अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
● बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी जेल में कोर्ट के चक्कर काट रहे हैं- पीएम मोदी
मेरठ। आत्मविश्वास से लबालब भाजपा ने आम चुनाव 2024 के चुनाव अभियान की शुरुआत पश्चिमी उत्तरप्रदेश के मेरठ से की । पहली ही सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इंडिया गंठबंधन को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा यह चुनाव दो खेमों की लड़ाई है। एक खेमा भ्रष्टाचार हटाने के लिए मैदान में है । दूसरा भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए उसके सामने है। उन्होंने इंडी गठबंधन बना लिया है और उन्हें लगता है इससे मोदी डर जाएगा लेकिन मेरे लिए मेरा देश मेरा परिवार है। मैं देश को भ्रष्टाचार से बचाने कदम उठा रहा हूं। इसलिए बड़े -बड़े भ्रष्टाचारी जेल में हैं। उन्हें जमानत नहीं मिल रही है। उन्हें कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं भ्रष्टाचार पर कार्रवाई कर रहा हूं इससे कुछ लोग बौखला गए हैं। वे अपना आपा खो बैठे हैं। मैं कहता हूं मोदी की गारंटी कहती है भ्रष्टाचार हटाओ। वे कहते हैं भ्रष्टाचारी बचाओ। मोदी ने यह भी कहा कि हमारी सरकार तीसरे कार्यकाल की तैयारी में अभी से जुट गई है। हम आने वाले पांच 5 साल का रोड मैप बना रहे हैं। नई सरकार बनने के बाद अगले 100 दिनों में हमे कौन -कौन से फैसले लेने हैं इस पर तेजी से काम चल रहा है।
कांग्रेस ने भारत का कच्चाथीवू द्वीप श्रीलंका को दिया- पीएम मोदी
|
|
नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया ने यहां रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओं रैली का आयोजन किया और साथ ही संविधान बचाने के लिए भाजपा को सत्ता से हटाने का आह्वान किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि -पीएम मोद चुनाव में मैच फिक्सिंग की कोशिश कर रहे हैं। उनका तो चार सौ पार का नारा है। लेकिन वे बिना फिक्सिंग के 180 पार नहीं हो सकते। कांग्रेस के बैंक अकाउंट बंद कर दिये हैं। राहुल गांधी ने कहा कि आप चाहते हो कि मैच फिक्स हो , संविधान रद्द कर दिया जाए। भाजपा ने फिक्सिंग कर चुनाव जीता और उसके बाद संविधान को उन्होंने बदला तो पूरे देश में आग लगने जा रही है।
केजरीवाल की पत्नी ने पूछा सीएम को इस्तीफा देना चाहिए ?
| विपक्षी एकता दिखी- रैली में सोनिया गांधी समेत राकांपा ( शरतचचंद पवार), शिवसेना ( यूबीटी ) तृणमूल, सपा, माकपा, भाकपा, पीडीपी, नेकां झामुमो के नेता मौजूद थे। |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359