क्लाइमेट चेंज सबसे बड़ी चुनौती - सीएम साय
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
जमीन के ऊपर ऐसे आधा चांद जैसे आकार के गड्ढे क्यों बनाते हैं अफ्रीकी देशों में? जानकर ताज्जुब होगा कि इस तरह उन देशों में पर्यावरण को सहेजने कि सामुदायिक कोशिशें की जा रहीं हैं। आखिर इन गड्ढों का काम क्या होता है।
दरअसल ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पिछले कुछ सालों में हमारी धरती सू खा और गर्मी कुछ ज्यादा ही रही है, उस पर दरारें पड़ रहीं हैं। इस वज़ह से अफ्रीकी देशों के किसानों को खेती में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जब यहां के ढलवां जमीन पर बारिश होती है तो पानी इन ढलान वाली जमीन से होकर बह जाता है और किसानों या कि किसी के काम नहीं आता। इसी को इस्तमाल लायक बनाने के लिए 'जस्ट डिग इट' 'Just Dig it' नामक एक फाउंडेशन ने यह तरकीब निकाली। इसने ज़मीन पर आधे चांद के आकार के सैकड़ों गड्ढे बना दिए।
ज़मीन पर आधे चांद के आकार के सैकड़ों गड्ढे बना दिए जाते हैं जिन्हे ' बांड्स स्पिट' कहा जाता है। किसान इनमें घास के बीज़ डाल देते हैं और जब बारिश होती है तो इन गड्ढों में पानी भर जाता है। फिर थोड़े समय मे यहां घास उग आती हैं जिससे जमीन की नमी बनी रहती है। देखते ही देखते ज़मीन हरियाली से भर जाती है।
ये तरकीब मनुष्य को प्रकृति से जोड़े रखने में बड़ी मददगार साबित होगी। इसे पूरे विश्व में अपनाकर जमीन को हरियाली से समृद्ध किया जा सकता है।
■ छत्तीसगढ़ हरित शिखर सम्मेलन का किया उद्घाटन, ■ पर्यावरणीय संकट से निबटने में समान रूप से सहभागिता ■ छत्तीसगढ़ ने पूरा किया 4 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्य ■ जलवायु परिवर्तन से निबटने छग में हो रहा बेहतर काम
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359