कार जो सड़क पर फर्राट भरती और नदी में तैरती है..
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ रूमी रॉकेट का दोबारा इस्तेमाल होगा, रॉकेट से 53 सैटेलाइट लॉन्च
चेन्नई । देश में पहली बार दोबारा इस्तेमाल हो सकने वाला (रीयूजेबल) हाइब्रिड रॉकेट रूमी -1 की शनिवार 24 अगस्त को सफल लॉन्चिंग हुई। चेन्नई तट से सुबह 7.25 बजे लॉन्च हुई रॉकेट रूमी -1 अंतरिक्ष में 35 किमी की ऊंचाई तक उड़ान भरी। रॉकेट में तीन क्यूब सैटेलाइट और 50 पीको सैटेलाइट्स को लॉन्च किया।
ये सभी गैर पारंपरिक सैटेलाइट्स ग्लोबल वार्मिंंग,ओजोन परत और जलवायु परिवर्तन से संबंधित अन्य पहलुओं का अध्ययन कर जानकारियां भेजेंगे। रॉकेट में जैनेरिक फ्यूल आधारित हाइब्रिड मोटर और बिजली से चलने वाले पैराशूट्स डेप्लायर लगे हुए हैं। इस तकनीक की विशेषता यह है कि इसे एक बार उड़ान के बाद फिर से जमीन पर सफलता पूर्वक लैंड कराया जा सकेगा। रॉकेट में जैनेरिक फ्यूल में लिक्विड और सालिड दोनो का इस्तेमाल किया गया था।
लगभग 80 किलोग्राम वजन वाले रूमी-1 रॉकेट के 70 फीसदी से ज्यादा हिस्से का दोबारा इस्तेमाल किया जा सकेगा। इससे पहले इसरो रीयूजेबल लॉन्च व्हीकल आरएलवी और एलईएक्स का सफल परीक्षण कर चुका है। इस रीयूजेबल लांच व्हीकल के सहारे रॉकेट की दोबारा लॉन्चिंग हो सकती है। रूमी रॉकेट का निर्माण तमिलनाडु के स्टार्टअप स्पेस जोन इंडिया और मार्टिन ग्रुप ने मिल कर किया है।
■ चीन 2046 में जी रहा है, इसकी तरक्की की रफ्तार देखते ही बनती हैं…..
■ केन्द्र मैरिटल रेप को अपराध बनाने के खिलाफ
■ तमिलनाडु के पूर्व मंत्री सेंथिल बालाजी को जमानत, शीर्ष कोर्ट ने कहा केस पूरा होने में अत्यधिक देरी और जमानत देने की उच्च सीमा एक साथ नहीं चल सकती
■ हमारे साझा सरोकार "निरंतर पहल" एक गम्भीर विमर्श की राष्ट्रीय मासिक पत्रिका है जो युवा चेतना और लोकजागरण के लिए प्रतिबद्ध है। शिक्षा, स्वास्थ्य, खेती और रोजगार इसके चार प्रमुख विषय हैं। इसके अलावा राजनीति, आर्थिकी, कला साहित्य और खेल - मनोरंजन इस पत्रिका अतिरिक्त आकर्षण हैं। पर्यावरण जैसा नाजुक और वैश्विक सरोकार इसकी प्रमुख प्रथमिकताओं में शामिल है। सुदीर्ध अनुभव वाले संपादकीय सहयोगियों के संपादन में पत्रिका बेहतर प्रतिसाद के साथ उत्तरोत्तर प्रगति के सोपान तय कर रही है। छह महीने की इस शिशु पत्रिका का अत्यंत सुरुचिपूर्ण वेब पोर्टल: "निरंतर पहल डॉट इन "सुधी पाठको को सौपते हुए अत्यंत खुशी हो रही है। संपादक समीर दीवान
Address
Raipur
Phone
+(91) 9893260359