कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
● निवेशकों की चौतरफा मुनाफा वसूली से घरेलू बाजार में आई बड़ी गिरावट ● 63000 के पार पहुंचा सोना, 300 रुपये महंगा, चांदी 800 रुपये चमकी
नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार 20 दिसंबर का दिन बेहद उथल-पुथल वाला रहा। शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स व निफ्टी चौतरफा मुनाफा वसूली के कारण 1.30 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए। सेंसेक्स 71000 के नीचे पहुंच गया था।
बाजारों में कारोबार की शुरुआत तेजी में हुई थी।सेंसेक्स जल्दी ही 475.88 अंक तक उछलकर 71913.07 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। बाद में चौतरफा बिकवाली से एक समय यह 1610.47 अंक पर टूटकर 70,302.60 के निचले स्तर तक गिर गया। अंत में 930.88 अंक या 1.30 फीसदी लुढककर 70,506. 31 पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 302.95 अंक या 1.41 फीसदी गिर कर 21,150.15 पर बंद हुआ। दिन में यह 139.9 अंक चढ़कर 21593 के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। बाजार में गिरावट से बीएसई में कंपनियों की सूचीबध्द कंपनियों की पूंजी 8.91 लाख करोड़ रुपये घटकर 350.19 लाख करोड़ रुपये रह गई।
|
|
|
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359