आतंकी मुठभेड़ में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मेडल
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
रायपुर
आ इपीएल 2022 में छत्तीसगढ़ के शशांक सिंह ने हैदराबाद सनराइजर्स की ओर से खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की। पांचवें मैच में उनको पहली बार खेलने का मौका मिला। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में गुजरात के गेंदबाजों की जमकर धुलाई की। उन्होंने छह गेंदों का सामना करते हुए शानदार 25 रन बनाए। पारी के दौरान शशांक ने तीन छक्के और एक चौका लगाया। आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत हैदराबाद ने 20 ओवर में छह विकेट पर 195 रनों का स्कोर खड़ा किया। 19वें ओवर में शशांक सिंह बल्लेबाजी करने उतरे, तब टीम का स्कोर 162 रन था। इसके बाद शशांक ने स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। हरभजन कमेंट्री बॉक्स से कहने लगे भई मान गए मैं तो शशांक का फैन हो गया। शशांक सिंह का परिवार मूलत: भिलाई का रहने वाला है। हालांकि शशांक खुद मुंबई में जन्में और पले-बढ़े हैं।
भिलाई का रहने वाला है शशांक:-
शशांक पहले टी-20 व वनडे प्रतियोगिता मुंबई की टीम से खेलते थे। लेकिन दिसंबर 2019 में उन्होंने रणजी ट्रॉफी में पहली बार छत्तीसगढ़ की टीम से खेलते हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट की शुरुआत की। शशांक ने रणजी ट्रॉफी में औसत प्रदर्शन किया। छह मैच की छह पारियों में वे 33.66 की औसत से 202 रन उन्होंने बनाए। शशांक दिल्ली की टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ हरविंदर ने इतिहास रचा, भारत को पैरालिंपिक में चार गोल्ड
■ रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपये.. ■ राज्य खेल अलंकरण समारोह में 506 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ■ वर्ष 2021-22 और 23 के पदक विजेताओं कोे ईनाम ■ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती होगी
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359