• 28 Apr, 2025

भारत की सीमा में लगभग 6 किमी भीतर घुस आया चीन भूटान की जमीन कजाकर सीमा पर बनाए चार गांव चीन के नए भूमि कानून से भी बढ़ी है पड़ोसी की चिंता 2019 में एनक्लेव नहीं था, नए चीनी गाँव के करीब है साइट

नई दिल्ली. नए उपग्रह तस्वीरों से पता चलता है कि चीन ने अरुणाचल की जमीन पर काबिज होकर एक और नया एनक्लेव बना लिया है। इनमें कम से कम साठ 60 के करीब इमारतें हैं जिनके बारे में कहा गया है कि सेटेलाइट तस्वीरों के मुताबिक 2019 में यह एनक्लेव था ही नहीं। विशेषज्ञ बताते हैं कि एक साल बाद ही यह दिखने लगा है। जनवरी में अरुणाचल प्रदेश के जिस हिस्से में कब्जा किए जाने की खबर दी गई थी और जिसकी पुष्टि कुछ ही दिनों पहले पेंटागन की एक रिपोर्ट से हो गई थी।
  यह नया एनक्लेव उस इलाके में 93 किमी दूर पूर्व में स्थित है। पेंटागन की इस रिपोर्ट  पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया दी थी और कहा था कि चीन ने सीमाई इलाकों में पिछले कई साल से निर्माण गतिविधियां की हैं। इनमें वे इलाके भी शामिल हैं जिनमें उसनें पिछले कुछ दशकों से कब्जा किया हुआ है। भारत ने कभी अपने क्षेत्र में इस तरह के गैरकानूनी कब्जे को स्वीकार किया है और न ही वह चीन के अतार्किक दावों को स्वीकार करता है। सीमा पर चीन की हरकतें चौतरफा भारत की चिंताएं बढा रही है। चीन ने अब भूटान की करीब सौ वर्गकिमी जमीन पर कब्जा कर लिया और चार गांव बसा दिये।
भारत की जमीन लीलता जा रहा है चीन 

चीन के रवैये पर अग्रणी रणनीति विशेषज्ञ ब्रम्ह चेलानी ने कहा है कि नया बसाया गया गाँव दिखाता है कि कैसे धीरे धीरे चीन भारत की हिमालयी सीमाओं को खाता जा रहा है। इस बिलकुल नए गाँव की तस्वीर से साफ है कि यह पूरी तरह से कृत्रिम है। चीन ने इस गाँव का एक चीनी नाम भी रख लिया है, जबकि यह गाँव जिस इलाके में मौजूद है वहां कोई भी चीनी भाषा मेंडारिन नहीं बोलता-जानता। 

गाँव बसाने के पीछे सोची समझी रणनीति
भारत से सटी अपनी सीमाओं पर चीन का निर्माण कार्यों को जारी रखना ऐसे समय में हो रहा है जब हाल ही में उसने नया लैंड लॉ पेश किया है। इसमें सीमाई इलाकों में सामान्य लोगों के लिए निर्माण कार्यों में सरकारी मदद का एलान किया गया है। सीमाई इलाकों में गाँव बनाते जाना चीन की रणनीति का अहम हिस्सा है, ताकि वह इलाकों पर अपने दावों को स्थायी बना सके। अंतरराष्ट्रीय कानून जन साधारण के लिए बसे मोहल्लों को इस बात का सबूत मानते हैं कि इस इलाके पर किसी देश का प्रभावी नियंत्रण है।