सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
• कॉम्प्लेक्स में फंसे 50 से ज्यादा लोगों ने खिड़की से कूद कर जान बचाई | • हादसे में घायल कम से कम 17 अस्पताल में भर्ती |
कोरबा। कोरबा के दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में 19 जून सोमवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई। कोरबा जिले के जिलाधिकारी संजीव झा ने बताया कि घटना में घायल 17 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं बतायी गई है।
कोरबा में ट्रांस्पार्ट नगर स्थित इंदिरा कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स परिसर में एक इलेक्ट्रॉनिक्स और कपड़े की दुकान में दोपहर एक बजे शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने कॉम्प्लेक्स को ही चपेट में ले लिया। गर्मी का मौसम होने की वजह से आग और तेजी से फैली। इंडियन बैंक की शाखा और एक कपड़े की दुकान में कोई 50 लोग फंस गए। पूरे माहौल में दहशत तारी हो गई। इनमें से कई ने खिड़की से कूद कर अपनी जान बचाई जबकि एक महिला और किसान सहित तीन लोग अंदर फंसे रहे। दमकल का दस्ता जब तक उन तक पहुंच पाता उन तीनों की दम घुटने से मौत हो चुकी थी। इन तीनों को दमकल दस्ते ने खिड़की के रास्ते ही बाहर निकाला था। लगातार पांच घंटे की मश्क्कत के बाद उक्त भीषण आग पर काबू पाया जा सका।
शहर के मुख्य मार्ग से लगे इस कॉम्प्लेक्स में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के साथ –साथ बैंक, एटीएम, एलआईसी , शैक्षणिक संस्थान, सहित कई दुकानें संचालित हैं। देखने वालों ने बताया कि 19 जून सोमवार को दोपहर करीब सवा बजे के करीब कॉम्प्लेक्स के प्रथम तल स्थित सीढ़ियों के पास बिजली के तारों में शार्ट सर्किट से चिंगारी निकलने लगी। कुछ ही देर में चिंगारी से आग लग गई। आग सबसे पहले इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी जब तक आग पर काबू के प्रयास हो रहे थे ये आग साहेब कलेक्शन नामक कपड़े की दुकान तक पहुंच गई। गर्मी इतनी थी और देखते ही देखते आग ने पूरे परिसर को चपेट में ले लिया। भगदड़ की स्थिति बन गई थी।
जिलाधिकारी झा ने बताया कि परिसर में करीब 20 दुकानें और एक बैंक की शाखा भी है। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना के 15 मिनट के भीतर नेशनल थर्मल पावर कार्पोरेशन और सीएसईबी बाल्को की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। पुलिस, होमगार्ड औऱ औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के कर्मियों ने तत्काल ही बचाव कार्य शुरू कर दिया। आग लगने के दौरान मुख्य मार्ग में जाम लग गया था। पुलिस और प्रशासन की टीम आवागमन बहाल करने में जुटी रही।
इधर घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के फौरन बाद दमकल पहुंच जाती तो बहुत बचाव हो सकता था पर यहां दमकल की टीम सूचना मिलने के आधे घंटे से भी देर से वहां पहुंची थी जिससे आग परिसर में और भी जगहों पर फैल गया।
कपड़ा खरीदने पहुंची थी महिला, जान चली गई | 35 करोड़ से ज्यादा का नुकसान का अनुमान | तेजी से फैलती आग देख भगदड़ |
आग लगने से कॉम्प्लेक्स में जिन तीन लोगों की मौत हुई उनमें से एक करुमौहा निवासी शत्रुघ्न धीरहे था जो यहां स्थित बैंक से रकम निकलवाने पहुंचा था। दूसरा कमरीद जांजगीर-चांपा का रहने वाला देवेन्द्र कुम्हार था। देवेन्द्र कपड़े की दुकान में काम करने वाला एक कर्मी था। तीसरी महिला थी जिसकी पहचान चिरमिरी निवासी रश्मि सिंह के रूप में की गई है, कहते हैं जो चिरमिरी से कुछ ही घंटे पहले कोरबा पहुंची थी। इस बीच आग लग गई । घटना में दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। दहशत में कूदकर जान बचाने वालों में कुछ को चोटें आई हैं जिनको प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया। | शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में आग लगने की घटना से जहां जनहानि हुई है वहीं इस परिसर के व्यावसायियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। एक प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक करीब 35 करोड़ के नुकसान का आकलन किया गया है। विवेचना में और अधिक के नुकसान होने की आशंका जताई गई है। | जिस समय आग लगी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में बहुत से लोग मौजूद थे। बताया गया कि उस समय यहां स्थित कपड़ा दुकान, इंडियन बैंक सहित अन्य दुकानों- प्रतिष्ठानों में पचास से ज्यादा लोग मौजूद थे। इन लोगों में परिसर में धुएं और आग की लपट उठते देख दहशत हो गई और देखते ही देखते परिसर में भगदड़ छा गई। लोग अपने बचाव के लिए चीख पुकार करने लगे। इस कोलाहल में सड़क पर आ जा रहे लोगों की नजर कॉम्प्लेक्स पर पड़ी जहां से लपटे उठ रही थी, गहरा काला धुंआ निकलने लगा था। राहगीरों ने ही आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी। जब तक दमकल मौके पर पहुंचती आग ने तब तक भीषण रूप ले लिया था। फंसे लोगों में जान बचाने के लिए भगदड़ मच गई। कई लोगों ने खिड़कियों से कूद कर अपनी जान बचाई। |
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट - डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद खाली
■ चिंता का कारण - चार गुना ज्यादा हानिकारक हैं टायरों से निकलने वाले जहरीले उत्सर्जन
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359