अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
सीएम भूपेश बघेल पहले ही दिन बलरामपुर के गांव पहुंचे पहले ही एक्शन में सीएमओ सस्पेंड राशनकार्ड न देने और गरीबी रेखा से महिला का नाम काटने पर हुई कार्रवाई, आदेश भी जारी हुआ। जनता को परेशान होना पड़ेगा तो कार्रवाई तय सीएम बघेल ने चेताया कुसमी शंकरगढ़ समेत तीन गांवों में पहुंचे बघेल मशीन में अंगूठा लगवा कर सीएम ने जांचा हितग्राही का नाम स्वामी आत्मानंद इंग्लिश स्कूल के बच्चों से लंबी चर्चा
विशेष संवाददाता, निरंतर पहल / बलरामपुर
छ त्तीसगढ़ के 90 विधानसभा क्षेत्रों मैं ‘लोक’ की कैफियत और ‘तंत्र’ की खबर लेने निकली है सरकार। अपने इस सफर की शुरुआत में सीएम भूपेश बघेल ने जहां कमियां देखी वही कार्रवाई शुरू कर दी। बलरामपुर जिले की खुशी नगर पंचायत में एक महिला शशि कला बैरवाह का नाम गरीबी रेखा से काटे जाने की शिकायत मिली। महिला राशन कार्ड बनाने भटक रही थी और उसका कार्ड नहीं बन रहा था। इस पर सीएम बघेल कुसमी सीएमओ एस के दुबे को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया । सीएम के कहते ही रायपुर मंत्रालय से निलंबन का आदेश भी जारी हो गया है। इधर मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद महिला श्रीमती बरवाह को तत्काल राशन कार्ड जारी कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर जनता को परेशान होना पड़ेगा तो कार्रवाई निश्चित है। पहले दिन बलरामपुर जिले के कुसमी शंकरगढ़ और गोरिया गांव में पहुंचे और गांव के लोगों से सीधे बात की।
सीएम बघेल ने अपनी सरकार के कार्यों का रिपोर्ट कार्ड लिया । उन्होंने सरकारी योजनाओं के फायदों पर भी लोगों की राय ली। इस पूरे अभियान के पीछे बघेल की मंशा सबसे अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रही योजनाओं के लाभ की पड़ताल करना है। मुख्यमंत्री ने इसके बाद थाना परिसर में पुलिसकर्मियों के परिजनों से मुलाकात की। नगर पंचायत कुसमी के वार्ड क्रमांक 2 में आम के पेड़ की ठंडी छांव में मुख्यमंत्री से चर्चा करने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। मुख्यमंत्री उनसे मिलने के लिए पैदल चलकर स्थल पर पहुंचे। सीएम ने आम जनता की मांग पर जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने कुसमी से पोरंधा होकर लातेहार सड़क को राजकीय राजमार्ग बनाने के लिए झारखंड सरकार से चर्चा करने का आश्वासन दिया। वही कुसमी में बिजली कटौती और ओवरलोड की समस्या की जानकारी मिलने पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए। श्री बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में महिला स्व सहायता समूह की महिलाओं से उनके कामकाज के बारे में जानकारी ली । समूह की महिलाओं ने उनके समूह में तैयार की गई सामग्री की टोकरी मुख्यमंत्री को भेंट की इस दौरान नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ शिव डहरिया और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज भी मुख्यमंत्री के साथ थे।
प्रोटोकॉल तोड़कर लोगों के पास पहुंचे मुख्यमंत्री
सीएम भूपेश बघेल कुसमी में प्रोटोकॉल तोड़ते हुए अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा के दौरान पूछा कि पुलिस से संबंधित कोई समस्या तो नहीं है।
छात्रा ने मुख्यमंत्री से पूछा फिटनेस का राज़
बलरामपुर जिले के कुसमी पहुंचे मुख्यमंत्री स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल के बच्चों से रूबरू हुए। उन्होंने बच्चों से उनका नाम और कक्षा पूछते हुए पढ़ाई को लेकर बातचीत की। स्कूली बच्चों से आत्मीयता पूर्ण बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री को देख एक छात्रा वर्षा ने उत्सुकता दिखाई और उनसे उनके फिटनेस का राज पूछ लिया। इस पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने बड़ी सहजता से अपने फिटनेस मंत्र को शेयर करते हुए बताया कि किसानी योगा और तैराकी की वजह से संभव हो पाया है। मुख्यमंत्री ने बच्चों को भी फिटनेस टिप्स देते हुए योग और व्यायाम करने की सलाह दी।
पॉपकॉर्न की माला से स्वागत
कुसमी पहुंचने पर हेलीपैड पर संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज सहित वहां के जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मुख्यमंत्री का मक्के से बनने वाले पकवान की माला पहनाकर स्वागत किया।
राशन दुकान का रजिस्टर मंगवा कर जांचा
कुसमी में निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से चर्चा कर राशन वितरण की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने पूछा कि सबको बराबर राशन मिल रहा है या नहीं, इस पर महिलाओं ने राशन मिलने की जानकारी दी । उन्होंने महिलाओं से राशन की दर के बारे में भी पूछताछ की । मुख्यमंत्री ने उचित मूल्य दुकानदार से स्टॉक पंजी मांग की और राशन कार्ड के संबंध में जानकारी ली ।
दिल का ऑपरेशन करवा चुकी नन्ही प्रिया को दुलारा
बलरामपुर जिले के ग्राम कुसमी में भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को सभा में मौजूद प्रिया यादव नाम की बच्ची के दिल के ऑपरेशन के बारे में जानकारी मिली। उन्होंने इसकी मां को पास बुलाकर बच्ची के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की। श्री बघेल ने बच्ची को गोद में उठाकर दुलारा। मां ने बताया कि ऑपरेशन के बाद बच्चे का स्वास्थ्य बहुत बेहतर है प्रिया यादव का राज्य शासन से मिली 3.5 लाख रुपए की राशि से इलाज हुआ था।
मुख्यमंत्री ने दी सौगातें
बरिया में विद्युत सब स्टेशन
पंजीयन कार्यालय और मंगल भवन
हायर सेकेंडरी स्कूल और गौठान
रूरल इंडस्ट्रियल पार्क को मंजूरी
शंकरगढ़ में खुलेगा कृषि महाविद्यालय
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359