• 28 Apr, 2025

सेंसेक्स 71000 से नीचे, रिकार्ड ऊंचाई बनाने के बाद 931 अंक गिरा, 8.91 लाख करोड़ डूबे...

सेंसेक्स 71000 से नीचे, रिकार्ड ऊंचाई बनाने के बाद 931 अंक गिरा, 8.91 लाख करोड़ डूबे...

● निवेशकों की चौतरफा मुनाफा वसूली से घरेलू बाजार में आई बड़ी गिरावट ● 63000 के पार पहुंचा सोना, 300 रुपये महंगा, चांदी 800 रुपये चमकी

नई दिल्ली। घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार 20 दिसंबर का दिन बेहद उथल-पुथल वाला रहा। शुरुआती कारोबार में अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद सेंसेक्स व निफ्टी चौतरफा मुनाफा वसूली के कारण 1.30 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए। सेंसेक्स 71000 के नीचे पहुंच गया था। 
      
बाजारों में कारोबार की शुरुआत तेजी में हुई थी।सेंसेक्स जल्दी ही 475.88 अंक तक उछलकर 71913.07 के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया। बाद में चौतरफा बिकवाली से एक समय यह 1610.47 अंक पर टूटकर 70,302.60 के निचले स्तर तक गिर गया। अंत में 930.88 अंक या 1.30 फीसदी लुढककर 70,506. 31 पर बंद हुआ।

निफ्टी भी 302.95 अंक या 1.41 फीसदी गिर कर 21,150.15 पर बंद हुआ। दिन में यह 139.9 अंक चढ़कर 21593 के रिकार्ड उच्च स्तर पर पहुंच गया था। बाजार में गिरावट से बीएसई में कंपनियों की सूचीबध्द कंपनियों की पूंजी 8.91 लाख करोड़ रुपये घटकर 350.19 लाख करोड़ रुपये रह गई। 

  • 29 कंपनियों के शेयर नुकसान में हुए बंद -बाजारों में चौतरफा गिरावट का आलम यह रहा कि सेंसेक्स की 30 कंपनियों में 29 कंपनियों के शेयर गिरावट में बंद हुए। टाटा स्टील सबसे अधिक 4.21 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ। सिर्फ एचडीएफसी बैंक का शेयर ही 0.91 बढ़त पर बंद हुआ।
  • बीएसई स्मॉल कैप में 3.42 फीसदी और मिडकैप में 3.12 फीसदी गिरावट रही। 
  • निफ्टी में 9 महीने की बड़ी गिरावट-निफ्टी में फीसदी के लिहाज से पिछले 9 महीने की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली और यह 1. 41 फीसदी टूटकर बंद हो गया। पिछले एक महीने में इसमें सात फीसदी या 1400  अंकों से अधिक की तेजी दर्ज की गई थी।
  • निफ्टी के 50 में 46 शेयर गिरकर और चार बढत में बंद  हुए।
  • एनएच बाजार से पैसे निकाल आईपीओ में लगा रहे हैं। कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से बाजार की धारणा भी प्रभावित हुई है। ऐसे में निवेशकों को सावधानी से मौके का इंतजार करना चाहिए- पार्थ न्याति, संस्थापक ट्रेडिंगो। 
  • 63 000 के पार पहुंचा सोना- वैश्विक बाज़ारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमत में तेजी से दिल्ली सराफा बाज़ार में सोना 63000 के पार पहुंच गया। बुधवार 20 दिसंबर को यह 300 सौ रुपये महंगा होकर 63100 रुपये प्रति दस ग्राम के रेट पर पहुंच कर बंद हुआ। चांदी 
    भी 800 रुपये महंगी होकर 78000 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।