनात, अतिरिक्त जवान भी लगा रहे …. गुवाहाटी। पहले ड्रोन और अब रॉकेट से हमले हो रहे हैं। मैतेई और कुकी बहुल जिलों का सीमांत क्षेत्र मणिपुर में नया युध्द क्षेत्र बन गया है। जिलों की सीमाओं पर ग्राम रक्षा स्वयंसेवक- के नाम पर हथियारबंद उग्रवादी महज 50 किमी की दूरी पर तैनात हैं। हालांकि मणिपुर पुलिस के आईजीपी ( खुफिया विभाग) के. कबीब ने बताया कि ड्रोन हमलों से निबटने के लिए राज्य में एंटी ड्रोन सिस्टम लगा दिये गए हैं। सूत्रों के मुताबिक उग्रवादियों के हाथों ड्रोन बम और रॉकेट लांचर लगने को केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने गंभीरता से ले रहा है। राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र भेज कर इस मामले में सख्त कदम उठाने की मांग की है। अभी राज्य में 40 हजार मणिपुर पुलिसकर्मियों के अलावा सुरक्षाबलों के करीब 50 हजार जवान तैनात हैं और अतिरिक्त फोर्स बढ़ाई जा रही है। उधर कुकी संगठन ताजा हिंसा के लिए मणिपुर सीएम एन . बीरेन सिंह की उस कथित लीक ऑडियो क्लिप को जिम्मेदार ठहरा रहा है जिसमें सीएम की संलिप्तता बताई गई थी। इसके खिलाफ कुकी संगठनों ने शनिवार 7 सितंबर को बंद का आह्वान भी किया था हालांकि सरकार ऑडियो को फर्जी भी बता चुकी है। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359