• 28 Apr, 2025

Health Department : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही...डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

Health Department : स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही...डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत

CMHO ने गठित की जांच टीम।

उमरिया, 13 मार्च। Health Department : मध्य प्रदेश के उमरिया जिले से स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां डिलीवरी के दौरान जच्चा और बच्चा की मौत हो गई। इस मामले में CMHO ने जांच टीम गठित कर तीन के अंदर रिपोर्ट मांगा है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना जिले के करकेली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की है। बताया जा रहा है कि डिलीवरी के लिए प्रसूता सीता बैगा को स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था। जहां डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और ड्यूटी में मौजूद नर्सों पर लापरहवाही के आरोप लगाए हैं।

इधर, परिजनों की शिकायत पर कलेक्टर ने CMHO को जांच के निर्देश दिए है। मामले में CMHO ने तीन सदस्यों की जांच टीम गठित की है। तीन दिनों में जांच टीम को रिपोर्ट CMHO को सौंपी जाएगी। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।