• 28 Apr, 2025

इजराइल-हमास युध्द में हिजबुल्हा भी कूदे...

इजराइल-हमास युध्द में हिजबुल्हा भी कूदे...

• हिजबुल्ला भी कूदा, हमास की साजिश अब अगवा लोगों को ढाल की तरह इस्तेमाल करेगा.... • एक भारतीय भी अगवा, कार से खींच कर ले गए आतंकी

यरुशलम। इजराइल और फिलस्तीन की लड़ाई जग जाहिर है पर ये खुलकर अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में भयानक रूप से शुरू हो गई है। दोनों पक्ष इतने बर्बर हैं कि बच्चे बूढ़े औरतें तक नहीं बख्शी जा रही हैं। युध्द के उन्माद में तो खैर इसकी उम्मीद भी बेमानी है पर आम तौर पर इतने एहतियात की आशा तो रहती ही है। इधर फिलिस्तीनी आतंकी समूह हमास और इजराइल के बीच युध्द 8 अक्टूबर रविवार को दूसरे दिन जारी था। इजराइल ने गाजा पट्टी के हमासे के 426 ठिकानों  को नेस्तनाबूद कर दिया। इसके बाद इजराइल ने गाजा पट्टी से लगे 29 से अधिक क्षेत्रों को आतंकवादियों के कब्जे से मुक्त करा लिया। 
     हमास ने दूसरी ओर दावा किया है कि उसने इजराइल के 163 लोगों को अगवा कर लिया है। इसमें सैनिकों के साथ-साथ महिला, बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इन सभी को गाजा पट्टी से लगी सुरंगों में रखा गया है। कहा जा रहा है कि वह इन बंधकों का इस्तेमाल युध्द में मानव ढाल की तरह करेगा यानि जब इजराइल हमला करे तो उसके अपने लोग  ही मारे जाएं।  

  • हिजबुल्लाह भी शामिल –
    8 अक्टूबर की लड़ाई के दौरान हमास के समर्थन में लेबनान के हिजबुल्लाह आतंकी समूह ने इजराइल के तीन ठिकानों पर हमले किये। इस युध्द में दो दिन में इजराइल के 44 सैनिकों समेत 700 लोग मारे गए हैं। 2100 इजराइली घायल हैं। इसी तरह फिलिस्तीन के 400 सैनिक मारे गए और 2000 से अधिक घायल हैं। इस बीच अमरीका, फ्रांस, जर्मनी और यूक्रेन ने यह पुष्टि की है कि उनके भी नागरिक या तो मारे गए हैं या तो लापता हो गए हैं।  
       इधर गुजरात की डॉ रिकी शाई ने तेल अवीव से बताया कि उनके पति को आतंकी कार से खींच कर अगवा कर ले गए। दूसरी तरफ नेपाल के विदेश मंत्री ने कहा है कि उनके देश के 11 स्टूडेंट मारे गए हैं और 4  स्टूडेंट्स घायल हैं।  

आतंकी जिस महिला का शव ले गए वो जर्मन थी

युध्द के  पहले दिन शनिवार 7 अक्टूबर को जिस महिला के शव को हमास आतंकी पिकअप ट्रक से ले जाते दिखे थे उसकी पहचान हो गई है। शनि लोउग जर्मन की टैटू आर्टिस्ट थी और म्यूजिक फेस्टीवल में हिस्सा लेने आई थी। दूसरे दिन 8  अक्टूबर रविवार को मिस्र के पुलिसकर्मी ने इजराइल के दो पर्यटकों और एक स्थानीय व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी। हमास द्वारा बंधक बनाए गए लोगों में कई विदेशी नागरिक भी हैं। थाईलैंड ने दावा किया है कि हमास ने उसके 11 नागरिकों को बंधक बना रखा है। हमास के हमले में प्रसिध्द इजराइली फुटबॉलर लॉइर ऑस्लीन भी मारे गए हैं। वे उस डेजर्ट रेव पार्टी में शामिल थे जिस पर हमास के पैराट्रूपर्स ने गोलियां बरसाईं थीं। 

  • इजराइल में 18 हजार भारतीय हैं सभी सुरक्षित हैं
  • इजराइल में 18000 भारतीय रह रहे हैं। तेलअवीव स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक फिलहाल अभी सुरक्षित हैं। इजराइल पहुंचे भारतीय पर्यटकों ने दूतावास से सुरक्षित निकाले जाने की अपील की है। 
  • एयर इंडिया ने तेल अवीव जाने और वहां से आने वाली फ्लाइट 14 अक्टूबर तक के लिए रद्द कर दी है। बता दें की दिल्ली से हर हफ्ते 5 फ्लाइट तेल अवीव जाती है। अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी रविवार 8 अक्टूबर को इजराइल से सुरक्षित लौट आईं।