• 28 Apr, 2025

रायपुर एयरपोर्ट पर ‘ डिजी यात्रा’ की सुविधा शुरू

रायपुर एयरपोर्ट पर ‘ डिजी यात्रा’  की सुविधा शुरू

रायपुर।  राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उपलब्ध कराई गई ‘डिजी यात्रा’ सेवा का विधिवत उद्घाटन आभासी माध्यम से किया गया । केन्द्रीय उड्डयन मंत्री किंकरापुर राममोहन नायडु ने विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर 9 एयर पोर्ट्स के लिए डिजी यात्रा सेवा का 6 अगस्त को शुभारंभ किया। ये एयरपोर्ट रायपुर, कोयंबटूर, डाबोलिम, इंदौर, बागडोगरा, रांची, पटना और भुनेश्वर के एयरपोर्ट्स हैं।

    स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग के सामने वर्चुअल शुभारंभ के लिए बड़ा स्क्रीन लगाकर समारोह का सीधा प्रसारण किया गया। 9 एयरपोर्ट्स में इसकी शुरुआत के साथ अब यह सुविधा देशभर के 24 एयरपोर्ट्स में उपलब्ध होगी।

  • सुदृढ़ डेटा सुरक्षा

मंत्री श्री नायडु ने डेटा सुरक्षा के मामले में सरकार की प्रतिबध्दता दोहराते हुए कहा कि- लोकसभा में भी मैने इस बात पर जोर दिया है  कि ‘डिजी यात्रा’ एक सुदृढ़ डेटा सुरक्षा की नींव पर ही निर्मित है। उन्होंने कहा कि यात्रियों की व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) का कोई केन्द्रीय भंडारण नहीं  है। सभी यात्रियों का डेटा एन्क्रिप्ट करके उनके स्मार्ट फोन में सुरक्षित रूप से संगृहीत कर दिया जाता है व मूल हवाई अड्डे के साथ केवल अस्थायी रूप से  साझा किया जाता है और प्रस्थान के 24 घंटे के भीतर ही इसे नष्ट कर दिया जाता है। हर एक यात्री की गोपनीयता हमारे लिए सबसे ऊपर है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय इससे कोई समझौता नहीं करेगा।

  • तीन करोड़ से अधिक यात्रियों ने किया उपयोग-

मंत्री श्री नायडु ने बताया  कि 55 लाख से अधिक उपयोगकर्ता पहले ही ‘ डिजी यात्रा’  एप डाउनलोड कर चुके हैं तथा तीन  करोड़ से ऊपर यात्रियों ने यात्रा के लिए इसका उपयोग किया है। उन्होंने कहा डिजी यात्रा एयर पोर्ट पर भीड़ भाड़ के दौरान दस्तावेजोंं, बोर्डिंग पास, पहचान पत्र और लगेज टैग इत्यादि के मुश्किल काम को सरक कर देती है। एक यात्री के लिए हवाई अड्डे में प्रवेश के समय मैनुवल प्रक्रिया में लगने वाला समय औसत 15 सेंकड का समय घटकर इस सुविधा से 5 सेंकड रह गया है। इसकी शुरूआत 1 एक दिसंबर 2022 में नई दिल्ली वाराणसी और बेंगलुरू एयरपोर्ट्स से की गई थी। 

क्या है ‘ डिजी यात्रा’ ?

‘डिजी यात्रा’ सरकार की एक परिवर्तनकारी डिजीटल पहल है जिसका उद्देश्य चेहरे की पहचान पर आधारित प्रौद्योगिकी या फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी ( एफआरटी ) पर आधारित हवाई अड्डों पर सुगम संपर्क रहित और कागज रहित बोर्डिंग के साथ यात्रा अनुभव को समृध्द करना है। यह यात्रियों को उनकी पहचान और यात्रा विवरण को सत्यापित करने के लिए चेहरे की पहचान का उपयोग कर कागज और संपर्क रहित प्रक्रिया के माध्यम से हवाई अड्डों पर विभिन्न जांच से गुजरने में सहायता करता है।

रायपुर में 25 जून से चल रहा इसका ट्रायल-

रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर ‘डिजी यात्रा’ सुविधा का ट्रायल 25 जून 24 से प्रारंभ हुआ था। वर्तमान में रायपुर से जाने वाले 10 से 13 प्रतिशत यात्री इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के डायरेक्टर डॉ. एस.डी. शर्मा ने प्रवेश द्वार पर बनाए गए कांउटर पर फीता काटकर यात्रियों से इस सुविधा का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया।