• 28 Apr, 2025

बारिश का पानी रोक ज़मीन को हराभरा रखने की अफ्रीकी तरकीब

बारिश का पानी रोक ज़मीन  को हराभरा रखने की अफ्रीकी तरकीब

जमीन के ऊपर  ऐसे आधा  चांद जैसे आकार के गड्ढे  क्यों बनाते हैं  अफ्रीकी देशों में?  जानकर ताज्जुब होगा कि इस तरह उन देशों  में  पर्यावरण को सहेजने  कि सामुदायिक कोशिशें की जा रहीं हैं। आखिर इन गड्ढों  का काम क्या होता है।

दरअसल ग्लोबल वार्मिंग की वजह से पिछले कुछ सालों में  हमारी धरती  सू खा और गर्मी  कुछ ज्यादा ही रही है, उस पर दरारें पड़ रहीं हैं। इस वज़ह से अफ्रीकी देशों के किसानों को खेती में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है।  

जब यहां के ढलवां जमीन पर बारिश होती है तो पानी इन ढलान वाली जमीन से होकर बह जाता है और किसानों  या कि किसी के काम  नहीं आता।  इसी को इस्तमाल लायक बनाने के लिए 'जस्ट डिग इट' 'Just Dig it' नामक एक फाउंडेशन  ने यह तरकीब निकाली। इसने ज़मीन पर आधे चांद के आकार के  सैकड़ों गड्ढे बना दिए।

ज़मीन पर आधे चांद के आकार के  सैकड़ों गड्ढे बना दिए जाते हैं जिन्हे ' बांड्स स्पिट'  कहा  जाता  है।  किसान इनमें घास के बीज़ डाल देते हैं और जब बारिश होती है तो इन गड्ढों में पानी भर जाता है। फिर थोड़े समय मे यहां घास उग आती हैं जिससे जमीन की नमी बनी रहती है। देखते ही देखते ज़मीन हरियाली से भर जाती है।

ये तरकीब मनुष्य को प्रकृति से जोड़े रखने में बड़ी मददगार साबित होगी। इसे पूरे  विश्व में अपनाकर जमीन को हरियाली से समृद्ध किया जा सकता है।