कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
हसदेव बांगो संयंत्र में रिकार्ड उत्पादन उत्पादन का कीर्तिमान प्लांट में एक माह के दौरान अधिकतम उत्पादन पहली बार बारिश के दिनों में पन बिजली संयंत्रों से ज्यादा उत्पादन की कोशिश
रायपुर. एक ओर जहां ताप विद्युत संयंत्रों में कोयले की आपूर्ति बाधित होने से उत्पादन पर असर होने की आशंका जताई जा रही थी वहीं दूसरी ओर पन बिजली संयंत्रों से वर्षा काल में ज्यादा उत्पादन की कोशिशें सफल होती दिख रही हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर जनरेशन कम्पनी के हसदेव बांगो जल विद्युत गृह ने अक्टूबर माह में 90.01 मिलियन यूनिट बिजली का सर्वाधिक उत्पादन करने का कीर्तिमान स्थापित किया है।
पुराने रिकार्ड के मद्देनजर यह कीर्तिमान प्लांट के जीवन काल का एक महीने के दौरान अब तक का अधिकतम उत्पादन का कीर्तिमान आंका गया है। वहीं बांगो हाइडल का अक्टूबर में मासिक बिजली उत्पादन 100.92 फीसदी कैपिसिटी यूटीलाइजेशन फेक्टर
(सीयूएफ) रहा। रिकार्ड के मुताबिक अक्टूबर माह में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस उपलब्धि पर पॉवर कम्पनी के चेयरमैन अंकित आनंद और उत्पादन कम्पनी के प्रबंध निदेशक एक. के. बिजौरा ने उत्पादन इकाइयों के अधिकारियों – कर्मचारियों को बधाई देते हुए ऐसी उत्कृष्ट कार्यप्रणाली को बनाए रखने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि पॉवर जनरेशन कम्पनी द्वारा वर्षा काल में जल विद्युत गृहों से अधिकतम विद्युत उत्पादन का सफल प्रयास किया गया। वर्षाकाल में बांगो डेम में जल भराव की स्थिति में हाइडल प्लांट के जरिये लगातार पानी छोड़ा जा रहा था।
40-40 मेगावाट की तीन इकाइयां
इस अवधि में जनरेशन कम्पनी द्वारा प्लांट की सभी इकाइयों से अधिकतम बिजली उत्पादन किया गया। फलस्वरूप इन तीनों इकाइयों ने अपनी स्थापना के बाद अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन अक्टूबर 2021 में किया। वर्तमान में भी प्लांट की तीनों इकाइयों द्वारा विद्युत उत्पादन हो रहा है। जनरेशन कम्पनी के बांगों जल विद्युत गृह की कुल उत्पादन क्षमता 120 मेगावॉट है जिसमें 40-40 मेगावॉट की तीन इकाइयां क्रियाशील हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में बांगो हाइडल प्लांट द्वारा 2020 अगस्त में 87. 743 मिलिनय यूनिट बिजली उत्पादन का रिकार्ड था। इस दौरान 98. 278 प्रतिशत सीयूएफ था।
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359