• 28 Apr, 2025

20 दिसंबर मतदान 23 को मतगणना

रायपुर. छत्तीसगढ़ में 15 नगरीय निकायों में चुनाव की अधिसूचना 24 नवंबर को जारी कर दी गई। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार राज्य के 15 नगरीय निकायों के कुल 370 वार्डों में आम चुनाव और 16 नगरीय निकायों के 18 वार्डों में उपचुनाव कराये जाने हैं। इन सभी के लिए 20 दिसंबर को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। मतदान दलीय आधार पर बैलेट बाक्स और बैलेट पेपर से होगा। मतदान उपरांत सभी निकायों की मतगणना और चुनाव परिणामों की घोषणा 23 दिसंबर को होगी। नगरीय निकायों में चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही सभी निकायों में आदर्श चुनाव संहिता लागू हो गई है।  राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुरराम सिंह ने 24 नवंबर को दोपहर 12 बजे एक प्रेस वार्ता आयोजित कर नगरीय निकायों में चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि 15 नगरीय निकायों के तहत 4 नगर निगम, 5 नगर पालिकाएं और 6 नगर पंचायतें शामिल हैं। यहां मतदाताओं की कुल संख्या 7 लाख 70 हजार 420 है। श्री सिंह ने  बताया कि इसी तरह 18 वार्डों 26 हजार 896 मतदाता हैं। आयुक्त ने बताया कि चुनाव के लिए मतदाताओं के फोटो युक्त मतदाता निर्वाचन नामावली तैयार की गई है जिसका प्रकाशन भी हो गया।

खास तौर पर बनी मतपेटियां
आयुक्त श्री सिंह ने बताया कि चुनाव दलीय आधार पर बैलेट पेपर्स और बैलेट बाक्स के साथ ही होंगे। मतपेटियां भी इस बार खास तौर पर इस तरह तैयार करवाई  गईंह हैं ताकि मतदान दल कर्मियों को इसे पकड़ने में कोई परेशानी न हो। चुनाव के लिए 18 पहचान पत्रों को अनुमति दी गई है। इसमें नोटा का प्रावधान लागू रहेगा।  उन्होंने बताया कि चुनाव चिन्ह चार श्रेणियों में आवंटित किया जाएगा। पार्षदों की व्यय सीमा भी निर्धारित कर दी गई है। इसमें 5 लाख, 3 लाख और 50 हजार का खर्च उम्मीदवार कर सकेंगे। नामांकन के लिए ऑन लाइन आवेदन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। श्री सिंह ने कहा तारीखों की घोषणा के साथ ही निकायों में चुवावी आचार संहिता लगू हो गई है।

4 नगर निगम 
बीरगांव, भिलाई, रिसाली और भिलाई-चरौदा
5 नगर पालिका
सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर, चरचा, जामुल और खैरागढ़ 
6 नगर पंचायत
प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर,कोटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्नम

कुल मतदाता
7,70,420

कुल मतदान केन्द्र
1000

मतदान का समय
सुबह 8 से शाम 5 बजे तक

निर्वाचन कार्यक्रम

नामांकन : 27 नवंबर 
अंतिम तिथि : 03 दिसंबर
स्क्रूटनी : 04 दिसंबर
नाम वापसी :06 दिसंबर

16 नगरीय निकायों के 18 वार्डों में उपचुनाव
कुल मतदाताः 26,896
मतदान केन्द्रः 37