अब महाराष्ट्र-झारखंड में चुनावी सरगर्मियां तेज..
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
■ अजमेर का ब्लैकमेल कांड ■ दुष्कर्म के घिनौने चेहरे पूरी उम्र गुज़रने के बाद अब उम्रकैद
अजमेर। अजमेर के 32 साल पुराने और देश के सबसे बड़े अश्लील फोटो ब्लैकमेल कांड में विशेष न्यायालय ने 6 और दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई है। इस कांड के 18 आरोपी थे। 4 आरोपियों को निचली अदालत ने उम्रकैद की सज़ा दी थी लेकिन हाइकोर्ट ने तब उन्हें बरी कर दिया था। इसी तरह 4 अन्य की सजा सुप्रीम कोर्ट ने उम्रकैद से घटा कर 10 साल कर दी थी। ये सभी रिहा हो चुके यह बहुत चूके हैं । एक आरोपी ने आत्महत्या कर ली है । दो आरोपियों पर कुकर्म का केस चला स्टॉप एक फरार है । इस केस में 30 पीड़िताएं रिकॉर्ड में दर्ज हुई थी लेकिन अभी सिर्फ दो पीड़िताएं कोर्ट में डटी हैं । 20 अगस्त मंगलवार को फैसले के बाद और 60 वर्षीय पीड़िता ने कहा आरोपियों ने कई लड़कियों का जीवन खराब किया ऐसे दरिंदों को फांसी से कम सजा नहीं दी जानी चाहिए थी लंबे समय तक दो ही लोग बचे हैं जो समाज की जिल्लत झेल लड़ाई में डटी हैं
कॉलेज की लड़कियों से सामूहिक दुष्कर्म के बाद तस्वीरें वायरल हुई तो ... साल 1992 में अजमेर की 100 से ज्यादा कॉलेज गर्ल के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद फोटो सार्वजनिक होने पर तहलका मचा था मास्टरमाइंड में अजमेर यूथ कांग्रेस का तत्कालीन उपाध्यक्ष नफीस चिश्ती और संयुक्त सचिव सलीम चिश्ती भी थे गुणीराम उन्होंने बिजनेसमैन के बेटे से दोस्ती की उसके साथ दुष्कर्म किया तस्वीरें खींची हुई विराम फिर उसे ब्लैकमेल कर उसकी गर्लफ्रेंड को घर ट्री फॉर्म ले गए और दुष्कर्म किया उसकी भी तस्वीरें खींची। लड़की को ब्लैकमेल कर तमाम लड़कियों को बुलाया। आरोपियों ने ये रील प्रिंट के लिए कलर लैब को दी थी वहाँ कर्मचारियों की नीयत बिगड़ी और फोटो सार्वजनिक कर दी गई । | 32 साल मे दस चार्ज शीट, हर चार्जशीट के बाद नया ट्रायल 30 नवंबर 1992 को पहली चार्जशीट पेश हुई थी इसमें 12 आरोपी थे स्टॉप इसके बाद चारों आरोपियों के खिलाफ़ चार अलग अलग चार्जशीट पेश हुई कौन विराम यार उसके खिलाफ़ चारों ओर चार्जशीट पेश की गई । यही वजह रही कि 32 साल तक तारीख पर तारीख खेलती रही । इस खामी का नतीजा है ये भी है कि फरार और अलमास महाराज को पुलिस जब भी गिरफ्तार करेगी सभी गवाहों को बयानों के लिए नए सिरे से बुलाया जाएगा यही कारण है कि आरोपियों के शिकार 100 से ज्यादा पीड़िताओं में सिर्फ दो पीड़िता ही डटी हुई है. |
■ भाजपा ने दोनों राज्यों में लगाई सौगातों -वादों की झड़ी ■ विपक्षी खेमा भी सक्रिय हुआ ■ इन दोनों राज्यों में चुनाव नवंबर में होने की चर्चा
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट - डॉक्टरों के 20 प्रतिशत पद खाली
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359