• 28 Apr, 2025

गिरफ्तार परीक्षार्थी ने माना, एक दिन पहले मिल गया था नीट का पेपर, जवाब रटाए गए

गिरफ्तार परीक्षार्थी ने माना, एक दिन पहले मिल गया था नीट का पेपर, जवाब रटाए गए

● बिहार में रिश्तेदार ने प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका दिलवाई

पटना। देशभर में नीट जैसे महत्वपूर्ण परीक्षा में घपले को लेकर तकरीबन रोज ही नए खुलासे हो रह हैं। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट)  पेपर लीक मामले में एक विद्यार्थी जो गिरफ्तार किया गया है उसने कहा है कि उसे परीक्षा से एक दिन पहले ही प्रश्नपत्र मिल गया था। पुलिस के सामने अनुराग ने बताया कि उसने रातभर प्रश्नों के जवाब रटे और अगले दिन सेंटर में मिला पेपर हूबहू वैसा ही था जो बीती रात उसके रिश्तेदार ने उसे दिया था। बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई(ईओयू) ने पिछले महीने नीट -यूजी 2024 के कथित पेपर लीक के जांच के सिलसिले में 13 लोगों को गिरफ्तार किया था। 

    गिरफ्तार आरोपियों में परीक्षार्थी, उनके माता-पिता और गिरोह का मास्टर माइंड सिकंदर प्रसाद यादवेंदु शामिल थे। जो जानकारियां सामने आ रहीं हैं उससे साफ जाहिर  है कि मेडिकल प्रेवश परीक्षा नीट का पर्चा बिहार में लीक हो गया था। 30-30 लाख रुपये देने वाले 37 विद्यार्थियों को उसे उपलब्ध कराया गया था। सूत्रों ने बताया कि ईओयू ने सात और उम्मीदवारो को जांच में शामिल होने के लिए कहा है।    

   बिहार के समस्तीपुर में रहने वाले 22 वर्षीय अनुराग ने बताया कि उसके रिश्तेदार सिकंदर प्रसाद यादुवेंदु उसे कोटा से यह कहकर समस्तीपुर वापस बुला लिया था कि परीक्षा में सभी इंतजाम हो गए हैं। सिकंदर बिहार के दानापुर नगर परिषद में बतौर  अभियंता तैनात हैं।

  • सुप्रीम कोर्ट का नीट काउंसिलिंग रोकने से फिर इंकार

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी  2024 परीक्षा रद्द करने और उसकी निगरानी में कथित तौर पर हुई अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिकाओं पर केन्द्र राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी( एनटीए) व अन्य को नोटिस जारी किया है । शीर्ष कोर्ट ने साथ ही दोहराया है कि 6 जुलाई को होने वाली काउंसिलिंग पर अभी कोई रोक नहीं लगाई जाएगी। सुप्रीम कोर्ट ने देशभर के विभिन्न हाईकोर्ट्स में  नीट मामले से जुड़ी चल रही कार्रवाहियों पर भी रोक लगा दी।

  • कोचिंग सेंटरों को याचिता देने का अधिकार -

केन्द्र के वकील ने कहा कि कई कोचिंग संस्थान भी याचिका दाखिल कर रहे हैं । इस पर पीठ ने कहा कि उन्हें ऐसा करने का अधिकार है क्योंकि यह उनके काम से जुड़ा हुआ है। पीठ ने मेघालय के 20 परीक्षार्थियों की याचिका पर भी केन्द्र व एनटीए को नोटिस जारी किया है। कहा गया कि सभी याचिकाओं पर 8 जुलाई को एक साथ सुनवाई होगी।

  • उम्मीदवारों से 30-30 लाख रुपये लिए गए थे-

पटना। यहां ईओयू ने दो और संदिग्धों से पूछताछ की है। ईओयू के उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बताया कि ईओयू ने पर्चे उपलब्ध कराने वाले माफिया और गिरोह के पक्ष में जारी किये गए 6 पोस्ट डेटेड चेक भी बरामद कर लिये हैं जिसमें नीट के प्रत्येक उम्मीदवार से 30-30 लाख रुपये से अधिक की मांग की गई थी।

  • 35 उम्मीदवारों को नीट यूजी के पर्चे मिले थे-

बिहार पुलिस की जांच में पता चला कि नीट यूजी प्रश्नपत्र और उसकी उत्तर  परीक्षा से पहले ही बिहार में लगभग 35 उम्मीदवारों को प्रदान किये गए थे। 35 उम्मीदवारो को पटना के रामकृष्ण नगर में एक किराये के मकान में लाया गया था जहां उन्हें प्रश्नपत्र और उत्तर प्रदान किये गए। उक्त परिसर में पुलिस ने मोबाइल फोन, प्रश्नपत्र और अन्य आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किये थे। 
 

यूक्रेन -रूस जंग रोक सकती है मोदी सरकार पर पेपर लीक नही- राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीट परीक्षा मामले में केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यूक्रेन रूस की जंग रुकवाने वाले पीएम मोदी देश में नीट के पेपर लीक नहीं रोक पा रहे है। चुनावों के बाद पीएम मोदी मनोवैज्ञानिक रूप से ध्वस्त हो गए  हैं। उन्होंने कहा कि पेपर लीक का मुख्य कारण यह है कि शिक्षा के प्रमुख संस्थानों पर भाजपा और आरएसएस ने कब्जा कर लिया है। 

तेजस्वी के पीए परिचित है सिकंदर से - डिप्टी सीएम

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने दावा किया है कि मुख्य आरोपी सिकंदर यादुयेन्दु के तार राजद नेता तेजस्वी यादव के पीए से  जुड़े हैं और यह पीए लगातार सिकंदर से संपर्क में था। वह सिकंदर के लिए पटना और अन्य गेस्टहाउस में ठहरने का इंतजाम करवाता था। इसका प्रमाण भी उनके पास मौजूद है। सभी संदेश वह एक खास मोबाइल नंबर से भेजता था। मामले की गहन जांच होनी  चाहिए। 

  • छिटपुट गड़बड़ियों का असर लाखों छात्रों पर नहीं पड़ना चाहिए- प्रधान

मेडिकल प्रवेश परीक्षा को फिर से आयोजित करने की विपक्ष की मांग के बीच शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि गड़बड़ी की छिटपुट घटनाओं से उन लाखों छात्रों पर असर नहीं पड़ना चाहिए जिन्होंने सही तरीके से परीक्षा पास की है। उन्होंने परीक्षा लेने वाली एजेंसी एनटीए के कामकाज की जांच की और उसमें सुधार के लिए  उच्च स्तरीय समिति बनाने की घोषणा की।प्रधान ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेंस में विपक्ष से इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

  • प्रधान ने माना यूजीसी -नेट का पेपर हुआ लीक

प्रधान ने माना कि जूनियर रिसर्च फेलो , सहायक प्राध्यापक , पीएचडी दाखिला के लिए यूजीसी नेट का पेपर टेलीग्राम पर लीक हो गया। कहा कि इसी वजह से परीक्षा को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा।