• 28 Apr, 2025

निकहत जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल

निकहत जरीन को वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल

5वीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

नई दिल्ली  । भारतीय महिला बॉक्सर निकहत जरीन ने 23 मार्च को इतिहास रच दिया।  उन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप  में गोल्ड मेडल जीता है। 52 किग्रा. कैटेगरी में निकहत ने थाईलैंड की जिटपॉन्ग जुटामस को 5-0 से करारी शिकस्त दी।
 
25 साल की निकहत जरीन 5वीं भारतीय महिला बॉक्सर हैं, जिन्होंने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बॉक्सिंग लीजेंड मैरीकॉम ने इस चैम्पियनशिप में 6 बार गोल्ड जीतकर रिकॉर्ड बनाया है। इस चैम्पियनशिप में मैरीकॉम, निकहत के अलावा सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा सी.भी गोल्ड जीत चुकी हैं।
 
निकहत का जन्म 14 जून 1996 को तेलंगाना के निजामाबाद में हुआ था।  उनके पिता मुहम्मद जमील अहमद और माता परवीन सुल्ताना हैं। निकहत ने 13 साल की उम्र में ही बाक्सिंग ग्लव्स थाम लिए थे। निकहत की लीजेंड एमसी मैरीकाम से कई बार भिड़ंत भी हुई है।
 
भारतीय बॉक्सिंग फेडरेशन ने मैरीकॉम को टोक्यो ओलंपिक में बगैर ट्रायल के 51 किग्रा कैटेगरी के लिए सेलेक्ट किया था। तब के चेयरमैन राजेश भंडारी ने कहा था कि निकहत को भविष्य के लिए सेव कर रहे है। ऐसे में निकहत ने इसके खिलाफ आवाज उठाते हुए खेल मंत्री किरण रिजिजू को पत्र लाख था। 
 
इस पूरे विवाद के बाद मैरीकॉम का ट्रायल हुआ था। उनका मुकाबला निकहत से कराया गया, जिसमें मैरीकॉम ने जीत दर्ज की थी। इन दोनों बॉक्सर के बीच टशन इतना था कि जीत के बाद मैरीकॉम ने निकहत से हाथ भी नहीं मिलाया था।
 
इस पूरे विवाद के बाद मैरीकॉम का ट्रायल हुआ था। उनका मुकाबला निकहत से कराया गया, जिसमें मैरीकॉम ने जीत दर्ज की थी। इन दोनों बॉक्सर के बीच टशन इतना था कि जीत के बाद मैरीकॉम ने निकहत से हाथ भी नहीं मिलाया था।
 
जब निकहत ने टोक्यो ओलंपिक के लिए ट्रायल की मांग की थी, तब मैरीकॉम ने प्रेस के सामने पूछा था, 'निकहत जरीन कौन है?' अब वर्ल्ड चैम्पियनशिप जीतने के बाद जरीन ने उन्हें जवाब दिया है। बताया है कि निकहत वर्ल्ड चैम्पियन है. मेडल जीतने के बाद निकहत ने प्रेस से पूछा- क्या मेरा नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है?
 
निकहत ने करियर का पहला मेडल 2010 में नेशनल सब जूनियर मीट में जीता था। इसके अगले साल ही 15 साल की उम्र में निकहत ने देश को इंटरनेशनल गोल्ड मेडल दिलाया था। उन्होंने तुर्की में 2011 महिला जूनियर और यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फ्लाइवेट में स्वर्ण जीता।