• 28 Apr, 2025

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

विष्णुदेव साय छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री

● बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साॅय के नाम पर सहमति बनी। ऐसे में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय मुख्यमंत्री होंगे।

रायपुर । बीजेपी की विधायक दल की बैठक में विष्णुदेव साय के नाम पर सहमति बनी उसके  फौरन बाद  विष्णु देव साय मुख्यमंत्री चुन लिए गए । इससे पहले रायपुर पहुंचे ओम माथुर ने कहा था  निश्चित रूप से हमारे पर्यवेक्षक आ रहे हैं, वे क्या निर्णय लेते हैं हम उसके इंतजार में है। कोई फॉर्मूला तय नहीं है, जो सिस्टम पार्लियामेंट बोर्ड ने लिया होगा, वह वे लेकर आ रहे हैं। लोकसभा में भी संपूर्ण सूपड़ा साफ कांग्रेस का होने वाला है। वहीं जब पूछा गया कि, ओम माथुर को हम राजस्थान में आगे देख रहे हैं क्या तो उन्होंने मजाक में कहा कि, अभी तो आप हमें छत्तीसगढ़ में देख रहे हैं।
 
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बैठक कर रही  थी। पर्यवेक्षक घोषित होने के बाद विधायकों से चर्चा हुई , इसके बाद तीनों राज्यों में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम हुआ। कहा गया था कि  इस कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत संगठन के तमाम बड़े नेता पहुंच सकते हैं जो कि पहुंचे भी ।
 
शपथ ग्रहण समारोह तीनों राज्यों में होना है इसलिए इसकी तारीख को लेकर चर्चा की जा रही है, क्योंकि तीनों ही जगह बड़े नेताओं की मौजूदगी रहेगी। कहा गया कि दिसंबर के दूसरे हफ्ते में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है और वह भी 13 दिसम्बर को आयोजित किया गया।।