• 28 Apr, 2025

सट्टे का बालीवुड कनेक्शन ..

सट्टे का बालीवुड कनेक्शन ..

• रणबीर कपूर, दीपिका और कपिल शर्मा सहित 12 को ईडी ने मुंबई ऑफिस में पूछताछ के लिए बुलाया • सरगना के दुबई में शादी समारोह में परफार्म कर फंसे कलाकार, हवाला से पेमेंट की चर्चा से आए घेरे में

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सट्टेबाजी में मनीलांड्रिंग और हवाला केस में केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट ने बड़े बालीवुड कलाकारों से पूछताछ की तैयारी शुरू कर दी है। ईडी ने अभिनेता रणवीर कपूर को समंस भी भेज दिया है। कहा गया है कि एक्टर ने इस पर दो सप्ताह का समय मांगा है। 
 इसी तरह दीपिका पादुकोण, कपिल शर्मा, नेहा कक्कड़, हुमा कुरैशी समेत 12 बालीवुड कलाकारों को इसी मामले में पूछताछ के लिए समन्स भेजने की चर्चा है। बताते चलें की रायपुर ईडी के समंस पर सभी को मुंबई के ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर दफ्तर बुलाया गया है। 
छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी की जांच कर रहे अधिकारी वहीं पूछताछ करेंगे।  कुछ और सितारों को भी ईडी के समक्ष पेश होने के लिए समय मांगने की बात भी सामने आई है। उनकी ओर से ईडी के वरिष्ठ अफसरों को मेल भेजा गया  है। 
   सट्टेबाजी के सरगना की शादी का वीडियो एक माह पहले सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था । इसमें करीब एक दर्जन फिल्मी सितारों के अलावा कई बड़े अफसरों के शामिल होने की चर्चा थी। उक्त वीडियो में बड़े स्टार और हस्तियों समेत छत्तीसगढ़ के अनेक बड़े लोग नजर आए थे। ईडी के वकील सौरभ पांडे ने बताया कि मनीलांड्रिंग और हवाला मामले में मुंबई की कई मशहूर हस्तियों को  समंस जारी हुआ है। 

  • शादी में खर्च हुए 200 करोड़ रुपये
    कुछ दिन पहले छापे के ब्योरे के साथ ईडी ने एक प्रेस नोट जारी किया था जिसमें कहा गया था कि दुर्ग भिलाई के दो युवक छत्तीसगढ़ में सट्टेबाजी के सिंडिकेट के प्रमोटर हैं और अभी इनका मुख्यालय दुबई मे है। कहा जाता है कि वहीं से पूरे देशभर में सट्टेबाजी का नेटवर्क चल रहा है।  ईडी के अनुसार उक्त नेटवर्क में कई बड़ी और मशहूर हस्तियां भी शामिल है। बड़े सरकारी पदाधिकारियों का सरंक्षण है और इसके लिए उन्हें प्रोटेक्शन मनी के रूप में मोटी रकम दी जा रही है। नेटवर्क से जो पैसे सट्टेबाजों को मिल रहे हैं उन्हें हवाला के जरिये विदेश पहुंचाया जा रहा है। 
      यहां तक कि इसके प्रमोटर ने अपनी शादी में दो सौ करोड़ रुपये खर्च किया।  इसमें बॉलीवुड के अनेक सितारे शामिल हुए हैं। ईडी ने शादी का इवेंट करने वाली मुंबई की कंपनी से वीडियो , फोटो भी जब्त किये हैं। टिकिट कराने वाली एजेंसी से लिस्ट भी बरामद किया है। इसी के आधार पर अब पूछताछ के लिए समंस जारी किया जा रहा है। 
     
  • हवाला में 112 करोड़ का पेमेंट
    पिछले महीने ईडी मुंबई में इवेंट कंपनी समेत आधा दर्जन ठिकानों में छापे मार कर तलाशी ली थी। वेडिंग और इवेंट के लिए मुंबई की कंपनी को आरोपियों ने हवाला के माध्यम से करीब 112 करोड़ रुपये का भुगतान किया था। साथ ही होटल बुकिंग के लिए 42 करोड़ रुपये दिये गए थे। शादी में जाने के लिए नागपुर से जेट बुक किया गया था। बालीवुड के कई कलाकार इसी से दुबई पहुंचे थे। इसमें अभिनेता, अभिनेत्री, सिंगर, कॉमेडियन समेत कई बड़ी और मशहूर हस्तियां शामिल हैं।
     
  • वीडियो में 17 बालीवुड स्टार दिख रहे
    बता दें कि सट्टेबाजी के प्रमोटर की फरवरी में दुबई में शादी हुई है। ईडी के छापे के बाद वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बालीवुड के 17 कलाकार साफ पहचाने जा रहे हैं। इनमें विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, सनी लियोनी, सिगर नेहा कक्कड़ समेत कई लोग ठुमके लगाते हुए दिखे। इन्हें एक इवेंट कंपनी के माध्यम से मोटी रकम देकर बुलाया गया था। इनकी टिकिट भोपाल की एक एजेंसी ने किया था और ईडी वहां भी पहुंच चुकी है।