एसआई और एएसआई के 600 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना की किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है।
रायपुर, 07 मार्च (निरंतर पहल ) Mahtari Vandan Yojana : छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सबसे महत्वाकांक्षी योजना की किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है। महतारी वंदन योजना की पहली किश्त जिसे लेकर यह कहा जा रहा था कि 7 मार्च को इसकी पहली किश्त प्रदेश की महिलाओं को मिल जाएगी, अब उसकी तारीख आगे बढ़ गई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसको लेकर संकेत दिए और कहा है कि पहली किश्त मिलने की तारीख आगे बढ़ गई है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नारी शक्ति वंदन अभियान के कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ माताओ को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने का महतारी वंदन योजना शुरू की है। हम महिलाओं को सशक्त करने का काम कर रहे हैं। इसी के साथ महतारी वंदन योजना राशि ट्रांसफर करने की तिथि आगे बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि कार्यक्रम थोड़ा सा आगे बढ़ गया है।
लोकसभा चुनाव घोषणा होने से पहले हमारी जो 70 लाख माताएं हैं, उनको खाते में एक महीने का महतारी वंदन (Mahtari Vandan Yojana) की राशि चली जाएगी। पीएम मोदी के शामिल होने को लेकर सीएम ने बताया है कि फिजिकल तो नहीं आएंगे लेकिन वर्चुअल दिल्ली से या जहां रहेंगे, वहां से उन्हें आशीर्वाद देंगे। अब संभावना जताई जा रही है कि महतारी वंदन योजना की पहली किस्त 10 या 11 मार्च को जमा हो सकती है।
● पुलिस भर्ती के लिए वैकेंसी इसी महीने ● इस बार व्यापमं से मंगाए जाएंगे आवेदन
■ हरून इंडिया रिच लिस्ट – 1539 अमीरों में 205 की संपत्ति घटी, 45 सूची से बाहर हुए
■ असंतुलन- नीति आयोग के वर्किंग पेपर से चौकाने वाला खुलासा ■ वेतनभोगी कर्मियों की मांग घट गई, औपचारिक रोजगार दोगुना
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359