अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
● कांग्रेसी मेरा सिर फोड़ने की धमकी देते हैं, मैं डरता नहीं सारे भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे, ये मेरी गारंटी- मोदी ● कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप , तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है कांग्रेस
जगदलपुर। आम चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल ग्यारह सीटों में आदिवासी बहुल इलाके बस्तर और सरगुजा में हमेशा से ही इस तबके को रिझाने का काम होता रहा है। चुनावी समर के शंखनाद के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी पिछले दिनों 8 अप्रैल को बस्तर में एक छोटे से गांव पहुंचे। बस्तर के भानपुरी क्षेत्र के एक गांव आमाबाल में सोमवार को भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद महारैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जम कर प्रहार किये।
एक घंटे दस मिनट की सभा में पीएम मोदी ने 31 मिनट का उद्बोधन दिया। इस दौरान पीएम ने चार बार अब की बार 400 पार का नारा वहां मौजूद लोगों से लगवाया। वहीं छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के विवादास्पद बयान का बिना उनका नाम लिये ही पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वे मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं साथ ही कहा मोदी गरीब का बेटा है जो अपना सिर ऊंचा करके चलता है। मोदी किसीकी धमकियों से नहीं डरता।कांग्रेस पर अपने हमले बरकरार रखते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचारियों को बचाने में लगी है लेकिन मोदी भ्रष्टाचार खत्म करने कमर कस चुका है।
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम नरेन्द्र मोदी ने रहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप साफ नजर आती है। कांग्रेस लगातार तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है और ये पार्टी तुष्टिकरण के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। उन्होंने तो कांग्रेस को अमीरों की पार्टी कहा । वहीं उन्होंने कहा कि देश में जितने भी भ्रष्टाचार हुए हैं उन सभी की जांच होगी। जांच के बाद दोषी मिले तो सारे भ्रष्टाचारी जेल जाएंगे, ये मोदी की गारंटी है। पीएम मोदी दिल्ली से विशेष विमान से 8 नवंबर को जगदलपुर पहुंचे जहां से वे हेलीकॉप्टर से छोटे आमाबाल पहुंचे । यहां उन्होंने भाजपा की विजय संकल्प शंखनाद महारैली को संबोधित किया और वहां से महाराष्ट्र के गढ़चिरौली के लिए रवाना हो गए।
दावा किया जा रहा है कि भाजपा की विजय संकल्प महारैली में करीब 60 हजार लोग उपस्थित थे। उन्होंने बस्तर से भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप और कांकेर से लोकसभा प्रत्याशी भोजराज नाग के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। मोदी ने कहा कांग्रेस के शासन काल में भारत देश की पहचान भ्रष्टाचार से थी, जिससे किसी का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है तो गरीब है। मोदी ने कहा कि कांग्रेस के एक प्रधानमंत्री ने कहा था कि केन्द्र से 1 रुपया निकलता है तो धरातल पर 15 पैसे ही पहुंचता है।
पीएम का यहां से गहरा लगाव है इसलिए यही से कई योजनाएं शुरू की- सीएम साय सीए विष्णुदेव साय ने कहा कि भाजपा ने आदिवासी महिला द्रोपदी मुर्मू तो राष्ट्रपति और आदिवासी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाया। छत्तीसगढ़ और बस्तर से प्रधानमंत्री मोदी का गहरा लगाव है। आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत बस्तर से ही हुई। 100 से ज्यादा वनोपज का संग्रहण किया जा रहा है। नगरनार इस्पात संयंत्र भी पीएम मोदी ने ही दिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने कहा कि जब बात मोदी की योजनाओ की गारंटी की हुई तो जनता के आशीर्वाद से भाजपा की सरकार बनी। | भाजपा के लोग आदिवासी पर पेशाब करते हैं ये उनकी विचारधारा है- राहुल गांधी कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा को आदिवासी , पिछड़ा, दलित और किसान विरोधी बताया उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग मप्र के सीघी में आदिवासी पर पेशाब करते हैं और फिर उसका वीडियो वायरल करते हैं। ये भाजपा की विचार धारा है। राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के शहडोल और मंडला लोकसभा क्षेत्र में सभाएं की । |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
हम एक धर्म निरपेक्ष देश हैं । हमारे निर्देश सभी के लिए होंगे। चाहे वे किसी धर्म या व्यवसाय के हों। अगर सड़क के बीच में कोई धार्मिक संरचना है फिर वह गुरूद्वारा हो, दरगाह या फिर मंदिर, तो उसे हटाना ही पड़ेगा। यह जनता के आवागमन में बाधा नहीं डाल सकती। साथ ही अवैध निर्माण तोड़ने से पहले पर्याप्त समय देना चाहिए। महिलाओं और बच्चों को सड़क पर देखना अच्छा नहीं । - जस्टिस बी.आर. गवई
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359