सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
CMHO ने गठित की जांच टीम।
उमरिया, 13 मार्च। Health Department : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। इस मामले में CMHO ने जांच टीम गठित कर तीन के अंदर रिपोर्ट मांगा है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के करकेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के लिए प्रसूता सीता बैगा को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और ड्यूटी में मौजूद नर्सों पर लापरहवाही के आरोप लगाए हैं।
इधर, परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर ने CMHO को जांच के निर्देश दिए है। मामले में CMHO ने तीन सदस्यों की जांच टीम गठित की है। तीन दिनों में जांच टीम को रिपोर्ट CMHO को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट - डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद खाली
■ चिंता का कारण - चार गुना ज्यादा हानिकारक हैं टायरों से निकलने वाले जहरीले उत्सर्जन
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359