आतंकी मुठभेड़ में पैर गंवाने के 22 साल बाद पैरालिंपिक में देश को दिलाया मेडल
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
• 228 रन से हराया • पहली बार एक मैच में भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों में -2 ने शतक और 2 ने अर्धशतक लगाया • कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए, पाक 128 पर ढेर • विराट कोहली 122 (95) • के एल राहुल 111 (106)
कोलंबो (श्रीलंका)। एशिया कप क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी। यह रनों के लिहाज से भारत की पाकिस्तान पर इतिहास की सबसे बड़ी जीत है। बताते चलें कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 2008 में 140 रनों से हराया था।
दस सितंबर को भारी बारिश के कारण रोक दिया गया मैच 11 सितंबर को दोबारा शुरू किया गया। भारत ने कुल 356 रन बनाये थे। वहीं इसके मुकाबले पाकिस्तान कुल 128 रन ही बना सका था।
विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 233 रनों की नाबाद साझेदारी की। इससे पहले 1996 में नवजोत सिध्दू और सचिन तेंदुलकर ने इसी तरह 231 रन जोड़े थे। गिल ने 58 और कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन बनाये।
पाकिस्तान के खिलाफ किसी भारतीय का सर्वाधिक नाबाद स्कोर 122 रन कोहली का रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी (113) के नाम रहा।
| बड़ी जीत ने बढ़ाए हमारे हौसले • 228 रनों से जीती टीम इंडिया, 8 वीं बार 200 से ज्यादा के अंतर से जीत मिली |
---------------------- -----------------------------------------------
■ मैन्स जैवलिन में नवदीप ने गोल्ड जीता
■ हरविंदर ने इतिहास रचा, भारत को पैरालिंपिक में चार गोल्ड
■ रजत पदक विजेताओं को 2 करोड़ और कांस्य विजेता को मिलेगा 1 करोड़ रुपये.. ■ राज्य खेल अलंकरण समारोह में 506 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया ■ वर्ष 2021-22 और 23 के पदक विजेताओं कोे ईनाम ■ खेल प्रशिक्षकों की नियुक्ति और विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती होगी
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359