कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
34 हजार करोड़ का मामला सीबीआई ने की मुंबई में 12 ठिकानों पर छापेमारी
नई दिल्ली
सी बीआई ने अब तक के सबसे बड़े बैंकिंग फ्रॉड के मामले में डी एच एफ एल के प्रमोटरों कपिल वधावन और धीरज वधावन के खिलाफ केस दर्ज किया है। इन पर यूबीआई के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के समूह से 34615 करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है। यह सीबीआई के पास दर्ज हुआ अब तक का सबसे बड़ा बैंकिंग फ्रॉड है।
पहले एबीजी शिपयार्ड पर एसबीआई के नेतृत्व वाले 28 बैंकों के खिलाफ 22846 करोड़ों रुपए की बैंक धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया था। पीएनबी घोटाला 13578 हजार करोड़ रुपए का है जिसमें नीरव मोदी और मेहुल चौकसी आरोपी है। अधिकारियों ने बताया जांच एजेंसी ने यूबीआई की सिफारिश पर डी एच एफ एल के तत्कालीन सीएमडी कपिल वधावन डायरेक्टर धीरज वधावन और छह रियल्टी कंपनियों के खिलाफ आपराधिक साजिश रचने का केस 20 जून को दर्ज किया था।
इन पर यूबीआई समेत 17 बैंकों के साथ धोखाधड़ी की साजिश रचने का आरोप है। सीबीआई के 50 अफसरों की टीम ने 22 जून को आरोपियों के मुंबई स्थित 12 ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें अमरेलीज रियल्टीज के सुधाकर शेट्टी और 8 अन्य बिल्डर्स शामिल हैं। वधावन बंधु यस बैंक के फाउंडर राणा कपूर से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले में पहले से ही सीबीआई जांच के दायरे में है। दोनों भाई पहले से जेल में है।
यूबीआई की शिकायत पर लिया एक्शन मिली फर्जी कंपनियां
यूबीआई के नेतृत्व वाले 17 बैंकों के समूह ने डीएचएफएल को 2010 से 2018 के बीच 42871 करोड़ रुपए का कर्ज दिया था। बैंकों का आरोप है कि (डीएचएफएलए) के अकाउंट्स ऑफीसर से पता चला कि कंपनी ने वित्तीय अनियमितताएं की है। आरोपियों ने कई फर्जी कंपनियां कागजों में खड़ी की इन कंपनियों के फर्जी खाते और अकाउंट की ऑडिट रिपोर्ट बनवाई।
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ एनसीआर की तर्ज पर एससीआर बनाने में लग सकता है समय ■ एससीआर में रायपुर, नवा रायपुर, दुर्ग- भिलाई, कुम्हारी, चरौदा, आरंग, पाटन, खरोरा, तिल्दा अभनपुर होंगे शामिल
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359