सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
ओमिक्रॉन को रोकने की जद्दोजहद व्यावसायिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं की दोबारा समीक्षा एक हफ्ते में ही केस द.अफ्रीका में 200 प्रतिशत बढ़े विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे वैरिएंट ऑफ कंसर्न घोषित किया टेस्टिंग, ट्रेसिंग बढ़ाने के साथ टीकाकरण पर जोर
नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से दुनियाभर में दहशत है। बेहद खतरनाक माने जा रहे इस द. अफ्रीका के बाद और भी कई देशों में दस्तक दे दी है। इस बीच भारत सरकार ने भी राज्य सरकारों को अलर्ट किया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों, केन्द्रशासित प्रदेशों को टेस्टिंग, ट्रेसिंग बढ़ाने के साथ ही कंटेनमेंट जोन पर ध्यान देने और वैक्सीन कवरेज में तेजी लाने की सलाह दी है। दूसरी के ल तरफ गृह मंत्रालय ने कहा है कि वैश्विक हालात को देखते हुए व्यावसायिक अंतरराष्ट्रीय यात्री सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए तय तिथि की फिर समीक्षा की जाएगी। ड्ब्ल्यू एच ओ ने इस नए वैरिएंट को- वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है यह आवश्यक है कि बीमारी पर निगरानी का नेटवर्क तैयार रहे और सभी देशों से आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों खास कर रिस्क कैटेगरी वाले देशों से आने वालों की निगरानी की जाए। राज्यों को पॉजिटीविटी रेट 5 प्रतिशत से कम रखने के लक्ष्य को भी हासिल करना चाहिए।
इम्यून सिस्टम को मात देने में सक्षम
नया वैरिएंट तेजी से फैलने वाला और इम्यून सिस्टम को मात देने में सक्षम है , इसलिये इसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है। कई देशों ने इसे देखते हुए यात्रा प्रतिबंधो जैसे उपायों को अपनाना शुरु कर दिया है। बोत्सवाना, हांगकांग, दक्षिण अफ्रीका के अलावा नया वैरिएंट यूके, आस्ट्रेलिया, चेक रिपब्लिक, इटली, जर्मनी इजाराइल और नीदरलैंड में मिल चुका है।
कोविड हॉटस्पॉट की निगरानी जारी रखे
सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि राज्यों को कोविड हॉटस्पॉट की निगरानी जारी रखनी चाहिए।
तुरंत लगे बूस्टर डोज़ – विशेषज्ञ
एम्स दिल्ली के पूर्व डीन और आईसीएमआर के साइंटिस्ट डॉ.एन.के. मेहरा ने कहा- स्टडी से पता चला है कि गंभीर रोगियों पर वैक्सीन का असर कम हुआ है। बुजुर्गों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों का टीकाकरण बहुतजरूरी है। कैंसर मरीजों और अंग प्रत्यारोपण करवा चुके लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक के बावजूद बूस्टर डोज़ देने की जरूरत है।
प्रदेश में एक दिन में दोगुनी हुई संक्रमण दर
13000 की जांच में 30 केस
26 हुए रिकवर, 330 एक्टिव केस
प्रदेश में एक दिन में संक्रमण दर दोगुनी हो चुकी है। 27 नवंबर को 0.12 फीसदी संक्रमण दर से 27 पॉजिटिव मिले थे वहीं 28 नवंबर को 0.23 फीसदी संक्रमण दर से 30 नए संक्रमितों की पहचान की गई। दुर्ग-रायपुर से ही आधे पॉजिटिव केस सामने आए हैं। दुर्ग -रायपुर से 7-7 और रायगढ़, कोरबा से 3-3, धमतरी, बिलासपुर से 2-2, बालोद, बालोदाबाजार, महासमुंद, जांजगीर-चांपा, दंतेवाड़ा,कांकेर में 1-1 पॉजिटिव केस मिले हैं। बाकी बचे 16 जिलों में एक भी केस नहीं मिला और 26 के रिकवर होने के बाद 330 सक्रिय बचे हैं।
एयरपोर्ट में यात्रियों की जांच अनिवार्य
केन्द्र सरकार ने जोखिम श्रेणी वाले देशों से आने वाले या इन देशों से होकर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड कोरोना के मद्देनजर आरटी -पीसीआर टेस्ट अनिवार्य कर दी गई है। यात्री को हवाई अड्डा छोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी जब तक कि उनके दिए गए नमूने की जांच के नतीजे नहीं आ जाते। 12 देशों की सूची तैयार की गई है जिसमें यूके सहित योरोप के सभी देश, द. अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, वोत्सावाना, चीन, मारीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे , सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल शामिव हैं।
आस्ट्रेलिया नीदरलैंड, ब्रिटेन में ओमिकॉन
बर्लिन। दक्षिण अफ्रीका से आने वाले यात्रियों के ओमिक्रान से संक्रमित होने कि पुष्टि करने वाले देशों की सूची में अब आस्ट्रेलिया का नाम भी जुड़ गया है। वहीं नीदरलैंड के स्वास्थ्य संस्थान ने द. अफ्रीका से लौटे 13 यात्रियों में ओमिक्रॉन स्वरुप होने की पुष्टि की है।
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट - डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद खाली
■ चिंता का कारण - चार गुना ज्यादा हानिकारक हैं टायरों से निकलने वाले जहरीले उत्सर्जन
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359