नीति की सराहना, आक्रामक नीति से बैकफुट पर जा रहे नक्सली…
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
● पहले दो महीने रिचार्ज की जरुरत नहीं, 300 बचे होने तक नहीं कटेगी बिजली
रायपुर। देशभर में बिजली के अपव्यय और बिजली चोरी से निबटने के लिए प्री पेड़ मीटर लगाने की जरूरत महसूस की गई। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 54 लाख घरों-दफ्तरों में प्री-पेड मीटर लगाने का काम जारी है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक कोई चार हजार के आसपास प्री-पेड मीटर लगाए भी जा चुके हैं। मीटर लगाए जाने के कुछ दिनों बाद ही प्री पेड़ सिस्टम काम करने लगेगा। इसके बाद मोबाइल की तरह ही बिजली का प्री पेड़ रिचार्ज किया जा सकेगा।
इस बारे में मिली विभागीय जानकारी के मुताबिक पहले दो महीने तक इसे किसी तरह की रिचार्ज की जरूरत नहीं होगी। बिजली कंपनी उपभोक्ताओं के मीटर में औसत दो महीने का बैलेंस डालकर ही रखेगी। इतना ही नहीं अब उपभोक्ताओं को हर साल वसूली जाने वाली सुरक्षा निधि से भी छुटकारा मिल जाएगा। नाम ट्रांसफर करवाने लोड बढ़वाने की व्यवस्था यथावत रहेगी। इसके साथ ही मीटर बदलने की नौबत आने पर कंपनी इसका कोई अलग से फीस नहीं लेगी।
विभाग के अनुसार प्री पेड़ बिजली सेवा में उपभोक्ताओं को कुछ अतिरिक्त सुविधाएं भी मिलेगी।
रिजार्ज खत्म होने पर भी रात में मिलती रहेगी बिजली
|
सुरक्षानिधि से होगा पहला रिचार्ज-
परियोजना अधिकारी इब्राहिम वर्गिस ने बताया कि प्री-पेड मीटर चालू होने के बाद उपभोक्ताओं के मीटर में पहला रिचार्ज बिजली कंपनी के पास जमा सुरक्षा निधि से होगा। बिजली कंपनी हर उपभोक्ता के दो माह के औसत मासिक बिल के बराबर अतिरिक्त सुरक्षा निधि के रूप में रखती है। पोस्ट पेड सिस्टम में यह जरूरी है। इस सिस्टम में बिजली कंपनी उपभोक्ता को बिजली देने के एक महीने बाद बिजली बिल जारी करती है। बिल का पेमेंट आने में ही डेढ़ से दो महीने लग जाते हैं।
-जे.एस.नेताम, एक्जिक्टिव डायरेक्टर बिजली कंपनी।
● बैठक- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने सीएम साय की रणनीति को सराहा ● मंत्री शाह की अपील भटके युवा मुख्यधारा में लौटें
■ बंधन नहीं , नक्सली जहां मिलें वहां मारें - सुंदरराज
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359