सुप्रीम कोर्टने कहा- बिना सहमति संबंधों को माना दुष्कर्म तो नष्ट होगी विवाह संस्था
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
इस साल न्यूनतम 10 फीसदी अंक की बाध्यता खत्म, व्यापम ने पीपीएचटी, प्रीएमसीए और बीएड, डीएलएड के नतीजे भी जारी किए..
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्री इंजीनियरिंग टेस्ट के परिणाम 4 अगस्त शुक्रवार को जारी किए गए। राज्य के इंजीनियरिंग कॉलेज में इस बार वे छात्र भी एडमिशन लेने के पात्र होंगे जिन्हें पीईटी में दस प्रतिशत से कम अंक मिले हैं। दरअसल इस बार न्यूनतम अंक की अनिवार्यता को शिथिल करते हुए खत्म कर दिया गया है। यहां तक कि अब पीईटी में जीरो अंक पाने वाले छात्र भी इंजीनियरिंग में प्रवेश ले सकेंगे।
पीईटी के अलावा व्यापंम की ओर से प्री फार्मेसी टेस्ट, (पीपीएचटी) प्री पॉलीटेक्निक टेस्ट (पीपीटी), प्री-एमसीए, बीएड, डीएलएड समेत 8 प्रवेश परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए गए हैं। ये सारी परिक्षाएं जुलाई में आयोजित की गई थीं। इन कोर्स में प्रवेश के लिए जल्द ही काउंसिलिंग की जाएगी।
राज्य के इंजीनियरिंग और अन्य तकनीकी कोर्स के लिए लया प्रवेश नियम बनाया गया है। कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 20223-24 से ही इसे लागू किया जा रहा है। जानकारों का कहना है कि इस बार प्रवेश के नये नियम के अनुसार छात्र सिर्फ परीक्षा में शामिल होने भर से एडमिशन के लिए पात्र हो जाएंगे। हालांकि ओवर आल रैंक के अनुसार काउंसिलिंग होगी। इस लिहाज से जिन छात्रों के पीईटी में ज्यादा अंक आए हैं उन्हें अच्छे कॉलेज के साथ मनचाही ब्रांच मिल सकती है। वहीं दूसरी ओर जिन्हें पीईटी में कम अंक मिले हैं वे भले ही प्रवेश के पात्र होंगे लेकिन काउंसिलिंग के समय सीटें खाली रहने पर ही प्रवेश के लिए पात्र होंगे और सीटें खाली हुईं तो ही उन्हें प्रवेश दिया जा सकेगा।
नए नियम से छात्रों के साथ कॉलेजों को भी लाभ स बार इंजीनियरिंग, पॉलीटेक्निक व अन्य तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। इससे छात्रों को लाभ होगा ही साथ ही इसे कॉलेजों के लिहाज से भी अच्छा माना जा रहा है। इस विषय के जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से इंजीनियरिंग के लिए छात्रों में रुझान कम हो रहा है। एक जानकारी के मुताबिक आज से सात या आठ साल पहले राज्य में इंजीनियरिंग की 20 हजार सीटें थीं। अब घटते –घटते केवल 11 हजार रह गई हैं। नये नियम के अनुसार राज्य के अलावा बाहर के छात्र भी रिक्त सीटों पर एडमिशन ले सकेंगे। इससे पहले दूसरे राज्यों के छात्रों के लिए केवल प्राइवेट कॉलेजों में 10 फीसदी सीटों का कोटा तय था। अब अन्य राज्यों का कोटा खत्म कर दिया गया है। नए नियम के मुताबिक तकनीकी कोर्स की सीटें पहले छत्तीसगढ़ के छात्रों से भरी जाएंगी। इसके बाद बची हुई सीटों पर दूसरे राज्यों के छात्र प्रवेश ले सकेंगे। |
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
● एक राष्ट्र एक छात्र- अपार आई डी योजना का जल्द क्रियान्वयन होगा ● आई डी आजीवन रहेगी और डीजी लॉकर के जरिए आसानी से उपलब्ध होगी ● कक्षा पहली से 12 वीं तक हर विद्यार्थी की बनेगी अपार आई डी ● सबसे पहले 9 वीं से 12 वीं के विद्यार्थियों का बनेगा ● बच्चों की शारीरिक प्रगति और उपलब्धियों की जानकारी रहेगी इसमेंं ● स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किए दिशा निर्देश
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359