सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
● यूजीसी ने कहा -लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के बाद लिया जाएगा अंतिम निर्णय.
नई दिल्ली । कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट ( सीयूईटी) यूजी के आवेदकों के लिए एक आवश्यक खबर है। यूजीसी से अध्यक्ष जगदीश कुमार के अनुसार लोकसभा चुनाव कार्यक्रम के आधार पर यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट यूजी का कार्यक्रम बदला जा सकता है।
दरअसल लोकसभा चुनाव करीब होने के कारण आशंका जताई जा रही है कि सीयूईटी यूजी परीक्षा की तारीखों में बदलाव करना पड़े। नेशनल टेस्ट एजेंसी ( एनटीए) ने पिछले मंगलवार फरवरी के अंतिम सप्ताह में सीयूईटी यूजी की परीक्षा की तिथियों की घोषणा की थी। सीयूईटी यूजी 2024 का आयोजन 15 से 31 मई तक किया जाना है। इसके बाद इनके परिणाम 30 जून तक जारी किया जाना है।
इधर दूसरी ओर चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है। इस बात की संभावना बहुत प्रबल है कि लोकसभा चुनाव का कार्यक्रम इसी महीने मार्च में ही जारी कर दिया जाए।
एनटीए ने घोषणा की है कि परीक्षा हाइब्रिड मोड में आयोजित की जाएगी। कुछ विषयों के लिए कम्पयूटर आधारित टेस्ट और अन्य परीक्षाओं के लिए पेन एंड पेपर से पारंपरिक तरीके से परीक्षा ली जाएगी। अधिकारियों ने बताया था कि अधिक
संख्या में पंजीकरण वाले विषयों के लिए परीक्षा -ऑप्टिकल मार्क रिकग्निशन (ओएमआर ) शीट प्रारूप का इस्तेमाल करके पेन एंड पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। इसके अतिरिक्त दूसरे विषयों के लिए परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आधारित मोड में आयोजित होगी।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के प्रमुक जगदीश कुमार ने कहा है - एनटीए द्वारा घोषित तारीखें अस्थायी हैं। चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद एनटीए -सीयूईटी -यूजी की तारीखों को अंतिम रूप देगा। अभी तक तो अस्थायी रूप से परीक्षा 15 मई से होनी प्रस्तावित है। सीयूईटी -यूजी के लिए आवेदन प्रक्रिया मंगलवार 3 मार्च से शुरू हुई और 26 मार्च को समाप्त होगी।
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
● एक राष्ट्र एक छात्र- अपार आई डी योजना का जल्द क्रियान्वयन होगा ● आई डी आजीवन रहेगी और डीजी लॉकर के जरिए आसानी से उपलब्ध होगी ● कक्षा पहली से 12 वीं तक हर विद्यार्थी की बनेगी अपार आई डी ● सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का बनेगा ● बच्चों की शारीरिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी रहेगी इसमेंं ● स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359