• 28 Apr, 2025

विराट इंडिया : भारत की पाक पर वन-डे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

विराट इंडिया : भारत की पाक पर वन-डे इतिहास की सबसे बड़ी जीत

• 228 रन से हराया • पहली बार एक मैच में भारत के टॉप-4 बल्लेबाजों में -2 ने शतक और 2 ने अर्धशतक लगाया • कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए, पाक 128 पर ढेर • विराट कोहली 122 (95) • के एल राहुल 111 (106)

कोलंबो (श्रीलंका)।  एशिया कप क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी। यह रनों के लिहाज से भारत की पाकिस्तान पर इतिहास की सबसे बड़ी जीत है।  बताते चलें कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 2008 में 140 रनों से हराया था। 

   दस सितंबर को भारी बारिश के कारण रोक दिया गया मैच 11 सितंबर को दोबारा शुरू किया गया। भारत ने कुल 356 रन बनाये थे। वहीं इसके मुकाबले पाकिस्तान कुल 128 रन ही बना सका था। 

  विराट कोहली और केएल राहुल ने तीसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 233 रनों की नाबाद साझेदारी की। इससे पहले 1996 में नवजोत सिध्दू और सचिन तेंदुलकर ने इसी तरह 231 रन जोड़े थे। गिल ने 58 और कप्तान रोहित शर्मा ने 56  रन बनाये।

 पाकिस्तान के खिलाफ किसी भारतीय का सर्वाधिक नाबाद स्कोर 122 रन कोहली का रहा। इससे पहले यह रिकॉर्ड एमएस धोनी (113) के नाम रहा।

  • वर्ल्ड कप से पहले टॉप ऑ्डर फॉर्म में – सचिन 
  • सचिन तेंदुलकर ने कहा कि टीम इंडिया के टॉप 6 बल्लेबाज रोहित, शुभमन, कोहली, राहुल, पंड्या और ईशान पूरी तरह फॉर्म में आ चुके हैं और यह क्रिकेट के वर्ल्ड कप से पहले सुखद संकेत है। 
  • कोहली ने कुल 267 पारी में 13 हजार रन पूरे कर लिए जो दुनिया में अब तक का सबसे तेज रन रेट है। इससे तीनों फॉर्मेट में 77 शतक हो गए। 
  • कोहली ने सबसे तेज 47 वन डे शतक लगाए। सचिन ने 435 वीं पारी में 47 वां शतक जड़ा था। कोहली ने 266 वीं पारी में लगाया । 
  • बादलों के बीच हमारे सितारे आसमान पर चमके
  • कुलदीप यादव ने पांच विकेट झटके, यह एशिया वन-डे में दूसरा मौका है जब किसी भारतीय गेंदबाज ने 5 पांच विकेट लिए हैं। इससे पहले 1988 अरशद अयूब ने पाकिस्तान के खिलाफ ही पांच विकेट लिए थे। 
  • भारतीय ओपनर ने लगातार दूसरे मैच में शतकीय साझेदारी की। नेपाल के खिलाफ रोहित और शुभमन ने  147 रन जोड़े थे। अब पाकिस्तान के खिलाफ 121 रनों की साझेदारी की। 
  • कोहली ने 122 और राहुल ने 111 रन बनाए।  इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 194 गेंदों पर 233 रनों की साझेदारी की। यह पाकिस्तान के खिलाफ भारत की ओर से वन डे में सबसे बड़ी साझेदारी है। 

बड़ी जीत ने बढ़ाए हमारे हौसले

• 228 रनों से जीती टीम इंडिया, 8 वीं बार 200 से ज्यादा के अंतर से जीत मिली
कोलंबो। एशिया कप के सुपर चार मुकाबले में 11 सितंबर को टीम इंडिया ने जैसा शानदार प्रदर्शन किया इससे न सिर्फ खिलाड़ियों बल्कि उनके प्रसंशकों के भी हौसले विश्व कप क्रिकेट को लेकर बुलंद हो गए हैं। सभी खिलाड़ी अपने पूरे फॉर्म में दीख रहे हैं। 
   भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर बनाया सबसे बड़ी जीत दर्ज की। दस सितंबर रविवार को भारतीय और ओपनर ने शतकीय साझेदारी कर टीम को मजबूत शुरूआत दिलाई।इसके बाद 11 सितंबर को कोहली-राहुल ने शतक जमाकर स्कोर को 350 के पार पहुंचा दिया। 
 इसके बाद बारी आई हमारे गेंदबाजों की जिन्होंने बड़े स्कोर का सामना कर रहे पाकिस्तान को पहली ही गेंद से दबाव में रखा। बुमराह ने आशा के अनुरूप ही वापसी दर्ज की और पांचवे ही ओवर में ओपनर इमाम (17) को चलता कर दिया। इसके बाद कुलदीप ने विकेट लेने का जो सिलसिला शुरू किया वह फहीम अशरफ के आंठवें विकेट के रूप में आउट होने के बाद ही खत्म हुआ। नसीम शाह और हैरिस रऊफ एबसेंट हर्ट रहे। पाकिस्तान की टीम 128 रनों पर ढेर हो गई। इसी के साथ भारत ने 288 रन से मुकाबला जीता। टीम इंडिया को आठवीं बार 200 से ज्यादा रनों से जीत मिली। 


---------------------- -----------------------------------------------
